[मेरठ]राज्यपाल रामनाईक ने एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल का उद्घाटन किया और विकास की वकालत की
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने प्रदेश में सत्तारूढ़ “सपा” पार्टी की सरकार के साथ किसी सियासी विरोध से इंकार करते हुए कहा
कि “मै मुलायम सिंह यादव या सरकार का विरोधी नही हूं+ मै विकास का पक्षधर हूं | राज्य को विकास की तरफ अग्रसर होते देखना चाहता हूँ ।आज कल राम नाइक सपा के नेताओं के निशाने पर हैं
पल्लवपुरम् में एसडीएस ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का उद्घाटन करने आये राज्यपाल ने कहा कि वह विकास के पक्षधर है तथा किसी की बुराई करना या द्वेष भावना से कार्य करना उनका मकसद नही है। गौरतलब है के पिछले दिनों लोकायुक्त की फ़ाइल लौटाने पर राम नाइक सपा नेताओं के निशाने पर हैं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान+मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल+बागपत सांसद सत्यपाल सिंह +हास्पिटल के निदेशक डा0 चिकारा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे
Recent Comments