Ad

Tag: Shri P. Chidambaram

मौलाना अबुल कलाम आजाद की स्मृति में बीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का और पाँच रुपये का प्रचलन में आने वाला सिक्‍का जारी हुआ

मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जन्‍मशती के अवसर पर बीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का और पाँच रुपये का प्रचलन में आने वाला सिक्‍का जारी किया गया
केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदंबरम ने देश के पहले शिक्षा मंत्री[भारत रत्‍न ] मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जन्‍मशती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में बीस रुपये का स्‍मारक सिक्‍का और पाँच रुपये का प्रचलन में आने वाला सिक्‍का जारी किया। इस अवसर पर अन्‍य लोगों के अलावा अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री श्री के. रहमान खान, राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्‍यक्ष श्री वजाहत हबीबुल्‍लाह, वित्‍त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव डॉ. अरविंद मायाराम, सांसद और वित्‍त मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद थे।
मौलाना आजाद भारत के प्रमुख स्‍वाधीनता सेनानियों में से एक थे, जिन्‍होंने अविभाजित भारत के लिए काम किया। उन्‍होंने मुस्लिम लीग की दो राष्‍ट्रों के सिद्धांत का विरोध किया और वे हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर थे। वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। उन्‍हें 1992 में देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न मरणोपरांत दिया गया था।
फ़ोटो कैप्शन The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram releasing the Commemorative Coins to mark the culmination of 125th Anniversary of Maulana Abul Kalam Azad, in New Delhi on November 11, 2013.
The Union Minister for Minority Affairs, Shri K. Rahman Khan is also seen.

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने , महारत्‍न कंपनी, बीएचईएल के दो पावर प्‍लांट राष्ट्र को समर्पित किये

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being greeted by the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, at the dedication ceremony of the BHEL’s Power Plant Piping Unit & Unit-II High Pressure Boiler Plant to the Nation, in Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being greeted by the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, at the dedication ceremony of the BHEL’s Power Plant Piping Unit & Unit-II High Pressure Boiler Plant to the Nation, in Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.

प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने दो पावर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किये |
बीएचईएल के पावर प्‍लांट पाइपिंग यूनिट और हाई-प्रेशर ब्‍वाइलर प्‍लांट यूनिट-2 का प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण
प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने आज तमिलनाडु स्थित बीएचईएल के पावर प्‍लांट पाइपिंग यूनिट और यूनिट-2 हाई-प्रेशर ब्‍वाइलर प्‍लांट का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पी एम् ने कहा कि नए निर्माण यूनिट के चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को अनेकों लाभ होंगे।
इलाके के युवा वर्ग को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इसके अलावा अप्रत्‍यक्ष रूप से भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, जो छोटे व्‍यापारियों, सेवा प्रदाताओं द्वारा शुरू किये जाएंगे। विनिर्माण यूनिटों में काम करने के लिए नए अप्रेंटिस भर्ती किये जाएंगे जिससे उनकी दक्षता का विकास होगा।
सरकार ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अक्षय ऊर्जा सहित एक लाख मेगावाट से भी अधिक अतिरिक्‍त बिजली उत्‍पादन का लक्ष्‍य निर्धारित किया है। 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में लगभग 55,000 मेगावाट अतिरिक्‍त बिजली का उत्‍पादन किया गया जो 10वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान अतिरिक्‍त बिजली उत्‍पादन के दुगने से भी अधिक है। इसमें से केवल भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स ने लगभग आधी बिजली का उत्‍पादन किया।
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh going round the BHEL’s Power Plant Piping Unit & High Pressure Boiler Plant (Unit-II), at Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh going round the BHEL’s Power Plant Piping Unit & High Pressure Boiler Plant (Unit-II), at Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013.


पर्यावरण सरंक्षण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज पूरे विश्‍व में एक चिंता का विषय बन गया है। भारत उन देशों में शामिल है जिस पर जलवायु परिवर्तन की समस्‍या का सबसे गंभीर प्रभाव पड़ेगा। हमारे लिए प्रौद्योगिकीय खोजों के जरिए अपने कार्बन उत्‍सर्जन में कमी लाने के उपाय और संसाधन विकसित करने की जरूरत है। हमारे देश में 50 %से अधिक बिजली उत्‍पादन कोयले पर आधारित है, जो ग्रीनहाउस गैसों का एक प्रमुख उत्‍सर्जक है। मुझे इस बात की खुशी है कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्‍स ने स्‍वच्‍छ कोयला प्रौद्योगिकीयों के विकास के लिए हमारे अभियान के अनुसार एक अति महत्‍वपूर्ण प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए काम शुरू किया है।
जवाहरलाल नेहरू राष्‍ट्रीय सौर मिशन के अंतर्गत 13वी पंचवर्षीय योजना के अंत तक 20,000 मेगावाट सौर बिजली उत्‍पादन करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसकी सफलता के बल पर भारत की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने की संभावना तैयार हुई है और जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने के हमारे प्रयासों में काफी मदद मिली है।
फोटो कैप्शन
[१]The CMD of BHEL, Shri B. Prasada Rao presenting a memento to the Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, at the dedication ceremony of the BHEL’s Power Plant Piping Unit & Unit-II High Pressure Boiler Plant to the Nation, in Thirumayam, Tamil Nadu on August 02, 2013. The Governor of Tamil Nadu, Dr. K. Rosaiah, the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, the Union Minister for Heavy Industries and Public Enterprises, Shri Praful Patel and the Minister of State for Personnel, Public Grievances & Pensions and Prime Minister’s Office, Shri V. Narayanasamy are also seen.