Ad

Tag: Shri Ashok Lavasa

नेशनल कॅरियर ऐ आई को स्टार अलायन्स का सहारा मिला अब यात्रियों को भी व्यापक लाभ मिलेंगे

नेशनल कॅरियर एयर इंडिया को स्टार अलायन्स में शामिल कर लिया गया है जिसके फलस्वरूप लगातार घाटे मे जा रही एयर इंडिया को अधिक व्यापार और इसके यात्रियों को 195 देशों के 1328 हवाई अड्डों पर व्यापक सुविधाएँ प्राप्त हो सकेंगी|स्‍टार एलाइन्‍स प्रमुख 26 एयर लाइनों का एक सबसे बड़ा समूह है
स्‍टार एलाइन्‍स क्‍लब में एयर इंडिया के शामिल होने की घोषणा करते हुए केन्‍द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री अशोक गजपति राजू ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर नागर विमानन सचिव श्री अशोक लवासा+ एयर इंडिया के मुख्‍य प्रबंध निदेशक श्री रोहित नंदन + स्‍टार एलाइन्‍स के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी श्री जैफरी गोह भी उपस्थित थे।
श्री गजपति ने कहा कि इस एसोसिएशन से जुड़ने के बाद भारत को विश्‍व की सबसे बड़ी एयरलाइनों के समूह के सदस्‍यों को मिलने वाली वर्तमान सुविधाओं का लाभ प्राप्‍त होगा और इसकी व्‍यापक पहुंच और सुविधाएं एयर इंडिया के यात्रियों के लिए भी उपलब्‍ध होंगी। स्‍टार एलाइन्‍स में शामिल होने के बाद एयर इंडिया के राजस्‍व में चार से पांच प्रतिशत तक की वृद्धि की आशा जताई गई है
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा हाल में की गई कुछ पहलों में से विमानन क्षेत्र में स्‍टार एलाइन्‍स में एयर इंडिया का प्रवेश बेहद सकारात्‍मक परिणाम लेकर आएगा। स्‍टार एलाइन्‍स प्रमुख 26 एयर लाइनों का एक सबसे बड़ा समूह है और यह अपने यात्रियों को पूरी दुनिया में बेहतर और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करता है। स्‍टार एलाइन्‍स नेटवर्क के माध्‍यम से 195 देशों के 1328 हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन 21,900 उड़ानों की सुविधा प्रदान की जाती है। वर्तमान में स्‍टार एयर लाइनों के 13 सदस्‍य भारत में भी 10 गंतव्‍यों के लिए अपनी उड़ानें संचालित करते हैं।
स्‍टार एलाइन्‍स का सदस्‍य बन जाने के बाद एयर इंडिया भी दुनियाभर में एलाइन्‍स नेटवर्क के माध्‍यम से अपने यात्रियों को शानदार सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के साथ-साथ इस समूह के सदस्‍यों को मिलने वाले लाभों को उपलब्‍ध करा सकेगा।
स्‍टार एलाइन्‍स में एयर इंडिया के शामिल हो जाने से भारतीय विमानन क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण सकारात्‍मक परिवर्तन आने की उम्‍मीद की गई है। इससे एयर इंडिया की अंतर्राष्‍ट्रीय उड़ानों में वृद्धि तो होगी ही साथ ही यात्रियों को समय की पाबंदी के साथ सुचारू और बेहतर संपर्क की सुविधा भी मिल सकेगी।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार स्‍टार एलाइन्‍स में शामिल होने के बाद एयर इंडिया के राजस्‍व में चार से पांच प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है। इसके ग्राहक सीमलेस जर्नी के अलावा माइलेज पॉइंट्स अर्जित करके उनका उपयोग कर सकेंगे और विस्तृत कोड शेयरिंग का भी लाभ उठा सकेंगे |
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati addressing a Press Conference, in New Delhi on June 24, 2014.

.

Civil Aviation Ministry Identifies 24 Airports for Development as Domestic Air Cargo Terminals

Civil Aviation Ministry Has Identified 24 Airports for Development as Domestic Air Cargo Terminals.
Secretary for Civil Aviation , Shri Ashok Lavasa gave directions for drawing plans to develop domestic cargo terminals throughout the country.
Ministry Is Of The View That Air cargo represents about 10% of the airline industries’ revenue. About 35% of the value of goods traded internationally, is transported by air.Transport and logistics industries are closely related so far as growth and development of economy is concerned. Thus with a boom in economic activity, demand for transport and logistics is sure to be in demand.
Highlighting the importance of air cargo infrastructure in the country which is a barometer of global economic health, Shri Ashok Lavasa mandated that the works shall be in sync with the Government’s plan for development of air cargo facilities throughout the country and development of national logistics network for faster movement of cargo goods.