Ad

Tag: ShiromaniAkaliDal

पंजाब में अकालियों की सरकार गई तो अब इज्जत पर भी खतरा मंडराया

[चंडीगढ़,पंजाब] पंजाब में अकालियों की सरकार गई तो अब इज्जत भी खतरे में आई
खेमकरण से विधायक अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा के खिलाफ साढ़े तीन दशक पुराना कत्ल का केस खोले जाने की मांग उठने लगी है
१९८३ के सितम्बर की ३० तारीख को डॉ सुदर्शन कुमार त्रेहन का कत्ल हुआ था जिसमे हरदेव सिंह और बलदेव सिंह के साथ ही वल्टोहा का नाम भी लिया गया था|लेकिन विधायक वल्टोहा बचते आ रहे थे| आरोप है के उन्होंने इस अपराध में संलिप्तता को चुनाव आयोग से भी छुपाया था|कांग्रेसी नेत्री निमिषा मेहता की माने तो वल्टोहा ने स्वयं को आतंकवादी घोषित किया था |मेहता ने वल्टोहा के खिलाफ अदालत में जाने की बात भी कही है|

अकालियों के यूथ धड़े ने राजीवगाँधी की मूर्ति का अनादर किया:कैप्टेन ने की निंदा

[दिल्ली,लुधियाना] अकालियों के यूथ धड़े ने राजीव गाँधी की मूर्ति का अनादर किया |पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस घटना क्रम की निंदा की और कांग्रेसियों ने तत्काल किया मूर्ति का शुद्धिकरण|
गौरतलब हे के १९८४ में हुए घृणित सिखसंहार के लिए तत्कालीन पी एम राजीव गाँधी [अब स्वर्गीय] को दोषी माना जा रहा है|राजिव गाँधी की दिए गए भारत रत्न को वापिस लेने की मांग जोर पकड़ रही है|दिल्ली विधान सभा में संकल्प [विवादित]भी पास हो चूका है| शिरोमणि अकाली दल द्वारा भी भारत रत्न वापिस लेने की मांग करा रहा है| इसी कड़ी में आज अकाली यूथ के सदस्यों ने राजीव गाँधी स्टेचू के बस्ट पर काला रंग स्प्रे कर मूर्ति का अनादर किया |इस घटना से स्थानीय कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया |अनेकों कान्ग्रेसिओं ने वहां पहुँच कर बस्ट को दूध से नहला कर मूर्ति का शुद्धिकरण किया| पंजाब के सी एम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घटना को अप्रिय बताते हुए निंदा की और अकालियों से माफ़ी मांगने को कहा है

s

चुल्ला टैक्स के नाम पर सैंकड़ों नामांकन रद्द ,पीड़ित गए कोर्ट:पंजाब में पंचायत चुनाव

[चंडीगढ़,पंजाब]चुल्ला टैक्स के नाम पर सैंकड़ों नामांकन रद्द ,पीड़ित गए कोर्ट:पंजाब में पंचायत चुनाव
पंजाब में १३२७६ पंचायतों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं
१८६३ सरपंच और २२२०३ पंचों को निर्विरोद्ध विजेता घोषित किया जा चुका है|
इसके बावजूद 13276 ग्राम पंचायतों के लिए २८३७५ सरपंची के लिए उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे
सैंकड़ों उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किये जा चुके हैं जिससे रुष्ठ लगभग ३०० उम्मीदवार आज हाई कोर्ट में पहुँच चुके हैं
अकालियों का कहना है के कांग्रेस के उम्मीदवारों को जितवाने का लिए उनकी पार्टी के नेताओं के नामांकन निरस्त किये गए हैं

सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग

[लखनऊ,यूपी]सज्जन कुमार को उम्र कैद,१९८४ सिख संहार के दूसरे दोषी कमल नाथ पर भी कार्यवाही की मांग
भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने 1984 में हुए सिख संहार के मामले में सज्जन कुमार को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा है कि इस पार्टी को इसी नरसंहार के आरोपी कमलनाथ के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।गौरतलब हे के सज्जन कुमार +जगदीश टाईटलर कांग्रेस के सांसद रहे हैं और दूसरे आरोपी कमल नाथ को कांग्रेस द्वारा आज ही मध्यप्रदेश का मुख्य मंत्री बनाया गया है |दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के मंजीत सिंह जी के और विधायक सिरसा ने आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग की है | प्रेम सिंन्ह चंदूमाजरा ने १९८४ के दंगों को नरसंहार घोषित करने की मांग संसद में उठाई |
१९८४ के दंगों को वित्त मंत्री अरुण जैटली ने न्यायप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कमल नाथ को आज के दिन मुख्य मंत्री बनाये जाने की निंदा की है |
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया में कहा कि 1984 का सिख विरोधी दंगा कोई फसाद नहीं बल्कि एकतरफा नरसंहार था। इस मामले में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह को सोमवार को सुनाई गई उम्रकैद की सजा कांग्रेस के लिए झटका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर सफाई न दे बल्कि अपने एक और वरिष्ठ नेता कमलनाथ पर कार्रवाई भी करे, जिन पर इन दंगों में शामिल होने का आरोप है।

वयोवृद्ध बादल ने आज संगत से भी माफ़ी मांगी

[अमृतसर,पंजाब] बाबा प्रकाशसिंहबादल ने आज मीडिया के राजनीतिकव्यूह में प्रवेश करने के स्थान पर बाहर से ही माफीअस्त्र चलाया
बाबा बौर नाम से प्रसिद्द प्रकाश सिंह बादल एसऐडी के सरंक्षक हैं|तीन दिनों से चल रहे अखंड साहब के पाठ का आज भोग डाला गया |वयोवृद्ध बादल ने संगत से भी माफ़ी मांगी |
इनके सरंक्षण में शिरोमणिअकालीदल ने श्री अकालतख्त के समक्ष पिछले 10 वर्षों में जाने अनजाने की गई गलतियों के लिए माफी अरदास कराई
गुरुघर में जोड़ेसाफ किये और तीन दिन तक शब्द कीर्तन में भाग लेकरगुरु नाम का सिमरन किया |
बादलों के दांव में बौखलाई पंजाब कांग्रेस फंसती जा रही है
मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सुनीलझाखड़ सरीखे सीनियर कांग्रेसी भी अकालतख्त के समक्ष अदा की गई इस धार्मिक रस्म को ही चुनोती देते दिख रहे हैं |इस धार्मिक रस्म को पाखंड बताते हुए शायद वोह भूल गए के ऑपरेशन ब्लू स्टार के पश्चात श्रीमती इंदिरा गांधी से लेकर डॉक्टर मनमोहनसिंह भी स्वर्ण मंदिर में पेश हो चुके है आजकल राहुल गाँधी भी धार्मिक स्थलों में माथा टेक रहे हैं |

पंजाब में कांग्रेसी सरकार के खिलाफ एक नवंबर से अकालियों का धर्मयुद्ध

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब में कांग्रेसी सरकार के खिलाफ एक नवंबर से अकालियों का धर्मयुद्ध|पंजाब में एक बार फिर धर्म असंतोष उभरने लगा है|इस बार कक्षा १२ के पाठ्यक्रम में शामिल किताब में सिख धर्म गुरुओं के इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के आरोप लगाए गए हैं |
पंजाब में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ अकालियों ने एक नवम्बर से धर्म युद्ध छेड़ने का एलान किया है
सुखबीर सिंह बादल ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश में कांग्रेस के कैप्टेन अमरिंदर सिंह की सरकार पर सिख गुरुओं के इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के आरोप लगाए हैं |इस प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता वरिष्ठ अकाली डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कक्षा १२ में पढ़ाये जाने वाले सिख गुरुओं के इतिहास से की गई छेड़छाड़ का चैप्टर+पेज ब्योरा भी दिया |उन्होंने बताया के इस इतिहास में गुरु अर्जुन देव की शहादत को ही नकार दिया गया है ||अकाली न्रेतत्व ने मुख्य मंत्री को माफ़ी मांगने और दोषी इतिहास कारों को दंडित करने की मांग की है इसके लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया है|
पंजाब के पूर्व उप मुख्य मंत्री और एस ऐ डी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी अंग्रेजी में लिखा है
“Sikh qoum demands apology from CM @capt_amarinder & arrest of experts who wrote &govt officials who released class 12 history book with distorted references to Sikh Gurus & Granths.If this not done & book not withdrawn in 2 days qoum will start agitation against Cong sin on Nov1.”

सुखबीर बादल ने अजनाला के विरुद्ध नीवांसोगौरां”का प्रदर्शन किया

[चंडीगढ़,जालंधर, अमृतसर]अकाली दल के अध्यक्ष #सुखबीरसिंहबादल ने नए असन्तुष्ट टकसाली रत्न सिंह अजनाला की उग्रता के जवाब में जो “नीवांसोगौरां” के उपदेश का प्रदर्शन किया और वरिष्ठ नेता के विरुद्ध विनम्रता से यह कहते हुए इनकार कर दिया के अजनाला उनके बुजुर्ग हैं और वे[सुखबीर] खुद उनके पास जा सकते हैं|अजनाला सीनियर हैं यदि कहेंगे तो एसऐडी की अध्यक्षता छोड़ने को भी तैयार हैं |गौरतलब हे के कांग्रेसी केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शुरू से ही टकसाली नेताओं को बादलों के विरुद्ध उकसा रहे हैं
और चीफ मिनिस्टर कैप्टेन अमरिंदर सिंह एस जी पी सी से बादलों के वर्चस्व को खत्म करने की मुहीम छेड़े हुए हैं| सम्भवत इसीलिए
टकसाली अकाली रत्न सिंह अजनाला के भी बादल परिवार के खिलाफ सुर बुलंद होने लगे हैं
इसके एक दिन पश्चात् स्थिति को संभालने के प्रयास में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने धार्मिक स्थल से पत्रकारों के समक्ष कहा के अजनाला उन परिवार के बजुर्ग सदस्य हैं अगर कहेंगे तो वह अपनी प्रधानी छोड़ने को भी तैयार हैं |सुखदेव सिंह ढींडसा+रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा भी बादलों का साथ छोड़ चुके हैं बादल ने इस नाराजगी को दूर करने के लिए शीघ्र टकसाली नेताओं से बातचीत करने के भी संकेत दिए
बीते दिन टकसाली अजनाला ने बादल पर परिवारवाद बढ़ाने के आरोप लगते हुए कहा था के वर्करों के बजाय राज्य और केंद्र में पुत्र +पुत्रवधु को ही मंत्री पद दिए गए |इसे लेकर उन्होंने माझा+मालवा+दोआबा में अकाली बचाओ मुहीम छेड़ने की चेतावनी दी है

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह का इस्तीफा:सिख धर्म सियासत

[अमृतसर,पंजाब] अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने इस्तीफा दिया
इसके लिए उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है|
मीडिया में जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने अपने इस्तीफे का खत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह लोंगोवाल और एसजीपीसी के कार्यकारी सदस्यों को भेजा है । मालूम हो के वर्तमान सी एम कैप्टेन अमरंदेर सिंह ने सिख धर्म की सबसे बढ़ी संस्था एस जी पी सी पर कब्जे के लिए शिरोमणि अकाली दल के वर्चस्व को चुनौती दी हुई है

बादलों की पोल खोल रैली में पूर्व सीएम ने १९४७ के पीड़ितों से अन्याय को स्वीकारा

[फरीदकोट,पंजाब] बादलों की पोल खोल उर्फ़ जबर रैली में पूर्व सीएम ने भी स्वीकारा के १९४७ के पीड़ितों को न्याय नहीं मिला| सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार की तरफ से तमाम रुकावटों के बावजूद हाई कोर्ट के आदेश पर आयोजित इस रैली में हमहुंआ के संगत पहुंची |जिससे सत्ता से बाहर हुए अकालियों में विशेष उत्साह देखने को मिला |विशाल एकट्ठ को सम्बोधित करते हुए पांच बार मुख्य मंत्री रहे साबका मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जम कर कांग्रेस पर हमला बोला |उन्होंने कांग्रेस के धरम और पंजाबी विरोधी गतिविधियों को भी गिनाया|
वरिष्ठतम नेता ने यह भी बताया के १९४७ में एक गलत आत्मघाती निर्णय से जो कत्लेआम हुआ वोह उन्होंने स्वयं देखा है
पांच लाख पंजाबी प्रभावित हुए जिन्हें अपनी जमीन जायदाद भी खोनी पड़ी |भारत में इन्हें न्याय नहीं दिया गया | जो जमीने वोह छोड़ कर आये थे उनके आग्रह के बावजूद वोह भी नहीं दी गई |
गौरतलब हे के पाकिस्तान में छोड़ी गई भूमि के बदले भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार मुआवजा वसूल लिया था जिसे भारत में छोड़ी गई भूमि से एडजस्ट किया गया लेकिन दुर्भाग्य से पीड़ितों की पीढ़ियां गुजरें के बावजूद अभी भी हजारों उत्तराधिकारियों को उनके हक के रिहैबिलिटेशन क्लेम नहीं दियगए| अनेक लोग हाई कोर्ट और पंजाब ओल्ड लैंड रिकॉर्ड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं
इनके हक मारने के लिए तत्कालीन पंजाब सरकार द्वारा २००५ में काला एक्ट लाया गया| आश्चर्यजनक रूप से प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री कार्यालय से फॉरवर्ड ग्रिएवान्सेस भी इधर उधर भटकाई जा रही है |

अकालियों की विशाल पोल खोल रैली में हथियार सहित युवक पहुंचा

[फरीदकोट,पंजाब]अकालियों की विशाल पोल खोल रैली में हथियार सहित युवक पहुंचा | पंजाब में पांच बार मुख्य मंत्री रहे पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने मंच से रैली को सम्बोधित करते हुए बताया के रैली में पुलिस के तमाम बंदोबस्त के बावजूद एक शख्श हथियार लेकर पहुँच गया है |उन्होंने पुलिससे आग्रह किया के इस घटना को दबाने के बजाय मीडिया को बता दिया जाये | वरिष्ठ बादल ने अपने विपक्षकी कांग्रेस का नाम लिए बगैर यह भी कहा के यदि मेरी और उनके पुत्र एस ऐ डी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की शहादत से पंजाब में अमन शांति कायम रहती है तो उसके लिए तैयार हैं |