Ad

Tag: ScrapExplodes

कांवड़ मार्ग हुए विस्फोट की जांच एसटीएफ को सौंपी

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] कबाड़ी के यहां हुए विस्फोट की जांच एसटीएफ को सौंपी | यह विस्फोट उस मार्ग पर हुआ है जहां से वार्षिक कांवड़ यात्रा गुजारी जाएगी |यह यात्रा आज से शुरू होगी|
बीते दिन सरवत रोड एरिया के कबाड़ी “नवाजिश” की दुकान में फैले कबाड़ में हुए विस्फोट में चार लोगों की मृत्यु हो गई थी,जबकि तीन घायल हुए थे
इसकी जांच अब यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है| मृतक निसार और दुकान के मालिक नवाजिश के साथ ही कबाड़ के सप्लायर की भूमिका को भी जांच के दायरे में रखा जाएगा|कबाड़ में से मूलयवान हिस्सों को अलग करते समय हुए इस विस्फोट में निसार+नवाजिश+ताज़ीम+शज़द मारे गए थे |