Ad

Tag: Satluj Yamuna Link (SYL)

उपमुख्यमंत्री बादल ने सीएम केजरीवाल को पंजाब का सबसे बढ़ा शत्रु बताया

[जालंधर,पंजाब]उपमुख्यमंत्री बादल ने सीएम केजरीवाल को पंजाब का सबसे बढ़ा शत्रु बताया
सुखबीर सिंह बादल ने कहा के अरविन्द केजरीवाल पंजाब के सबसे बड़े शत्रु हैं
आम आदमी पार्टी[आप] के संयोजक + दिल्ली के मुख्यमंत्री को पंजाब का सबसे बडा दुश्मन करार देते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि प्रदेश की नदियों के पानी पर दिल्ली और अन्य राज्यों का हक बताकर उन्होंने दूसरी बार यह साबित कर दिया है।
पंजाब के उपमुख्यमंत्री तथा राज्य में सत्तारूढ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘केजरीवाल ने अपने पिछले बयान से मुकरते हुए फिर से कहा है कि पंजाब के पानी पर सबका हक है।’’
सुखबीर ने कहा, ‘‘वह दरअसल पंजाब के सबसे दुश्मन हैं और यही कारण है कि सतलुज यमुना लिंक नहर के माध्यम से पंजाब के पानी बंटवारे पर अपने बयान से पलट रहे हैं और राज्य के पानी पर दिल्ली तथा अन्य प्रदेशों का अधिकार होने का दावा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप के पंजाब विरोधी नीतियों के कारण पार्टी का राजनीतिक ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है।
प्रदेश में आप आसन्न विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में भी सफल नहीं हो सकेगी।’’
केजरीवाल और दिल्ली से यहां आये उनकी टीम को ‘लूटेरा’ बताते हुए सुखबीर ने कहा, ‘‘पैसे लेकर पंजाब में टिकट बेचने के आप नेताओं के आरोप ने इसे अक्षरश: साबित कर दिया है। इसके अलावा लुटेरों ने प्रदेश में 40 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो गंभीर मामलों में शामिल हैं।’’

Punjab Dispatched Rs191.75Cr Of SYL Funds to Haryana:Legal Battle Returns

[Chandigarh,Punjab] SAD+BJP Led Punjab Govt Returns all SYL Funds to Haryana
Punjab Cabinet has taken a decision to return all funds received by the state from Haryana for the Satluj Yamuna Link (SYL) Canal,
The Punjab government today despatched a cheque of Rs 191.75 crore to Haryana government.
Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal in a DO letter to his Haryana counterpart Manohar Lal Khattar this evening apprised him about the Council of Minister s decision to return the entire fund received by Punjab from Haryana for the SYL Canal,
“I am, therefore enclosing herewith a cheque bearing No’ 997640 for an amount of Rs 191.75 crore”, said the letter written by Badal to Haryana Chief Minister.
The decades-long legal dispute between Punjab and Haryana on the sharing of river waters is back in the spotlight.
This week, the Supreme Court resumed hearings on the validity of the Punjab Termination of Agreements Act of 2004.
The Punjab Cabinet had yesterday approved to return the entire money which it had received from Haryana in respect of SYL.
The Cabinet had also reiterated the SAD-BJP alliance government s firm commitment not to allow even a single drop of its rightful river waters to Haryana.
The Punjab government on Monday had passed a bill in the State Assembly seeking to re-vest property rights to the owners of nearly 4000 acres of land from whom it was acquired to construct the main Satluj Yamuna Link canal, with generous provisions for returning the compensation.
Haryana had paid compensation to the owners of the land at the time of acquisition of the land in Punjab.