Ad

Tag: sharad pawar

शरद पंवार भाऊ ने भी खिसियाणी हंसी में कह दिया,पतनाला तो यहीं गिरेगा

झल्लीगल्लां
भलामानुष
ओए झल्लेया! ए क्या हो रहा है?
Jhalla Cartoonओए मुम्बई और यूपी में राजनीतिज्ञों के पोलिस और अपराधियों से क्रिमिनल गठजोड़ तो हम जैसों के लिए नासूर बनते जा रहे है ।पहले पोलिसवाले उगाही करते दिख जाते थे लेकिन अब तो वसूली के लिए ये लोग ना केवल विस्फोटक रखवा रहे हैं वरण कत्ल तक करने से बाज नही आ रहे।सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार कमिश्नर पर आ रही है आंच और गृह मंत्री तक पहुंच रहे हैं इसके तार इस पर भी शरदपवार जैसे वरिष्ठ और सुलझे हुए नेता भी मुम्बई पुलिस कमिश्नर और गृहमंत्री के घृणित एपिसोड को गम्भीर तो मान रहे हैं लेकिन हंस कर टाल भी रहे हैं।कांग्रेस चुप्प है और शिवसेना दुम दबा कर दुबकी हुई है।
झल्ला
झल्लाभापा जी!ईईसबगोल ते कुछ ना फ्लोल
जब अपराध का घड़ा भरने लगता है और पानी सर् तक पहुंचने लगता है तब इन्हें पूर्वजों से प्राप्त पतनाला याद आने लगता है और खिसियाई हंसी में कहना पड़ता है कि सारी बातें सिर माथे लेकिन पतनाला तो यहीं गिरेगा

PM Modi Performing Rajdharm Greets NCP Supremo on His B’thDay

(New Delhi)PM Modi Performing Rajdharm Greets NCP Supremo on His B’thDay
Prime Minister of India Narendra Modi on Thursday greeted NCP leader Sharad Pawar on his 79th birthday and prayed for his long and healthy life.
Modi Tweeted “Greetings to Shri Sharad Pawar Ji on his birthday. Praying for his long and healthy life,” Pawar was born in 1940 in Baramati, Maharashtra.
In a series of fast paced events, the BJP had tried to form a government with Pawar’s nephew Ajit Pawar in Maharashtra.
The Shiv Sena formed the new government in the state in alliance with the NCP and the Congress, finally.

Pawar Dropped Plan to Visit #ED Office

(Mumbai)Pawar Dropped Plan to Visit #ED Office NCP Supremo #SharadPawar Have dropped for now plan to visit #ED office saying he does not want to cause inconvenience to the public
In front of his residence Pawar said ED action against me aimed at maligning image of opposition leaders:
NCP patriarch had two days ago announced he will visit the Enforcement Directorate’s (ED) office after a money laundering case filed against him and others in connection with the alleged #MaharashtraStateCooperative (MSC)#Bankscam.
Police have imposed prohibitory orders outside the agency’s office in South Mumbai in view of his visit later in the day.
File Photo

बीसीसीआई [ BCCI ] अध्यक्ष एन श्रीनिवासन[NShrinivasan] नाम का जहाज क्या डूबने वाला है?

लगता है कि बीसीसीआई [ BCCI ] अध्यक्ष एन श्रीनिवासन[NShrinivasan] नाम का जहाज डूबने वाला है तभी अब अपने अध्यक्ष से अलग दिखने की हौड मच लगने लगी है| बी सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष एन सी पी सुप्रीमो और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने विवादों से घिरे आईपीएल छह के सभी 75 मैचों की जांच केन्द्रीय गृह मंत्रालय से कराने की मांग उठा दी है|
लेकिन इसके साथ ही एक कंडीशन लगाते हुए कहा है कि यदि बीसीसीआई गृह मंत्रालय को लिखित में दें और सभी मैचों की जांच करने का आग्रह करे तो सरकार सभी मैचों की जांच कर सकती है। वह किसी से भी पूछताछ कर सकती है। उसे कानूनी स्वीकृति हासिल है। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड इसे स्वीकार नहीं करता है तो लगेगा कि इससे निबटने के प्रति बोर्ड गंभीर नहीं है।इसमें अपने कार्यकाल की विशेषताओं को बताना नही भूले उन्होंने कहा कि अगर मै[पवार] अध्यक्ष होते यह [फिक्सिंग]कभी नही होता |
गौरतलब है कि बीसीसीआई की तीन सदस्यीय समिति गुरुनाथ मयप्पन की जांच कर रही है और रिपोर्ट को बोर्ड की डिसिप्लिन कमिटी को सौंपा जाना है श्रीनिवासन इस सबके अध्यक्ष हैं| और अध्यक्ष ने स्वयम को जांच से अलग रहने की बात की है इसी आश्वासन को आगे बढ़ाते हुए दागी आई पी एल के कमिश्नर +केन्द्रीय संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि जांच चलने तक श्रीनिवासन को अलग रहना चाहिए|
बोर्ड की वित्त समिति के चेयरमैन युवा ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक दिन पहले ही अह्य्क्ष से इस्तीफे की मांग की जा चुकी है|खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह भी अब अलग सुर अलापने लगे हैं|
यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार १५ दिनों में यह जांच पूरी की जानी है इसीलिए संभवत आनन् फानन में जाँच टीम का गठन कर लिया गया है | आने वाले दिनों में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड में मिनी वर्ल्ड कप खेला जाने वाला हैउसमे भाग लेने से पहले यह विवाद पारदर्शिता के साथ हल किये जाने से खिलाड़ियों के आत्म विश्वास में बढोत्तरी होगी और टीम की प्रतिष्ठा भी बढेगी|

राहुल गाँधी ने सी आई आई में दिखा दिया है कि देसी समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम् इन वेटिंग राहुल गाँधी ने उद्योगपतिओ के संघ सी आई आई के सम्मलेन में कैसे भाजपाई बड बोले नरेन्द्र मोदी के विकास माडल को आईना दिखा दिया| राहुल जी ने जनता की सत्ता जनता के हाथ देने की पुरजोर वकालत शुरू कर दी है|इस मंच पर अपने सोणे मन मोहने पी एम् की बाद अब वुड बी पी एम् राहुल जी ने दिखा दिया है कि देश की समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है|

झल्ला

हां मेरे चतुर सुजाण जी वाकई आपके वर्तमान और वुड बी दोनों पी एम् ने बेहद सलीके से देश के सामने मुह बाय खडी समस्यायों को उजागर किया है|लेकिन समस्यायों का हल भी बता कर उस पर अमल शुरू करवा देते तो ज्यादा अच्छा होता|आअप जी के प्रधान मंत्रियों ने अंतिम नागरिक तक अपनी मदद का हाथ पहुंचाने की जरुरत पर जोर दिया है लेकिन इनकी ठीक नाक के नीचे [१] बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर १० लाख असहयोगी दिल्ली वासिओं की आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है |[२]इसके अलावा इस टाईमिंग में पेट्रोल के बाद अब चीनी के दामो को भी बाज़ार के हवाले कर दिया गया है |यानि १९६३ से कंट्रोल की जा रही चीनी को सरकार अब बाज़ार भाव से खरीद कर बांटेगी अर्थार्त [१] राहुल गांधी का रास्ता साफ़ करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की पकड़ से चीनी मिलें बाहर[२] चीनी मीलों को फायदा [३]एक और घोटाला के लिए जमीन तैयार ?