Ad

Tag: sheila dikshit

Sheila Dikshit Appointed Chief Of Cong To Recapture Her Delhi

[New Delhi] Sheila Dikshit Appointed Chief Of Cong To Recapture Her Delhi
Eighty-year-old Dikshit has been a three-time chief minister of Delhi.
Former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit has been appointed the Delhi Pradesh Congress Committee president
Ajay Maken has already resigned from the post citing ill-health
However, an official announcement of Dikshit’s appointment is yet to be made.
File Photo

Cong, Ending Speculation,Names Sheila Dikshit as CM Candidate for UP Polls

[New Delhi]Cong Ending Speculation Names Sheila Dikshit as CM Candidate for UP Polls
Smt Sheila Dikshit was today named by Congress as its chief ministerial candidate for next year’s Assembly polls in politically crucial Uttar Pradesh,
Congress leader Ghulam Nabi Azad, who is in charge of party affairs in Uttar Pradesh, said Dikshit was chosen as party’s face for the polls considering her strong credentials as Chief Minister of Delhi for three consecutive terms.
Election strategist Prashant Kishor had recommended that Dikshit should play a major role in the party’s poll campaign in the state projecting her as a prominent Brahmin face and could help Congress regain support of the electorally size able community.
Born in a Punjabi Khatri family, Dikshit, 78, is the daughter-in-law of late Congress veteran from UP Uma Shankar Dikshit, a tall Brahmin leader who had served as a Union minister and governor for a long time.
Her 15-year tenure in Delhi as CM ended with the emergence of AAP in 2013 polls in which Congress lost power.
Announcement of Dikshit’s name as CM nominee came days after the party appointed actor-turned-politician Raj Babbar the chief of the Congress in UP.
“Her experience and good work were considered as her big credentials by the party,” Azad told a joint media briefing with party leader Janardan Dwivedi.
The party also announced coordination and campaign committees for Uttar Pradesh which will be headed by Sanjay Singh and Pramod Tiwari respectively.
On her part, Dikshit thanked the party leadership for entrusting her with such a “big responsibility”, adding she would like to have Priyanka Gandhi campaign with her across the state.
.Acknowledging that it will be “major challenge” for her in UP, Dikshit said Congress will go to the polls with confidence and that the party will take on BJP, ruling Samajwadi Party and BSP equally.
Announcement of Dikshit’s nomination came on a day the Anti-Corruption Branch (ACB) of Delhi sent a notice to her asking her to join the investigation in connection with the alleged Rs 400-crore water tanker scam. Dikshit called the allegation “politically motivated”.

AKejriwal Not In Hurry To Cage Sheila Dikshit On,Once Raked ,Corruption Cases

[New Delhi] AAP’s Govt Not In Hurry To Cage Dikshit On Corruption
Arvind Kejriwal Not In Hurry To Cage Sheila Dikshit On[Once Raked]Corruption Cases
As per ACB No info on corruption cases against Dikshit .Delhi Law Minister Kapil Mishra has also been removed from the ministry for raising the issue.
Aam Aadmi Party[AAP] Government has not initiated any corruption case against former Chief Minister Sheila Dikshit, though the party had during the Assembly election campaign alleged irregularities during her tenure as CM.
Replying to an RTI query on the complaints received by it, the Delhi Government has stated that only one complaint was received from a Ludhiana-based resident against her.
The application from Lucknow-based RTI applicant Sanjay Sharma was forwarded by Chief Minister Arvind Kejriwal’s office to Directorate of Vigilance to provide information on cases registered by the present government.
The vigilance department forwarded it to Anti-Corruption Branch which said no such information is available in its record.
AAP had raked up the issue of alleged corruption during the tenure of Dikshit as Chief Minister in the election campaign and had swept the Assembly polls early this year.

दिल्ली में लवली[Lovely]अगली[Ugly]जंग में कांग्रेस की वापिसी का शीलाई दावा मात्र शेखी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे नेताओं ने भी अपनी रीड सीधी करनी शुरू कर दी है|ओये हसाड़ी श्रीमती शीला दीक्षित जी ने मेरठ में आयोजित १२५ वीं नेहरू जयंती में क्या जोरदार धुआंधार तरीके से भाजपा और”आप”पार्टी की ऐसी की तैसी करके रख दी ओये उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली को वापिस जीतने के लिए आपसी भेदभाव भुला कर एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगे ओये अब दिल्ली दूर नही

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण भूल गए अपने राष्ट्रीय नेता अजय माकन के आत्मघाती बाण | अभी भी वहां लवली[ Lovely] और अगली[Ugly]में जंग थमी नहीं है|बढ़ी मुश्किल से ८ विधायक बचे हुए हैं और तो और इसी समारोह में आपलोगों को मेरठ के छुटभैय्यों में फूंट नजर नहीं आई जिला और महानगर अध्यक्षों के माथों की शिकन कोई ढूंढ नहीं पाई|सीधी सीधे आपलोगों ने नेहरू जयंती को भुनाना था सो भुना लिया झल्लेविचारनुसार दिल्ली तो दिलवालों की ही रहेगी|

AAP Turns Steering Towards Sheila Dikshit And Demands Dismissal From Governorship

AAP Party,Today, Turned Its Steering Towards Mrs Sheila Dikshit And Demanded Sacking Of Her as Governor Of Kerala For Siphoning Rs 3,000 crores
The AAP Party ,today, demanded the sacking of Mrs Sheila Dikshit as the Kerala Governor in the wake of scathing remarks by the CAG over alleged irregularities in money spent by different departments during her tenure as Delhi Chief Minister.
AAAP Party also demanded registration of a criminal case against her and ministers of her cabinet for having looted the people of Delhi and having siphoned off around Rs 3,000 crore.
Referring To The Comptroller & Auditor General (CAG) reports Which is tabled in the Parliament on Friday AAP Party Says that It is confirmed that the Sheila Dikshit government wasted around Rs 3,000 crore in the name of providing basic services like sewer lines, water lines, roads and drainage to all the 895 unauthorised colonies – which in reality were not provided at all.
AAP Alleges That Shiela Dikshit government played with the lives of around 40 lakh people residing in such colonies, by cheating them before every assembly election by distributing regularisation certificates which had no legal sanctity.
According to the CAG, there are virtually no sewer lines in around 895 colonies and nearly half of these are without roads and drainage lines. Where has this money been spent ?
It is clear that she was appointed a governor to allow her to escape prosecution for her acts of omission and commission during her tenure as chief minister and the BJP’s central government must ensure that she is brought to book.

Arvind Kejriwal Supported The Demands Of Protesting Guest Teachers at Jantar Mantar

[New Delhi] Arvind Kejriwal Criticized Delhi Govt And Supported The Demands Of Protesting Teachers at Jantar Mantar
.The Aam Aadmi Party national convenor met the protesting guest teachers at Jantar Mantar and expressed solidarity with their demands. Kejriwal addressed the teachers present there and also answered their questions.
Making Clear AAP Party He said that the current administration should not have tampered with the February 6 order issued by the Aaam Aadmi Party (AAP) government, which clearly stated that services of those employed as guest teachers will not be disturbed till these posts will be filled up on a permanent basis.
Kejriwal reminded the protesting teachers about the AAP government’s decision to set-up a time bound committee to look into the issue of regularizing all those employed on a non-permanent basis by the Sheila Diskhit government over the years, which was the root cause of the problem.
He said the decision of the Delhi administration to discontinue the services of guest teachers working in government schools of the city was completely arbitrary and wrong
Kejriwal asked those sitting on an indefinite hunger strike to call it off, since their health was deteriorating in torrid heat and humidity.
The Delhi administration has discontinued the services of guest teachers since the month of May, without filling up these posts on a permanent basis, for which these teachers were to be considered and given weight age.
Targeting Delhi administration He said following the exit of the AAP government on February 14, the Delhi administration using the excuse of imposition of President’s rule, has been systematically overturning the pro-people decisions of his government to deliberately trouble the people.
Kejriwal Showed Solidarity and took two lady guest teachers sitting on an indefinite fast to the Ram Manohar Lohia Hospital for a check-up.
There are no consolidated figures to ascertain the exact number of guest teachers who were employed during the Sheila Dikshit regime, but it is estimated that the number is around 10,000.

आम आदमी पार्टी १९ मई को दिल्ली के सभी विधायकों का घेराव करेगी:विधायकों ने दी टाँगे तोड़ने की धमकी .

आम आदमी पार्टी [आप] ने लगता है कि दिल्ली कि राजनीति में अपना प्रभाव स्थापित कर लिया है तभी पार्टी के हर कदम पर सरकार के साथ अब सत्ता रुड दल के विधायकों की बौखलाहट सामने आने लगती है | दिल्ली पोलिस के बल पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की कोशिशें शुरू हो जाती हैं| अब तो विधायक गण अपनी कुंठा निकालने के लिए आम आदमी पार्टी को के कार्यकर्ताओं को धमकी भी देने लग गए हैं||यह आरोप आप पार्टी ने लगाते हुए १९ मई की सुबह विधायकों का घेराव करने का एलान किया है |
पार्टी की प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि जनता के सवालों पर दिल्ली के विधायक कितने बौखला जाते हैं इसकी बानगी आज दिल्ली में कई जगह देखने को मिली. जंगपुरा से कांग्रेस विधायक तर्जिंदर मारवाह ने तो आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी ही दे दी की अगर “कल जनता को लेकर आये तो टांगे तुड़वा दूंगा”. लक्ष्मी नगर से कांग्रेस विधायक और सरकार में वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर ए. के. वालिया के यहाँ कल के लिए मुलाकात का समय मांगने गए कार्यकर्ताओं को वालिया के स्टाफ ने पुलिस बुला कर थाने में बंद करवा दिया.
यह भ्रष्ट विधायकों की जनता के सवालों से बचने की ऐसी कोशिश है जिसमे वो कामयाब नहीं हो पायेगें. आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कल दिल्ली के सभी विधायकों का घेराव करेंगे और जनता के साथ मिलकर बिजली-पानी के बेहताशा बढ़ते दाम और महिलाओं की सुरक्षा से सम्बंधित सवालों पर जवाब मांगेंगे.
हर इलाके में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने क्षेत्र के विधायक के घर पहुचेंगे और उनसे निम्नलिखित तीन सवाल पूछेंगे-
[१]. बिजली-पानी के दम जब बेतहाशा बढ़ाये जा रहे थे तब अपने विधान सभा में कितनी बार आवाज़ उठाई?
[२]. DERC के चेयरमैन ब्रिजेंदर सिंह ने बिजली के दम आधे से भी कम करने का आदेश बनाया तो शीला दीक्षित ने उसे रुकवा दिया. तब अपने इसके खिलाफ क्या किया था?
[3.] हमारी बहु-बेटियों की सुरक्षा के लिए आपने क्या प्रयास किया? जब पूरी दिल्ली दामिनी और गुड़िया के साथ हुए अन्याय के खिलाफ सडकों पर पुलिस की लाठियां खा रही थी तब आप कहाँ थे?
यह जनता के सुलागते सवाल हैं और जनता जानना चाहती है कि उनके विधायक ने आख़िरकार पिछले 5 साल में विधानसभा में बैठकर क्या किया?
कल के लिए हर विधायक के यहाँ चिट्ठी देकर सूचना दी गई है कि कल सुबह 11 बजे जनता आपसे सवाल पूछने आएगी. दिल्ली के कई विधायकों ने ये चिट्ठी आसानी से स्वीकार कर ली लेकिन कई ने तो मिलने की चिट्ठी लेने तक को मना कर दिया.
कांग्रेस के ही एक और विधायक (मुस्तफाबाद से) हसन अहमद से जब कार्यकर्ताओं ने मिलने का समय माँगा तो थोड़ी देर बाद कार्यकर्ताओं के पास इलाके के SHO का धमकी भरा फ़ोन आ गया.
· उधर कोंडली में कांग्रेस विधायक अम्बरीश गौतम के बेटे ने मिलने की चिट्ठी तो ले ली लेकिन रिसीविंग मांगने पर कार्यकर्ताओं को धमकाने लग गये कि हिम्मत है तो आप लोग UP में काम करो.
· सबसे अधिक अहंकार की गंध राजौरी गार्डन के कांग्रेसी विधायक के बयान से आती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘हम लोग राज घराने से है और राज करना हमारा अधिकार है. उन्होंने कहा झुग्गी-झोपड़ी में कोई मेरे सामने मुहं खोलता है तो मैं एक चांटे में उसका मुहं बंद कर देता हूँ’. चंदेला ने राजौरी गार्डन विधानसभा के कई इलाकों के नाम लेते हुए, AAP कार्यकर्ताओं को वहां न जाने की चेतावनी भी दी.
· [ Exceptions] हालांकि सभी विधायक चिट्ठी लेने या मिलने से मना कर रहे हों ऐसा नहीं है. उत्तम नगर से कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने तो चुनौती दी है कि आप मुझसे सवाल पूछिए और मैं आपसे सवाल करूंगा. नजफगढ़ में INLD (इंडियन नेशनल लोक दल) विधायक भारत सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को घर पर आने को कहा है. ग्रेटर कैलाश से BJP विधायक वी. के. मल्होत्रा के स्टाफ ने भी आराम से चिट्ठी ले ली और कल 11 बजे मिलने का समय दिया है.
आम आदमी पार्टी राजनीति के इसी दोगलेपन का उजागर करेगी. कल 19 मई को सुबह 11 बजे सभी इलाकों में विधायकों का घेराव कर उनसे जनता के सवालों का जवाब माँगा जायेगा. पार्टी कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया कल पुलिस बुलाने वाले ए.के. वालिया के घर जाकर सवाल करेंगे. मनीष सिसोदिया का घर पांडव नगर इलाके में है जो ए. के. वालिया के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मी नगर में ही आता है. पार्टी के दूसरे सदस्य संजय सिंह, खुद को राजा कहने वाले राजौरी गार्डन के विधायक चंदेला के घर, जनता के सवाल लेकर जायेंगे. वहीँ गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा के विधायक नरेश गौड़ के घर का घेराव करेंगे.

७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वही बैठ जायेंगे:अरविन्द केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं को रोका गया तो जहाँ उन्हें रोक जाएगा सारे वहीं बैठ जायेंगे |:अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी [आप]द्वारा चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा आन्दोलन [असहयोग ] के समर्थन में आये असहयोगियों से प्राप्त प्रोटेस्ट पत्रों को सोमवार को दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निवास पर डिलीवर किया जाएगा| इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है के ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर डिलीवर करने जाने वाले आप के कार्यकर्ताओं के ग्रुप को रोका नहीं जाना चाहिए |
पार्टी प्रवक्ता अस्वती मुरलीधरन के अनुसार एक अप्रैल को २७२ के ग्रुप में कार्यकर्ता शीला दीक्षित के निवास पर जायेंगे और ७ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स डिलीवर किये जायेंगे| दिल्ली पोलिस को पार्टी द्वारा इन्फॉर्म किया गया है के सोमवार को सुबह साड़े दस बजेसुन्दर नगरी से कार्यकर्ताओं का जत्था शांति पूर्वक रिक्शा +ऑटो में मार्च करेगा|पोलिस द्वारा इसमें एतराज किया जा रहा है| इस पर अरविन्द केजरीवाल ने व्यंग करते हुए कहा है के अगर दिल्ली पोलिस को हमारे शान्ति पूर्वक मार्च पर ऐतराज है तो कहीं न कहीं शीला दीक्षित को परेशानी जरुर हो रही है| उन्होंने शीला दीक्षित को चेतावनी देते हुए कहा है के अगर उनके जत्थे को बल पूर्वक रोक गया तो जहां रोक जाएगा वहीं बैठ जायेंगे|
उपवास के ९वे दिन अरविन्द केजरीवाल की हेल्थ स्थिर बताई जा रही है[१]|ब्लड प्रेशर =१०९/७२[२]पल्स= ७२[३] शुगर =११२[४]केटोने=३+है

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन "आप" ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

उपवास के ३ सरे दिन “आप” ने बिजली उपभोक्ताओं की व्यथा को उजागर करने के लिए एक विडियो जारी किया

आम आदमी पार्टी ने आज उपवास स्थल से एक विडियो जारी की है इसमें दो बुजुर्ग महिलाओं ने बिजली के बिलों को लेकर मुख्य मंत्री शीला दीक्षित के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया है|इस विडियो में आप के नेता मनीष शिशोदिया ने दो महिलाओं की व्यथा को कवर किया है |इन महिलाओं के अनुसार निर्धन परिवार में लगे बिजली के मीटर के लिए बेहिसाब बिल वसूले जा रहे हैं एक महिला के अनुसार ३१००० देने के बाद भी पुनः १३००० का बिल भरने के विवश किया गया |एक महिला ने बताया कि आचार के साथ रोटी खाकर बिल के लिए पैसे जुटाए तो दूसरी उपभोक्ता के अनुसार उन्होंने ब्याज पर पैसा लेकर बिल का भुगतान किया है|इन्होने मुख्य मंत्री पर गरीबों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाते हुए सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने की घोषणा की|एक उपभोक्ता ने तो रोते रोते यहाँ तक कहा कि जब सरकार से कुछ नहीं हो रहा तो शीला दीक्षित क्यूं १५ साल से मुख्य मंत्री बनी हुई है|इनकी व्यथा सुन कर द्रवित हुए आप के नेता ने आम आदमी के हित में व्यवस्था परिवर्तन के लिए रिवोल्ट को जरुरी बताया |
उपवास के तीसरे दिन आज अरविन्द केजरीवाल की स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी की गई|इसके अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है|इसकी जानकारी स्वयम केजरीवाल ने देते हुए लम्बी लड़ाई लड़ने का एलान किया |
पत्रकारों द्वारा इस अनिश्चितकालीन उपवास स्थल पर लोगों की कमी पर प्रश्न किया गया तो उपवास पर बैठे नेताओं ने कहा कि यहाँ भीड़ कि जरुरत नहीं है कार्यकर्ता घरों में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल और मनीष शिशोदिया ने प्रदेश सरकार की खामियों पर जम कर प्रहार किये|उन्होंने शीला दीक्षित को एक बार फिर बिजली कंपनियों का दलाल बताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में उनके पास पर्याप्त सबूत हैं और कोई भी मान हानि के मुकद्दमे का सामना करने को तैयार हैं |उन्होंने कहा कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर तेजिंदर खन्ना के अनुसार बिजली कंपनियों को ३०००० करोड़ रुपयों का प्रॉफिट हुआ जबकि मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के अनुसार कंपनियों को २०००० करोड़ का घाटा हुआ है|
अपने ऊपर अराजकता [एनार्की] फैलाने के आरोपों के जवाब में उपवास के प्रमुख ने कहा कि यह सच्चाई और झूट की लड़ाई है|सच्चाई की जीत के लिए अगर अराजकता होती है तो यही सही|काउंसिलर विनोद कुमार बिन्नी+एक्टिविस्ट किरण+संजय सिंह+ एडवोकेट प्रशांत भूषण +आदि के योगदान का भी उल्लेख किया गया कार्यक्रम में रोचकता बनाये रखने के लिए एक ग्रुप यह पैरोडी गीत गा रहा था

बिजली पानी के बिल बहुत दिए बधाई रे ,जनता की दुश्मन बन गई शीला ताई रे

अरविन्द केजरीवाल का असहयोग और उपवास २सरे दिन भी जारी:पहले दिन ३६७४३ समर्थक आये

अरविन्द केजरीवाल का असहयोग और उपवास २सरे दिन भी जारी:पहले दिन ३६७४३ समर्थक आये

अरविन्द केजरीवाल का असहयोग और उपवास २सरे दिन भी जारी:पहले दिन ३६७४३ समर्थक आये

आम आदमी पार्टी (आप) के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल आज रविवार को दूसरे दिन भी लगातार उपवास पर रहे|
रामलीला मैदान व जंतर-मंतर की खुली जगह के स्थान पर उन्होंने इस आंदोलन के लिए यमुनापार की सुंदर नगरी की तंग गली को चुना है| आप की वेबसाइट पर पहले दिन के समर्थकों का आंकडा ३६७४३ दिखाया गया है|अरविंदकेजरीवाल के अनुसार उपवास तभी टूटेगा, जब दिल्ली वासियों के मन में बैठा सत्ता का डर निकल जाएगा।दिल्ली वासी भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक जुट हो जायेंगे| उन्होंने दिल्‍लीवासियों से अपील की है कि वे बिजली-पानी का बिल न भरें। दिल्ली में बिजली-पानी के नाजायज़ रूप से बढ़े बिलों के खिलाफ, जनता को एकजुट करने के लिए यह असहयोग आन्दोलन और उपवास का कार्यक्रम चलाया गया है|
आप के नेताओं का कहना है कि बिजली और पानी के नाजायज़ बिलों से दिल्ली के आम आदमी की ज़िन्दगी हलकान है. यह बिल बढ़ने का एक ही कारण है – भ्रष्टाचार. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी बिजली-पानी कंपनियों से मिली हुई हैं. वे जनता के हितों को बेचकर, बार बार बिजली पानी के दाम बढ़ा रही हैं. दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा चुप है या फिर विरोध का नाटक करती है.
सर्व विदित है कि २०१० में डीईआरसी के तत्कालीन चेयरमैन बरजिंदर सिंह ने बिजली के दाम कम करने का आदेश तैयार किया था, लेकिन दिल्ली कि मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने इसे रुकवा दिया | उस आदेश की प्रति दो साल से दिल्ली के बीजेपी नेताओं के पास थी लेकिन उनके विधायकों ने दो साल में एक बार भी इसे विधानसभा में नहीं उठाया. आज वो चुनाव के पहले विरोध का नाटक कर रहे हैं
ये . दोनों बड़ी पार्टियां बिजली-पानी की बड़ी बड़ी कंपनियों से मिली हुई हैं.श्री मति शीला ने दिल्ली में बिजली के दाम और बढ़ाने का निर्णय कर लिया है. उनका कहना है कि बिजली कंपनियों को २० हज़ार करोड़ का घाटा हुआ है. दिल्ली में ३५ लाख बिजली कनेक्शन हैं, अगर यह २० हज़ार करोड़ रुपया लोगों से वसूला गया तो औसतन हर परिवार को ५०००/- रूपए महीना अतरिक्त देने पड़ेंगे| आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली में नाटक खेला जाएगा कि डीईआरसी बिजली के दाम बढ़ाएगा, शीला दीक्षित चुनाव के पहले सब्सिडी देकर बिल कम करने का नाटक करेंगी, और भाजपा विरोध का नाटक करेगी. जनता पिसती रहेगी.इस अन्याय से लड़ने के लिए हमें महात्मा गांधी का बताया रास्ता नज़र आता है. वे कहते थे कि – “जो अन्यायपूर्ण कानून हो, उसका पालन मत करो. उसके बदले में सरकार जो सज़ा दे तो वह भी भुगतने को तैयार रहो.”
इस आन्दोलन में कुछ नया पन भी दिख रहा है|जनता से सीधे जुड़े बिजली पानी के मुद्दे को लेकर अबकी बार जंतर मंतर या राम लीला मैदान जैसे खुले स्थान को नहीं चुना गया [१] वरन यमुनापार की सुंदर नगरी की तंग गली को चुना गया है|शायद अरविन्द को एहसास हो गया है कि दिल्ली के तख्त तक पहुंचाने के लिए वोटों की सीडियां इन्ही गली मोहल्लों से होकर निकलती हैं|[२] अरविन्द केजरीवाल ने उपवास पर बैठने से पहले माथे पर बहुत बड़ा लाल टीका लगाया हुआ है शायद यह भाजपा के वोट बैंक के लिए चुम्बक का काम कर सकेगा|[३]पहले दिन ३६७४३ समर्थकों के जुटाने का दावा अपने आप में “आप” के उत्साह को बढाने के लिए पर्याप्त है |