Ad

Tag: ShivrajSinghChouhan

82 killed in Jhabua Explosion,PM Condoled,CM Announced Ex Gratia@2 Lakh Each

[Jhabua (MP)] 82 killed in Jhabua Explosion,PM Condoled,CM Announced Ex Gratia@2 Lakh Each
82 killed in Jhabua Explosion ,PM Condoles .CM Shivraj Singh Chouhan announced an ex-gratia of Rs 2 lakh each to kin of the deceased and Rs 50,000 for those injured
The Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the loss of lives due to the cylinder blast in Jhabua.
PM Said “Extremely pained at the loss of lives due to the cylinder blast in Jhabua. My deepest condolences to the families of the deceased.
I wish all those injured a speedy recovery. MP Govt. is monitoring the situation closely”,
Eighty-two people were killed and 49 others injured when a huge pile of explosives kept inside a building went off at Petlwad town in Jhabua district of Madhya Pradesh this morning
An adjacent building and number of other houses in the vicinity were extensively damaged in the high-impact explosion compounding the tragedy.
The injured are undergoing treatment in various nearby hospitals.
According to Sub Divisional Officer of Police (SDOP), Petlawad, A R Khan, the explosion took place around 8.30 AM at Petlawad town, at a store in the building where a large amount of explosive material used for mines were kept.
The exact number of casualties will be known once the rescue operations are over as many people are suspected to be still trapped in the debris,
Earlier, police had said that the explosion was caused by a cooking gas cylinder kept in the adjacent three-storeyed building housing a hotel.
A team of National Disaster Response Force (NDRF) has been dispatched to Jhabua to help in the salvage operations of the collapsed building.
“A team equipped with gadgets to operate in collapsed structures has been sent to the accident site in Jhabua from Vadodara in Gujarat.

C M Shivraj Singh Met And Assured Journo’s Family On an Fare Probe:Vyapam Scam

[New Delhi]Shivraj Singh Chouhan Met And Assured Journo’s Family on an Fare Probe
MP Chief Minister Shivraj Singh Chouhan today met the family of journalist Akshay Singh , who died under mysterious circumstances while probing the Vyapam scam, and assured the family of an unbiased probe into his death and help in providing a government job to his kin.
C M Said
“I want that the truth should come out and we have sent the viscera samples to AIIIMS in Delhi”.
“The mission of my life is that the entire truth in this case (Singh’s death and Vyapam case) should come out,” he said after meeting the family.
The CM, who was at the residence of Singh for about 30 minutes, said he has left the decision of choosing the nature of the job on the family and said there is a provision of providing government job to the kin at ‘Madhya Pradesh Bhavan’in Delhi
Singh died under mysterious circumstances last week when he was covering the case of Jhabua-based MBBS student Namrata Damor, who was found dead after her name had figured in connection with the Vyapam scam case.
Chouhan later left for Bhopal

एमपी के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने हामी भरी

[भोपाल]एमपी के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हामी भरी
व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की लगातार हो रही मौतों से व्यथित सीएम ने मामले की जांच सी बीआई से कराने की घोषणा की इसके लिए उच्च न्यायालय को लिखेंगे ||इससे न केवल कांग्रेस के विरोध की धार कुंद पड़ेगी वरन परसेप्शन भी सुधरेगा |
मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल [व्यापमं]घोटाले में नाम घसीटे जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतत: आज कहा कि वह उच्च न्यायालय से मामले की जांच, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो [सीबीआई]को सौंपने का आग्रह करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज यहां मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे मन में दोनों उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के प्रति पूरी आस्था है तथा व्यापमं घोटाले की अभी उच्च न्यायालय की निगरानी में चल रही एसटीएफ एवं एसआईटी जांच पर भी मेरा पूरा भरोसा है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जिस तरह मौतों के नाम पर वातावरण तैयार किया जा रहा है, उससे लोगों के मन में संदेह पैदा हो रहा है। लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और जनभावनाओं का सम्मान करते हुए मैं उच्च न्यायालय को एक अनुरोध पत्र भेज रहा हूं कि व्यापमं की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दें’’
मुख्यमंत्री का यह कदम इसलिए भी महत्व रखता है, क्योंकि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह सहित कुछ अन्य की कई याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय 9 जुलाई को सुनवाई करने वाला है, जिसमें व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।
सीएम चौहान ने दोहराया कि जैसे ही व्यापमं की गड़बड़ियां उजागर हुईं उन्होंने ही एसटीएफ को निष्पक्ष जांच सौंपने का निर्णय लिया था। उन्होने जोर देकर कहा कि उन्होंने ही तय किया था कि व्यापमं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं की जांच एसटीएफ से कराई जाए। इनमें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश और विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं शामिल थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच कराने की अनेक जनहित याचिकाओं का निपटारा करते हुए उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय ने एसटीएफ जांच पर संतोष जाहिर किया था। पत्रकार :अक्षय सिंह: सहित हुई कुछ लोगों की मौतों पर कुछ लोग जनता के मन में भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में प्रदेश और प्रदेश के बाहर भी लोगों के मन में संदेह है । इसलिए मैंने तय किया है कि मामले की सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय से लिखित अनुरोध किया जाए’’

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

पीएम ने एमपी के सीएम के जन्मदिन पर श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना का उपहार दिया

[खंडवा]पीएम ने एमपी के सीएम के जन्म दिन पर श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना का उपहार दिया |
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के खंडवा में श्री सिंगाजी ताप बिजली परियोजना के चरण-2 (2×660 मेगावाट) का शिलान्‍यास किया |इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं किसानों के एक विशाल समूह को संबोधित भी किया|
खंडवा में श्री सिंगाजी ताप बिजली संयंत्र के चरण-1 को राष्‍ट्र को समर्पित करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन बेहद आवश्‍यक है|
प्रधानमंत्री श्रीमोदी ने कहा कि वर्तमान भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, गरीबों के लिए मकानों, विद्यालयों, अस्‍पतालों एवं सिचांई परियोजनाओं जैसे बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के सृजन के लिए अनिवार्य है।
प्रधानमंत्री ने राज्‍यसभा के सभी सदस्‍यों से केंद्र सरकार की पहलों को समर्थन करने की जोरदार अपील की जो भारत के लोगों द्वारा विकास के लिए दिए गए जनादेश को पूरा करने में समर्थ बनाएगा। उन्‍होनें किसानों से विपक्ष के किसान विरोधी नारों से भ्रमित न होने की भावपूर्ण अपील की
प्रधानमंत्री ने कहा कि होली जैसे त्‍यौहार के अवसर पर भी एक बिजली संयंत्र को राष्‍ट्र को समर्पित करने के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से इतने बड़े जनसमूह का एकत्र होना यह प्रदर्शित करता है कि विकास के प्रयोजन के लिए लोग कितने प्रतिबद्ध हैं।
प्रधानमंत्री ने ऊर्जा को विकास की कुंजी बताया। ऊर्जा को आधुनिक जीवन का अभिन्‍न हिस्‍सा बताते हुए प्रधानमंत्री ने सभी को बिजली की आपूर्ति करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्‍होंने कहा कि पिछले 9 से 10 महीनों में जब से नई सरकार ने पदभार ग्रहण किया है, बिजली उत्‍पादन लगभग 11 % बढ़ गया है। प्रधानमंत्री ने ऊर्जा की बचत करने के महत्‍व पर बल दिया और घरों तथा गलियों में प्रकाश के लिए एलईडी बल्‍बों की सरकारी योजना का जिक्र किया।
श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि सरकार भ्रष्‍टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्‍होंने कोयला ब्‍लॉकों की सफल नीलामी का उदाहरण दिया जिससे मध्‍य प्रदेश को भी काफी लाभ पहुंचेगा।
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय बिजली राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी इस मौके पर उपस्थित थे।
आज मुख्य मंत्री शिव राज सिंह चौहान का जन्म दिन भी है इस अवसर पर पी एम ने सीएम को जन्म दिन की बधाई भी दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi dedicating the Stage I of Shri Shingaji Thermal Power Project to the nation and lays foundation stone for Stage II, in Madhya Pradesh on March 05, 2015.
The Chief Minister of Madhya Pradesh, Shri Shivraj Singh Chouhan, the Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal and New and Renewable Energy, Shri Piyush Goyal and other dignitaries are also seen.

भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा

भारत के प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा
सरकार के लिए आये दिन राज्यसभा में शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है | विपक्ष द्वारा भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला जा रहा है \
इस सदन में भाजप अल्पमत में है और समूचा विपक्ष कांग्रेस के न्रेतत्व में एक जुट है |इसीके फलस्वरूप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भ्रष्टाचार + कालाधन के मुद्दे पर विपक्ष के एक संशोधन को उच्च सदन में मंजूर तक करना पड़ गया।इसे सरकार की हार कहा जा रहा है|
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आरएस में विपक्ष की गतिविधियों को गरीब विरोधी बताया|भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर विपक्ष के विरोध को श्री मोदी ने किसान विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने दृष्टिकोण को जनता के सम्मुख रहा| गरीबों के लिए मकान+ किसानों के लिए सिंचाई+सड़क+अस्पताल+स्कूलों के लिए जमीन जरूरी बताया|पीएम ने बताया के कुछ कोयला खदानों की अभी तक हुई नीलामी से मध्य प्रदेश को ४० हजार करोड़ रुपये मिलेंगे
मोदी आज खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 600 मेगावाट की इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के लिये आये थे
सीएम शिव राज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के आगमन पर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।

भाजपाई सीएम के जहाज को धक्का दे साइड किया और कांग्रेसी सांसद को दी जगह :एमपी: छिंदवाड़ा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कोंग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख इन भाजपाइयों के विकास की असलियत ,ओये इनके मुख्यमंत्रियों के हवाई जहाजों को भी धक्के से चलना पड़ रहा है|मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हसाडे सोणे कमलनाथ जी के छिंदवाड़ा में कार्यक्रम का उपक्रम किया और उनके हवाई जहाज को धक्के लगा कर परे कर दिया गया

झल्ला

अरे ना शुक्रो तुम्हारे कमलनाथ जी को इज्जत देने के लिए ही भाजपाई सीएम का उनके अपने प्रदेश में ही जहाज साइड किया गया वरना तो ११ एयर पोर्ट्स की सर्विस क्वालिटी सुधारी जा चुकी है नॉन -एयरोनॉटिकल रेवेनुए 52% तक बढ़ाया जा चूका है और तो और वेटिंग टाइम को भी अंतराष्ट्रीय मान्यता अनुसार नीचे लाया जा चूका है

समाजवाद आ ही गया ,मीडिया के सामने खड़े रहने वाले,राजा[दिग्गी]अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

cartoon Congress Cheeyar Leaderओये झल्लेया देखना अबकी बार हमने इन भाजपाइयों को नाको चने चबवा देने हैं| ओये एम पी में ओला वृष्टि और बाढ़ आये दिन किसानो को बर्बाद करने पर तुली है और उधर अपने रिश्तेदारों की गरीबी दूर करने में जुटे ये शिवराज सिंह चौहान की सरकार के एक कान तक भी जूँ नहीं रेंग रही |इसीलिए पीड़ित किसानों को न्याय दिलाने के लिए हसाडे दिग्विजय सिंह ने अपने मध्य प्रदेश में जाने के लिए खुद की कमर कस ली है|ओये किसानो की समस्यायों के लिए ७ जुलाई से गुना में भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं |ओये अब देखना मध्यप्रदेश से भाजपा का पत्ता साफ़ हुआ ही हुआ

झल्ला

वाकई देश में समाज वाद आ गया है तभी मीडिया के सामने हमेशा खड़े दिखाई देने वाले राजा[दिग्गी] जी अब किसानों के कल्याण के लिए डी एम के सामने भूख हड़ताल करेंगे |