Ad

Tag: SaveWater

जलसरंक्षण के लिए खुदाई के नाम पर “मनरेगा” गेम शुरू

[मेरठ,यूपी] मेरठ के रछौटी और राली []आंबेडकर] चौहान में भी २८ मई को तालाब खुदवाया गया है
यहाँ स्वयं डीएम पंकज यादव और सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फावड़ा चला कर फोटो खिंचवाई |
मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण छेत्रों में खुदाई का काम शुरू कराया गया है|
सूखे से निबटने और पानी के संरक्षण के लिए गावों में खुदाई करवाई जा रही है|
जल बचाओं अभियान के तहत मनरेगा योजना का उपयोग करते हुए माछरा +ग्राम राली चौहान रजपुरा ब्लाॅक में तालाब खुदाई करवाई गई |माछरा के रछौटीमें स्वयं डी एम ने फावड़ा चलाया जबकि राली चौहान में सांसद+सी डी ओ उपस्थित थे|
यहाँ स्वयं सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+सीडीओ नवनीत सिंह चहल आदि ने भी फावड़े चलाये
इस दौरान इस बात को कहा गया कि यदि जल संरक्षण करना है तो तालाबों को बचाना जरूरी है लेकिन वास्तव में स्थानीय लोगों का कहना कुछ और ही है |गावं में पहले से दो तालाब है जिन पर अतिक्रमण का ग्रहण लगा हुआ है| दुर्भाग्यवश यहाँ के अतिक्रमण को हटवाने के बजाये मुख्य आबादी से दूर फावड़े चलवाए गए |
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा के तहत रु १७५ प्रतिदिन की ध्याड़ी दी जाती है जितने में मजदूर मिलने मुश्किल होते हैं ऐसे में ५० हजार रु के खर्चे की बुकिंग के लिए जो मजदूरों के नाम दर्ज कराये जाते हैं उनकी सत्यता की समय रहते जांच भी आवष्यक है