Ad

Tag: ShobhanaJoshi

शोभना जोशी करेंगी रु ढाई लाख करोड़ के रक्षा बजट का प्रबंधन:पहली रक्षा [वित्त]सचिव

[नयी दिल्ली]शोभना जोशी को बनाया नया रक्षा [वित्त] सचिव |आईडीऐएस जोशी अब करेंगी रु ढाई लाख करोड़ के रक्षा बजट का प्रबंधन
का नया पद सृजित किया गया
रक्षा मंत्रालय के खाते और दो लाख करोड़ रूपए से अधिक के उसके विशाल बजट के प्रबंधन में मदद के लिए इस मंत्रालय में सचिव स्तर का एक नया पद सृजित किया गया है।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति ने भारतीय रक्षा लेखा सेवा की 1979 बैच की अधिकारी शोभना जोशी की सचिव [रक्षा वित्त] के रूप नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह फिलहाल रक्षा लेखा सेवा की महानियंत्रक हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 मई को सेवानिवृत होने जा रहे एस एस मोहंती वित्त सलाहकार :रक्षा सेवाएं: के रूप में कार्य कर रहे थे। इस पद को उन्नत कर सचिव स्तर का पद बनाया गया है।
पारंपरिक रूप से रक्षा मंत्रालय में फिलहाल चार सचिव हैं।
रक्षा विभाग,
रक्षा उत्पादन विभाग,
पूर्व सैनिक कल्याण विभाग,
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की अगुवाई एक एक सचिव करते हैं।
वर्तमान वित्त वर्ष के लिए करीब 2.58 लाख करोड़ रूपए रक्षा के लिए उसकी जरूरतों की पूर्ति के लिए तय किया गया है।
गौरतलब हे के 250 वर्ष पुराना रक्षा लेखा विभाग भारत सरकार के सबसे पुराने विभागों में से एक है । रक्षा लेखा महानियंत्रक के पद पर शोभना जोशी ने रक्षा लेखा सेवाओं तथा रक्षा से जुड़े अन्य संगठनों जैसे भारतीय तटरक्षक बलों, सीमा सड़क तथा कैन्टीन भंडार विभाग को वित्तीय सलाह प्रदान करने तथा उनके व्यय तथा प्राप्तियों के भुगतान, लेखांकन एवं आंतरिक लेखा परीक्षा के लिएउल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं
उन्होंने रक्षा लेखा महानियंत्रक, 04 रक्षा लेखा अपर महानियंत्रकों, 19 प्रधान नियंत्रकों तथा सेना, नौसेना, वायुसेना, आयुद्ध निर्माणियों, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठनों, तटरक्षक बल एवं सीमा सड़क संगठन आदि से संबंधित कार्य देखने वाले क्षेत्रीय नियंत्रकों (सेना ), प्रयोजनमूलक नियंत्रकों /एकीकृत वित्तीय सलाहकारों का कार्य देखने वाले 70 रक्षा लेखा नियंत्रक स्तर के अधिकारियों की सहायता से विभाग का संचालन किया है । प्रयोजनमूलक नियंत्रक सीमा सड़क संगठन, पेंशन एवं पेंशन संवितरण तथा कैन्टीन भंडार विभाग आदि जैसे विशेष संगठनों को अपनी सेवा प्रदान करते हैं ।