[New Delhi]PM Asks Civil Servants to Interpret HisMantra”Reform to Transform”
PM Exhorts Civil Servants to become “Agents of Change”; PM calls upon Government officers to engage with people.PM presented the awards for Excellence in Implementation of Priority Programmes
The Prime Minister Of India Narendra Modi, today exhorted civil servants to become “agents of change” in their respective organizations and departments.
Addressing civil servants on Civil Services Day, the Prime Minister said that in the 21st century, civil servants need to redefine their role, and move beyond controlling, regulating and managerial capabilities, and think of themselves as change agents.
The Prime Minister urged civil servants to build teams. He said that his mantra of “Reform to Transform”, should be interpreted by civil servants as “Reform to Perform to Transform.” He said if civil servants were able to perform, the transformation on the ground would be evident.
The Prime Minister said that ‘Jan Bhagidari’ (public participation) is the key to success, as highlighted by the initiatives which have received awards today.
He therefore urged civil servants to engage with the people, so that the Government’s schemes and initiatives can be better implemented on the ground.
The Prime Minister described Civil Services Day as an occasion to reflect and undertake a critical evaluation of the journey so far, and resolve to move ahead with fresh determination.
Congratulating the awardees for their successful initiatives, he said their success could prove inspirational for other civil servants.
The Prime Minister noted that 74 success stories were shortlisted for consideration for awards this year, which represents a substantial jump over previous years. Nevertheless, he added, this represents only about 10 per cent of India’s districts. He urged all districts to become more proactive in this regard.
The Prime Minister urged civil servants to be bold enough to experiment and look at new ways of achieving objectives in the interest of the people.
Recalling the recent Committees of Secretaries which had been formed at his initiative to look into key areas of governance, he said that officers worked on these tasks voluntarily, after office hours and on holidays. He said these teams had successfully broken silos, and presented fresh ideas and suggestions. They had devoted 10,000 manhours to this work,
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi presenting the awards for Excellence in Implementation of Priority Programmes, at the 10th Civil Services Day function, in New Delhi on April 21, 2016.
The Minister of State for Development of North Eastern Region (I/C), Prime Ministers Office, Personnel, Public Grievances & Pensions, Department of Atomic Energy, Department of Space, Dr. Jitendra Singh is also seen.
Tag: Shri Narendra Modi
PM Asks Civil Servants to Interpret HisMantra”Reform to Transform”
प्रधानमंत्री मोदी ने आज की यात्रा के दौरान चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया
[चंडीगढ़]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी आज की यात्रा के दौरान चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया |प्रधान मंत्रियों के दौरों के कारण अक्सर नागरिकों को असुविधा होती आई है और आज भी नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान चंडीगढ़ की जनताको असुविधा हुई लेकिन इस बार कुछ अलग हट कर भी घटा| असुविधा के लिए पी एम ने स्वयं खेद व्यक्त किया और जांच का आश्वासन भी दिया |
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’मेरी यात्रा के दौरान चंडीगढ़ के नागरिकों को हुई अुसविधा, खासतौर से स्कूलों को बंद करना खेदजनक है। मैं समझता हूं कि इससे बचा जा सकता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और चंडीगढ़ की जनता को हुई असुविधा के लिए जवाबदेही तय की जाएगी।’’ गौरतलब है के आज चंडीगढ़ के अपने दौरे के दौरान पी एम अनेको कार्यक्रमों में भाग लिया |चंडीगढ़ एयरपोर्ट+पी जी आई में कार्यकरों के साथ ही उन्होंने निवास भी बांटे
इस दौरान लोगों को कुछ असुविधा भी हुई विशेष रूप से शिक्षण संस्थाओं में शट डाउन से छात्रों को ज्यादा असुविधा हुई इसी को लेकर पी एम ने खेद व्यक्त किया
बिहार में जाति आधारित राजनीति खत्म करो और तेज गति से विकास करो:प्रधानमंत्री
[नई दिल्ली]बिहार में जाति आधारित राजनीति खत्म करो और तेज गति से विकास करो:प्रधानमंत्री
भारत के प्रधानमंत्री ने जाति आधारित राजनीति खत्म करने की अपील के साथ ही पूर्वी भारत को तेज गति से विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया|
दिनकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की गई|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर का स्मरण करते हुए जाति आधारित राजनीति समाप्त करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत को तरक्की करनी है तो बिहार समेत पूर्वी भारत के लिए विकास करना और भारत के पश्चिमी भाग के समतुल्य आना अनिवार्य है।पीएम दिनकर की दो महान कृतियों ‘संस्कृति के चार अध्याय’ और ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ की स्वर्ण जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में आज आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने 1961 में श्री रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखे एक पत्र का स्मरण किया जिसमें दिनकर ने जोर देकर कहा था कि उनके जन्म स्थान बिहार को अनिवार्य रूप से जाति आधारित मतभेदों को भूल जाना चाहिए और एक प्रतिभा आधारित समाज की दिशा में काम करना चाहिए। अपने पत्र में दिनकर ने यह भी कहा था कि अगर बिहार के लोग जाति से ऊपर नहीं उठते तो राज्य में सार्वजनिक जीवन नष्ट हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र कवि ‘दिनकर को एक महान भविष्यदृष्टा बताते हुए कहा कि एक समय हजारों लोगों ने दिनकर की कविताओं को कंठस्थ कर रखा था
श्री मोदी ने यह भी कहा कि बहुत कम कृतियां दिनकर की लेखनी की तरह समय की कसौटी पर खरा उतर पाती हैं। उन्होंने कहा कि दिनकर अपनी लेखनी के जरिए मार्ग को प्रज्जवलित करना चाहते थे और समाज को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाना चाहते थे।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की आज मांग भी की गयी। श्री दिनकर की दो महत्वपूर्ण कृतियों ‘संस्कृति के चार अध्याय’ और ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ के स्वर्ण जयंति वर्ष के अवसर पर यहां आयोजित समारोह मेंं सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी ठाकुर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सरकार से भारतरत्न के लिए दिनकर के नाम पर विचार करने का आग्रह किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the Golden Jubilee celebrations of the works of Rashtrakavi Ramdhari Singh Dinkar, in New Delhi on May 22, 2015.
डेविड केमरून ने अपने दावे”फिर एक बार केमरून सरकार”को चरितार्थ करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया
डेविड केमरून ने अपने दावे
“फिर एक बार केमरून सरकार”
को चरितार्थ करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया
ब्रिटेन के कंजरवेटिव पीएम डेविड कैमरन को पूर्ण बहुमत मिलने पर भारत के पीएम ने बधाई दी है |डेविड ने अपनी सत्ता की इस पारी में लॅबोर पार्टी को पछाड़ कर पूर्ण बहुमत हासिल किया है|
पीएम डेविड केमरून के न्रेतत्व में कंजरवेटिव पार्टी ने आम चुनाव में पहले के तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया |अब वे इस बार अकेली कंजरवेटिव पार्टी की ही सरकार का नेतृत्व करेंगे।
कैमरन के करिश्माई नेतृत्व में लॅबोर पार्टी को पछाड़ कर कंजरवेटिव को 650 सदस्यीय हाउस ऑफ कॉमंस में 327 सीटें मिली हैं।कंजरवेटिव पार्टी को ५१% जबकि विपक्षी लेबर पार्टी को ३६% सफलता हासिल हुई हैं | लेबर पार्टी को स्कॉट लैंड में तगड़ा झटका लगा है यहाँ की स्थानीय पार्टी एस एन पी ने अकेले दम पर ५९ में से ५६ सीटें हासिल कर ली हैं इसके फलस्वरूप अब वहां पृथक स्कॉटलैंड की मांग तेज हो सकती है
वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर कपिल देव ने प्रधान मंत्री राहत कोष में ५१ लाख रुापये दिए
[नई दिल्ली]वर्ल्ड कप विजेता मशहूर क्रिकेटर कपिल देव ने प्रधान मंत्री राहत कोष में ५१ लाख रुापये दिए |
कपिल देव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और यह राशि भेंट की
प्रसिद्ध क्रिकेटर और खुशी (किनशिप फॉर ह्यूमेनिटेरियन सोशल ऐंड हॉलिस्टिक इन्टरवेंशन इन इंडिया) के अध्यक्ष कपिल देव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को खुशी की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक सौंपा।
फोटो कैप्शन
Renowned cricketer and Chairperson of Khushii (Kinship for Humanitarian Social and Holistic Intervention in India), Shri Kapil Dev presenting a cheque of Rs. 51 lakhs to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, towards the Prime Minister’s National Relief Fund on the behalf of Khushii, in New Delhi on May 06, 2015.
मोदी का नया “करोड़ी” नारा !कहो एलपीजी सब्सिडी अब नहीं प्यारा
मोदी का नया “करोड़ी” नारा !कहो एलपीजी सब्सिडी अब नहीं प्यारा
अक्सर देखने में आता है कि जब कभी भी कोई नया नारा उछला जाता है तो पुराने नारे का महत्व कम होजाता है|कमोबेश यही पीएम नरेंद्र मोदी के नारों में भी आज कल देखने को मिल रहा है | अभी तक अपने विपक्षियों के नारों को छोटा या नगण्य करने के लिए नए नए नारे गढ़े जाते रहे हैं लेकिन यहां थोड़ा अंतर हैं क्योंकि यह प्रधान मंत्री के अपने ,मात्र दस महीनों में ही उछले गए,नारों से संबंधित है|ऐसा नहीं कि ये महज नारे ही हैं क्योंकि लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी के बाद मोदी के नारों ने जन मानस को प्रभावित किया है|गरीबों के कल्याण के लिए एलपीजी के २ लाख उपभोक्ता सब्सिडी छोड़ भी चुके हैं | फ़िलहाल १ करोड़ का लक्ष्य रखा गया है| इस नए नारे के पीछे स्वछता का नारा सम्भवत पार्श्व में जाता दिख रहा है | अपनी आम सभाओं के अंत में मोदी अपने समर्थकों से आस पास फैले खाली बोतल+कागज आदि को समेटने का भी आग्रह करते थे | आज कल उस आग्रह के स्थान पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ोका नारा आ गया है |चुनावों के पश्चात की इन जनसभाओं में जिस प्रकार भीड़ उमड़ कर आ रही है उसे देख कर कहा जा सकता है कि पुराने नारे की भांति इस का भी सकारात्मक लाभ जरूर होगा|ऐसा नहीं हे कि मोदी ने स्वछता अभियान को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है क्योंकि वोह अपने भाषणों में उसका उल्लेख जरूर करते हैं बेंगकुरु में भी उन्होंने कहा कि ‘सब्सिडी छोड़ो’ अभियान को ‘स्वच्छ भारत’ तथा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की तरह ही लिया जाना चाहिए| न्यू होराइजन एजुकेशनल इंस्टीटूशन ने बेंगलुरु में ही मोदी को स्वच्छ भारत इनिशिएटिव ,में पांच करो रुपयों का चेक भेंट किया है |जिस प्रकार जनसभाओं में भाषण के अंत में लोगों से अपने आस पास फैली खाली बोतलों और कागजों को समेटने के लिए आग्रह करते थे वोह विशेष आग्रह अब नहीं दिखाई दे रहा |
राजनीतिक चश्मे से अगर इसे देखा जाये तो सत्ता परिवर्तन के लिए मोदी को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से चुनावी मुकाबिला करना था इसके लिए जन मानस को अपनी और मोड़ने के लिए प्रयोग जरूरी थे |”आप “पार्टी चूंकि राजनीतिक सफाई के लिए अभियान चला रही थी तो मोदी ने स्वयं झाड़ू पकड़ कर आम और खास की दूरी को समाप्त कर दिया इसका परिणाम भी सकारात्मक ही आया विपक्ष के कटाक्षों के बावजूद सफाई अभियान पूरे देश में चल निकला|
अब कांग्रेस ने अपने पारम्परिक वोट बैंक को समेटना शुरू कर दिया है|कांग्रेस शुरू से ही गरीबों और किसानों के नाम पर सत्ता में रही है | कांग्रेस अब सत्ता में है नही इसीलिए उसके पास गरीबों को देने के लिए आलोचनाओं और वायदों के आलावा और कुछ नहीं बचा तो मोदी का यह कार्यक्रम सीधे गरीबों के बैंक खातों में सब्सिडी का पैसा पहुंचाएगा |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कल जनसभाओं में समाज के संपन्न तबके से अपनी रसोई गैस सब्सिडी[LPG] छोड़ने का आह्वान करते हैंइसके लिए उन्होंने “गिव इट अप” का नारा दिया है | आरबीआई का स्थापना दिवस हो या फिर बंगलुरु में भाजपा का कार्यक्रम हो मोदी सब जगह सम्पन्न लोगों से एलपीजी पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वाहन कर रहे हैं |बेंगलुरु में तो उन्होंने देश के राजनीतिक नेताओं के साथ ही डॉक्टर्स+इंजीनियर आदि से भी इसके लिए आग्रह कर दिया है|
वापिस की गई सब्सिडी का इस्तेमाल गरीबों को सब्सिडीशुदा गैस कनेक्शन देने में किया जाएगा.ऐसा कहा जा रहा है |
श्री मोदी के अनुसार समाज के संपन्न तबके से प्राप्त सिलेंडर उन गरीबों को स्थानांतरित किए जाएंगे जो कि खाना पकाने के लिए लकड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. एक करोड़ लोग एलपीजी सब्सिडी छोड़ते हैं तो एक करोड़ गरीबों को लाभ होगा |मोदी ने कहा,‘ मैं सभी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों, प्रोफेसरों और पेशेवरों से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ने व इससे मिलने वाली खुशी का आनंद लेने का आग्रह करता हूं.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी २२ मार्च को किसानों से ,रेडियो पर, मन की बात करेंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी २२ मार्च को किसानों से रेडियो पर मन की बात करेंगे
तीन दिन की विदेश यात्रा पर गए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यह जानकारी दी है|
पीएम मोदी ने ट्वीट किया है “22 मार्च को मैं अपने किसान भाईयों और बहनों के साथ मन की बात करूँगा
मैं किसान मित्रों की बातें जानना चाहता हूँ और चाहता हूँ कि वे मुझे पत्र लिखें”
एयरफ़ोर्स और महाराष्ट्र सरकार में जमीन के एक्सचेंज मामले को सुलझाने में पीएम पंच बने
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंचप्रधान [Arbitrator]की भूमिका निभाते हुए इंडियन एयर फ़ोर्स[ IndianAirForce ] और महाराष्ट्र सरकार में २८८.७४ एकर्स जमीन के एक्सचेंज समस्या को निबटाया|इस एक गवर्नेंस के कदम से एयर फ़ोर्स और मिहान एयर पोर्ट दोनों को फायदा होगा| केंद्रीय केबिनेट की मीटिंग में आज इस एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई| एयर फ़ोर्स की महाराष्ट्र सरकार की ४०० एकर्स भूमि के बदले एयर फ़ोर्स की यह २८८ एकर्स लैंड के एक्सचेंज को स्वीकृति दी गई है महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागपुर एयर पोर्ट के लिए यह भूमिक प्रयोग की जानी है |एक्स्ट्रा लैंड का उपयोग एयर फ़ोर्स द्वारा गजराज प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा|एयर फ़ोर्स के कब्जे वाली भूमि पांच विभिन्न पॉकेट्स में बंटी हुई है अब इस आर्बिट्रेशन से रनवे और गजराज प्रोजेक्ट के लिए सिंगल प्लाट मिल सकेगा |इसके साथ ही एयर फ़ोर्स की जमीन मिहान एयरपोर्ट सीमा के साथ लगी हुई है इसीलिए इसका उपयोग वहां मिहान के लिए हो सकेगा १२२ एकर्स एक्स्ट्रा लैंड बतौर कंपनसेशन दिया जा रहा है |
सोमनाथ मंदिर,शहर सौन्द्रीयकरण के लिए ट्रस्ट ने की सीधी रीड:केशुभाई की प्रधानी एक साल के लिए बढ़ाई
अब विश्व प्रसिद्द सोमनाथ मंदिर परिसर और शहर के सौन्द्रीयकरण के लिए ट्रस्ट ने सीधी की अपनी रीड |सोमनाथ ट्रस्टियों ने केशुभाई पटेल को एक और साल के लिए ट्रस्ट का चेयर मैन मनोनीत किया दिल्ली के ठिठुरते मौसम में सोम नाथ ट्रस्ट के बुजुर्ग ट्रस्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के साथ मीटिंग की जिसमे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोम नाथ मंदिर परिसर और शहर में सौन्द्रीयकरण पर चर्चा की गई| प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भी सोम नाथ मंदिर के एक ट्रस्टी हैं |इस मीटिंग में गुजरात से आये पूर्व सीएम केशुभाई पटेल+वयोवृद्ध एल के आडवाणी+पी के लहरी+जे डी परमार+हर्षवर्धन नोटिया ने भाग लिया | ट्रस्टियों ने दिवंगत हुए अपने साथी प्रस्सनवदन मेहता को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi attending meeting of Somnath Trust, in New Delhi on December 20, 2014.
.
Recent Comments