Ad

Tag: Shri Narendra Modi

Ms Tulsi Gabbard,Discussed With Indian PM The Killing of Innocent Students in Peshawar

[New Delhi]U.S. Congress, Representative Ms Tulsi Gabbard,Discussed With Indian PM, Heinous Killing of Innocent Students in Peshawar. She is the sole Hindu member of the U.S. Congress from Hawaii .
Visiting Member of the U.S. Congress, Representative Ms Tulsi Gabbard, called on Prime Minister Of India Shri Narendra Modi this evening. The Democrat from Hawaii, who is the sole Hindu member of the U.S. Congress, discussed a broad range of issues with Prime Minister, including terrorism+killing of school children in Peshawar+ bilateral relations+environmental challenges+ regional security challenges.
She complimented Prime Minister on his domestic initiatives for accelerating growth+promoting inclusive economic development+ providing basic necessities and promoting cleanliness.
She expressed keen interest in India’s spiritual and cultural traditions and spoke about her efforts to promote them in the United States.She was Wearing Traditional Dupatta Type Scarf Also
Photo Caption
The Member of the U.S. House of Representatives, Ms. Tulsi Gabbard calls on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 17, 2014.

पीएम ने “विजयदिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

The Union Minister for Defence, Shri Manohar Parrikar and three Services Chiefs tpaying homage to the Martyrs of 1971 War, at Amar Jawan Jyoti, to mark Vijay Diwas, in New Delhi on December 16, 2014.

[नई दिल्ली]पीएम ने “वीरतादिवस”पर सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान पर गर्व प्रगट किया और १९७१ के युद्ध पर प्राप्त की पुस्तकें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने १९७१ में पाकिस्तान से युद्ध में सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और वीरता का स्‍मरण किया|वीरता दिवस पर पीएम को ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ नामक पुस्‍तकें भी भेंट की गई |
विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान, वीरता और साहस को याद करते हुए कहा कि हम 1971 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाली अपनी सशस्‍त्र सेनाओं के बलिदान और साहस को स्‍मरण करते हैं। हमें उन पर बहुत गर्व है|
लेफ्टि. जनरल (सेवानिवृत्‍त) जेएफआर जैकब ने आज अपनी पुस्‍तकें ‘एन ओडिसी इन वार एंड पीस: एन ऑटोबायोग्राफी लेफ्टि. जनरल जेएफआर जैकब’ और ‘सरेंडर एट ढाका’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी को भेंट की। तीनों सेनाओं के प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद थे।
केंद्रीय रक्षा मंत्री और आर्म्ड फोर्सेज के तीनो प्रमुख ने अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
फोटो कैप्शन
The Lt. General (Retd.) JFR Jacob presenting his book “An Odyssey in War & Peace” and “Surrender at Dacca” to the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on December 16, 2014.
The Chief of Army Staff, General Dalbir Singh, the Chief of Naval Staff, Admiral R.K. Dhowan and the Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha are also seen.

पीएम ने गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया,नौ सफाई रत्न नॉमिनेट किये:काशी कर्ज चुकाना शुरू

[बनारस]पीएम ने गंगाघाट पर सफाई अभियान चलाया,नौ सफाई रत्न नॉमिनेट किये:काशी कर्ज चुकाना शुरू नरेंद्रमोदी ने पी एम बनने के पश्चात अपना चुनावी वायदा निभाते हुए काशी का कर्ज चुकाने के लिए गंगा की स्वच्छता के लिए स्वयं फावड़ा चलाया और इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुख्य मंत्री सहित नौ सफाई रत्नों को नॉमिनेट किया |मोदी ने ब्याज चुकाने के लिए बीते दिन काशी की पुरातन धरोहर की नीवं पर विकास का ताना बाना भी शुरू किया
पीएम आज स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के साथ स्वयं अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान में शामिल हुए|प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी अपने चुनावी छेत्र काशी में कल से दो दिवसीय दौरे पर हैं|
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज अस्सी घाट में गंगा नदी के घाटों से गंदगी हटाने के लिए आयोजित श्रमदान में शामिल होकर स्वच्छ गंगा अभियान की शुऱुआत की और इस काम को आगे बढ़ाने के लिए ९ जानेमाने व्यक्तियों को नामित किया।श्री मोदी ने कहा कि वाराणसी के सामाजिक संगठनों ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि एक महीने में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
इससे पहले श्री मोदी ने गंगा के विश्व प्रसिद्द अस्सी घाट पर आयोजित आरती पूजन में शामिल होकर वहां पूजा-अर्चना की।
वाराणसी के अस्सी घाट पर स्‍वच्‍छता अभियान के शुभारंभ के बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि
“आज यह घाट की सफाई का मैंने काम प्रारंभ किया है। यहां के सामाजिक संगठनों ने मुझे विश्‍वास दिलाया है कि एक महीने के भीतर-भीतर ये पूरा घाट वे साफ कर देंगे। मैं समझता हूं कि कई वर्षों के बाद यह अपने आप में एक बहुत ही अच्‍छी सौगात सफाई के माध्‍यम से होगी। मैं आज जब वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र में इस सफाई अभियन को मैंने आगे बढ़ाया है तो मैंने 9 लोगों को नॉमिनेट करने का जो हमारा कार्यक्रम है, हर व्‍यक्ति सफाई करने के बाद नौ व्‍यक्तियों को नॉमिनेट करता है। जब मैंने दिल्‍ली में सफाई की थी तब नौ लोगों को नॉमिनेट किया था।” आज उत्‍तर प्रदेश से जुड़े हुए जिन नौ लोगों को नॉमिनेट किया गया उनके नाम निम्न हैं :
एक हैं,
[१]उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्रीमान अखिलेश यादव,
[२]चित्रकूट में हैंडीकैप्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर जगत गुरू स्‍वामी रामभद्राचार्य
[३]भोजपुरी संगीत में माहिर और भाजपा के सांसद मनोज तिवारी
[४]कृष्‍ण की आत्‍मकथा के कारण साहित्यिक जगत में अपना स्‍थान बनाने वाले वयोवृद्ध मनु शर्मा
[५]क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ, और
[६] सुरेश रैना
[७]पदमश्री और संस्‍कृत के विद्वान प्रोफेसर देवीप्रसाद द्विवेदी
[८] टीवी +फ़िल्मी कलाकार + हास्‍य में विशेष स्‍थान पाने वाले राजू श्रीवास्‍तव
[९]मशहूर गायक कैलाश खैर।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi participates in Shramdaan as part of Swachhta Abhiyaan at AssiGhat, in Varanasi on November 08, 2014.

Personal Belongings of Sardar V B Patel Are unique part of India`s heritage:PM

[New Delhi] Prime Minister Of India , Shri Narendra Modi, received personal belongings of Sardar Vallabhbhai Patel,
Indian P M Shri Modi ,on the 139th birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel, today received some of the Sardar`s personal belongings from Ms. Sheila Ghatate, of Manjiri Trust, Delhi.
These items, including plates, cups and saucers etc used by Sardar Patel, had been willed to Ms. Ghatate by Shri Bipin Dahyabhai Patel, grandson of Sardar Patel, and his wife Lui.
The Prime Minister said the items constituted a unique part of India`s heritage. He added that appropriate arrangements would be made for their storage and preservation.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi receives personal belongings of Sardar Patel, in New Delhi on October 31, 2014.

पीएम ने लोहपुरुष सरदार वल्ल्भभाई पटेल और आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की

प्रधानमंत्री ने लोह पुरुष सरदार वल्ल्भ भाई पटेल और आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी को श्रद्धां‍जलि अर्पित की|
श्रीमती इंदिरा गांधी की आज पुण्य तिथि है |जबकि सरदार पटेल की आज १३९ वी जयंती है
भारत के १५वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा
“भारत माँ के महान सपूत, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शत् शत् नमन।” पी एम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन गहन साहस, समर्पण और मातृभूमि की सेवा की यात्रा रहा. उन्होंने कहा कि वे सही अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता थे
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि‍पर उन्‍हें स्‍मरण करते हुए कहा
”श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्‍य तिथि‍पर उन्‍हें स्‍मरण करने में मैं अपने देश वासियों के साथ हूं.

साउथचीन महासागर में चायनागिरी को धत्ता बताकर वियतनाम निकलवाएगा भारत से ३ ब्लॉक्स से तेल

Narendra Modi meeting the Vietnamese Delegation, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan,[नई दिल्ली]साउथचीन महासागर में चायनागिरी को धत्ता बताकर वियतनाम निकलवाएगा भारत से ३ ब्लॉक्स से तेल
आज का नवीनतम घटना क्रम चीन महासागर में स्वामित्व का दावा कर रहे चीन को परेशान करने वाला हो सकता है|
भारत और विएतनाम में दक्षिण चीन सागर में और अधिक तेल निकालने पर समझौता हो सकता है| गौरतलब है कि चीन द्वारा सोशलिस्ट रिपब्लिक ऑफ़ विएतनाम के हिस्से के इस सागर छेत्र में अपने स्मावित्व का दावा किया जा रहा है |अब इस छेत्र में तेल निकालने के लिए भारत की विएतनाम+जापान से नजदीकियां बढ़ रही है और वियतनाम के प्रधान मंत्री न्गूयें टन डुंग आज कल [Nguyen Tan Dung] भारत आये हुए हैं | इन दोनों देशों में साउथ चीन सागर में तेल निकालने के लिए महत्वपूर्ण समझौता हो सकता है |
पीटीआई ने विएतनाम के पी एम के हवाले से यह कहा है कि चीन के विरोध के बावजूद वियतनाम भारतीय जहाज़ों को साउथ चीन सागर में जाने की इजाजत और सहूलियत देगा| ओ एन जी सी की विदेश लिमिटेड शाखा वियतनाम के साउथ चीन सागर में २-३ ब्लॉक्स में कार्य शुरू कर सकता है|
वियतनाम के पी एम अपनी पत्नी मेडम तृण थन्ह कैम [ Madame Tran Thanh Kiem ]के साथ आये हैं |
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम से आये अपने समकक्ष Nguyen Tan Dung का परम्परागत स्वागत भवन में किया पीएम श्री मोदी ने वियतनाम के डेलिगेशन से मुलाकात की
विएतनाम के के पी एम ने परम्परागत गार्ड आफ ऑनर Guard of Honour]का निरीक्षण भी किया
]फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Prime Minister of Socialist Republic of Vietnam, Mr. Nguyen Tan Dung, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 28, 2014.

.

Prime Minister Of India Tweets greetings on United Nations Day

Prime Minister Of India Tweets greetings on United Nations Day
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi has conveyed his greetings on the occasion of the United Nations Day.
“I convey my greetings on @UN Day. It is a day to celebrate the achievements of the UN & look at a roadmap for the future….
Need of the hour is for all @UN member nations to work together & further the cause of world peace & prosperity in the years to come” Shri Narendra Modi said in his tweets.

आतंकवादी गतिविधियों की चेतावनी के बावजूद भारतीय पीएम कश्मीर में दीवाली मनाएंगे

[नई दिल्ली]आतंकवादी गतिविधियों की चेतावनी के बावजूद भारतीय पीएम कश्मीर में दीवाली मनाएंगे
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीती में गवर्नेंस का नया अध्याय लिखते हुए दीवाली के पावन त्यौहार को जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ मनाने का फैंसला किया है|
भारत के पी एम श्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करके बताया है कि २३ अक्टूबर को कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के साथ दीवाली मनाएंगे |गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा त्यौहारों पर आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है|सीमा पर पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों की गतिविधियों के बावजूद, गम दर्द को बांटने के लिए पी एम का कश्मीर जाना अपने आप में सभी चुनौतियों को स्वीकार करना है|
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वयं कहा है कि देश में आतंकी हमले की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता| केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में महाराष्ट्र जाने के निर्णय को भी फ़िलहाल टाल दिया है |दिल्ली में रह कर स्थिति पर नजर रखेंगे |ऐसे में बाढ़ पीडितो के गम दर्द को बांटने के लिए पी एम का कश्मीर जाना सराहनीय कदम है

चिकित्‍सकों को कॉलेज से डिग्री लेकर खुलीसोच के साथ समाजरूपी खुली कक्षा की तरफ जाना है:पी एम

[नई दिल्ली]चिकित्‍सकों कों कॉलेज से डिग्री लेकर खुली सोच के साथ खुली कक्षा की तरफ जाना है क्योंकि छात्रों के सोचने के तरीके जीवनभर उन्‍हें ऊर्जावान बनाये रखते हैं:पी एम
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स) [ AIIMS ]के 42वें दीक्षांत समारोह में चिकित्‍सा स्‍नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपके सीखने का अंत नहीं है और अब आप बंद कक्षा से एक खुली कक्षा की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने वैश्विक प्रतिस्पर्धा के युग में रिसर्च के महत्व पर भी प्रकाश डाला
पी एम ने कहा कि छात्रों को अपनी सोच के तरीकों को हमेशा जीवंत रखना चाहिए ताकि वे अपने व्‍यवसाय की अधिकतम उचाइयों को छू सके। उन्‍होंने चिकित्‍सा स्‍नातकों से आग्रह किया कि चिकित्‍सा के क्षेत्र में बुलंदियां हासिल करने वाले जिन मशहूर चिकित्‍सकों को आज जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया गया वे उनसे कुछ सीख लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के सोचने के तरीके जीवनभर उन्‍हें ऊर्जावान बनाये रखते हैं।
प्रधानमंत्री ने छात्रों के जीवन में दीक्षांत समारोह के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए कहा कि दीक्षांत शब्‍द का प्रथम उल्‍लेख तैत्रिया उपनिषद में मिलता है। उन्‍होंने कहा कि एक डॉक्‍टर की एक छोटी सी गतिविधि या फिर मरीज के साथ एक अल्‍पकालीन संवाद उस व्‍यक्ति को जिन्‍दगी दे सकता है क्‍योंकि समाज डॉक्‍टरों पर बहुत अधिक भरोसा करता है। उन्‍होंने छात्रों से इस विचार को अपने प्रतिदिन के कार्यों के दौरान प्रयुक्‍त करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि कुछ डॉक्‍टर इसलिए प्रसिद्ध हो जाते हैं क्‍योंकि वे अपने मरीजों के साथ एक प्रकार का रिश्‍ता बनाकर रखते हैं, जिससे मरीजों को आत्‍मविश्‍वास मिलता है तथा रोगों से लड़ने में उन्‍हें आंतरिक शक्ति मिलती है। प्रधानमंत्री ने छात्रों को कई उदाहरण दिये जिनमें ऐसे लोगों या समाज के बारे में बताया गया जिन्‍होंने डॉक्‍टर बनने के लिए विभिन्‍न तरह के त्‍याग किये।

The P M, Shri Modi delivering the Convocation Address In AIIMS

The P M, Shri Modi delivering the Convocation Address In AIIMS

उन्‍होंने इन चिकित्‍सा स्‍नातकों से कहा कि वे भविष्‍य में अपने मरीजों के साथ इस प्रकार की भावना से काम करें ताकि मरीज एक प्रकार से उनपर अपना हक जता सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के अनेक डॉक्‍टरों ने अपने उल्‍लेखनीय कार्यों से विश्‍व में अपनी पहचान बनाई है और बदलते वैश्विक परिदृश्‍य के साथ चलने के लिए भारत को अपने चिकित्‍सा शोध के क्षेत्र में और अधिक प्रयास करने की जरूरत है इसलिए उन्‍होंने इन युवा डॉक्‍टरों से आग्रह किया कि कई विशेष क्षेत्रों में वे मरीजों से जुड़ी केस हिस्‍ट्री के रिकॉर्ड को संभाल कर रखें ताकि भविष्‍य में यह उनके पेशे में काम आये। उन्‍होंने यह आग्रह भी किया कि वे वैज्ञानिक शोध पत्रिकाओं में अपने अधिक से अधिक लेख भेजने अथवा उन्‍हें प्रकाशित करने की दिशा में भी कार्य करें। प्रधानमंत्री ने युवा डॉक्‍टरों से कहा कि वे जीवन के प्रति एक सकारात्‍मक और जीवंत नज़रिया रखें क्‍योंकि उन्‍हें सभी तरह की परिस्थितियों में डॉक्‍टरों और पेशेवर चिकित्‍सकों के रूप में अपनी जिम्‍मेदारियां निभानी पड़ती हैं।
प्रधानमंत्री ने यह सुझाव भी दिया कि इस तरह के दीक्षांत कार्यक्रमों में आसपास के स्‍कूलों के गरीब छात्रों को मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है और इस तरह के आयोजनों से उनमें एक विशिष्‍ट प्रोत्‍साहन की भावना का विकास हो सकेगा।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर चिकित्‍सा क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले कई चिकित्‍सकों को जीवन पर्यन्‍त उपलब्धि पुरस्‍कारों से नवाजा तथा प्रतिभावान छात्रों को सम्‍मानित किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi arrives at the 42nd AIIMS Convocation, in New Delhi on October 20, 2014.
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan is also seen.

पी एम ने खजाना खोला+शूरवीरों ने ट्रिगर दबाकर पाकिस्तानी हमलों से सीमावर्ती ग्रामीणों को राहत पहुंचाई

पी एम ने खजाना खोला+शूरवीरों ने ट्रिगर दबाकर पाकिस्तानी हमलों से सीमावर्ती लोगों को राहत पहुंचाई प्रधानमंत्री ने जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित हुए लोगों को मुआवजा देने का निर्देश दिया
भारतीय शूरवीरों ने जहाँ बन्दूक का ट्रिगर दबा कर जहां सीमावर्ती लोगों को राहत पहँचाई वही पी एम नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के कारण जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित हुए लोगों को मुआवजा देने का निर्देश दिया|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी के कारण जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती गांवों से विस्थापित हुए लोगों को उचित मुआवजा दिए जाने का निर्देश दिया है।
मुआवजे से संबंधित विवरण की घोषणा अभी नहीं की गई है