Ad

Tag: Shri Pranab Mukherjee

रोटरी इंटरनेशनल ने पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ का आयोजन किया

श्री गुलाम नबी आजाद ने सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पोलिओ मुक्त कान्क्लेव २०१४ में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ रामदॉस और वर्तमान मंत्री गुलाम नबी आजाद को मोमेंटो प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्र पति श्री प्रणब मुखर्जी ने देश को पोलियो से मुक्त बनाने के लिए सरकार सहित अनेक संस्थाओं के प्रयासों की यह कहते हुए सराहना की कि यह महत्वरपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंंने कहा कि स्वास्थ्य कुछ समय से भारत सरकार के लिए प्राथमिकता रही है।
देश को पोलियो के वायरस से मुक्त कराने के लिए अभूतपूर्व कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों+रोटरी इंटरनेशनल+ युनिसेफ+ वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइज़ेशन + सीडीसी और मिलिंडा एंड गेट्स फाउंडेशन जैसी एजेंसियों के सहयोग से चलाया गया।
इस अवसर पर गुलाम नबी आजाद ने भारत को पोलिओ मुक्त बनाने का श्रेय नई स्वदेशी पोलियो वैक्सी्न को दिया इस अवसर पर सचिव श्री लव वर्मा, डॉ हर्ष वर्धन, रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष श्री ग्रे हुआंग, रोटरी फांउडेशन के चेयरमैन डी के ली सहित अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थी।
फ़ोटो कैप्शन
प्रेसिडेंट , श्री प्रणब मुख़र्जी, रोटरी इंटरनेशनल पोलिओ -फ्री कॉन्क्लेव -2014, में २९/३/2014

Economists In Making Call On The President Of India ,The Senior Economist

Economists In Making Call On The President Of India The Senior Economist..
A group of 29 officers trainees of 35th (2013) batch of the Indian Economic Service called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan today (March 24, 2014).I E S Rashtriy Bhavan
Speaking on this occasion, the President stated that the officers of the Indian Economic Service serve as a key instrument in advising policy makers and planners. He said that the importance of sound economic advice in the policy arena in today’s complex world is being increasingly realized. He said that economic policy making is becoming increasingly complex.
In the budget for 1947-48, we had revenue of Rs. 171 crore and expenditure of Rs. 197 crore. Compared to this,
in 2013-14, we had revenue of Rs. 10.3 lakh crore and expenditure of Rs. 15.9 lakh crore. There are structural changes taking place due to the dynamic character of the economy and its deep inter-linkages with the global economy. This challenge has to be met with robust policies and programmes. He said that officer trainees of Indian Economic Service will be an important instrument in the task of setting the future destiny of the country.
The President stated that he had a firm belief in the strong resilience of the Indian economy. It had withstood many a crisis due to the contribution, among others, of farmers, industrial workers and policy makers.
Officer Trainees of Indian Economic Service are presently undergoing training at the Institute of Economic Growth, New Delhi
Photo Caption
[1]The President, Shri Pranab Mukherjee addressing the Officer Trainees of Indian Economic Service of 35th (2013) Batch, in New Delhi on March 24, 2014. courtesy P I B
[2]The President, Shri Pranab Mukherjee with the Officer Trainees of Indian Economic Service of 35th (2013) Batch, in New Delhi on March 24, 2014.

राष्‍ट्रपति ने प बंगाल के बरहामपुर[नाबाग्राम] में सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी

राष्‍ट्रपति ने पश्चिमी बंगाल के बरहामपुर [नाबाग्राम] [Nabagram ]में सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी |
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज पश्चिम बंगाल के नाबाग्राम में बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन की आधारशिला रखी।
राष्‍ट्रपति ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राष्‍ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण का भारतीय सेना का लम्‍बा इतिहास रहा है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन इस ऐतिहासिक परंपरा को आगे भी जारी रखेगा। राष्‍ट्रपति ने ड्यूटी के दौरान देश की सेवा के लिए अपने प्राणों को न्‍यौछावर करने वाले शहीदों को भी याद किया। उन्‍होंने बरहामपुर सैन्‍य स्‍टेशन की स्‍थापना के संबंध में रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना और पश्चिम बंगाल सरकार के योगदान की सराहना की। इसके अलावा उन्‍होंने सैन्‍य स्‍टेशन के लिए भूमि प्रदान करने हेतु स्‍थानीय लोगों के योगदान की भी सराहना की।
फ़ोटो कैप्शन
[१]The President, Shri Pranab Mukherjee unveiling the plaque to lay the foundation stone of the Berhampore Military Station, at Nabagram, District Murshidabad, in West Bengal on February 20, 2014.
The Governor of West Bengal, Shri M.K. Narayanan and the Chief of Army Staff, General Bikram Singh are also seen.

International Gandhi Award to Dr.Vijaykumar Vinayak Dongre and Prof. Guocheng Zhang For contribution in the field of leprosy

International Gandhi Award to Dr.Vijaykumar Vinayak Dongre and Prof. Guocheng Zhang For contribution in the field of leprosy
The President of India, Shri Pranab Mukherjee presented the International Gandhi Award for the year 2013 to Dr. Vijaykumar Vinayak Dongre and Prof. Guocheng Zhang for making outstanding contribution in the field of leprosy on February 15, 2014 at Rashtrapati Bhavan, New Delhi.
Speaking on this occasion, President said that the need of the hour is to intensify our efforts towards early detection of leprosy cases, provide equitable access to appropriate treatment and provide integrated leprosy services in the geographically focused areas. Over the years, the scourge of leprosy has remained a blot on humanity. More than the medical condition, the social stigma attached to the disease is a cause for concern. He stated that there is a need to empower those who have been socially discriminated an account of leprosy, through advocacy and information dissemination. Social challenges for leprosy do persist, but at the same time, it is heartening to note that the United Nations has now passed a resolution on discrimination against people affected by leprosy and efforts are being made to repeal laws that prevent people affected by leprosy from participating in society.
The President extended his heartiest congratulations to the recipients of the International Gandhi Award for Leprosy– Prof. Guocheng Zhang and Dr. V. V. Dongre who have both dedicated several decades of their lives to eradicating leprosy through treatment, training and research.

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the International Gandhi Award for the year 2013 to Dr. Vijaykumar Vinayak Dongre for making outstanding contribution in the field of leprosy,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the International Gandhi Award for the year 2013 to Dr. Vijaykumar Vinayak Dongre for making outstanding contribution in the field of leprosy,


The President said that the latest World Health Organization Expert Committee has set the challenge to reduce the rate of new patients with disability due to leprosy to one in a million by 2020. This challenge can be met only through a multi – dimensional and integrated approach. He urged all stakeholders to come together and make concerted efforts for the total eradication of leprosy. He also wished the Gandhi Memorial Leprosy Foundation and all those involved in this noble mission all success in their endeavors.
The International Gandhi Award was instituted by the Gandhi Memorial Leprosy Foundation to commemorate Mahatma Gandhi’s service and scientific approach towards leprosy. The two awards are given every alternate year to individuals/institutions for making outstanding contribution in the field of leprosy.
Photo Caption
[1] The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the International Gandhi Award for the year 2013 to Prof. Guocheng Zhang for making outstanding contribution in the field of leprosy, in New Delhi on February 15, 2014.
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari is also seen.

डॉ मन मोहन सिंह ने उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध को अधिक स्थान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया

प्राइम मिनिस्टर डॉ मन मोहन सिंह ने आज उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध को अधिक स्थान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया |
राष्ट्रपति भवनमें आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में बोलते हुए डॉ मन मोहन सिंह ने कहा “हमारी उच्‍च शि‍क्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लि‍ए ध्‍यान देना आवश्‍यक है, हमारे उच्‍च शि‍क्षा संस्‍थानों को और अधि‍क शोध पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। हमें फैकल्‍टी‍ में कमी की समस्‍या सुलझाने के तौर-तरीके भी तलाशने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि‍ इससे उच्‍च शि‍क्षा प्रणाली पर काफी असर पड़ता है। हमें यह सुनि‍श्‍चि‍त करने की आवश्यकता है कि‍ देश में उच्‍च शि‍क्षा संस्‍थानों को उत्‍तरदायि‍त्‍व की आवश्‍यकता से समझौता कि‍ए बि‍ना स्‍वायत्‍ता मि‍ले”
राष्‍ट्रीय उच्‍चतर शि‍क्षा अभि‍यान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा “यह उच्‍च शि‍क्षा के अवसरों तक व्‍यापक पहुंच बनाने में बड़ी भूमि‍का नि‍भाएगा। यह कार्यक्रम शि‍क्षा तथा शोध की गुणवत्‍ता सुधारने के लि‍ए राज्‍य वि‍श्‍ववि‍द्यालयों पर अधि‍क ध्‍यान दे रहा है। इसका उद्देश्‍य 286 राज्‍य वि‍श्‍ववि‍द्यालयों तथा राज्‍यों के 8500 कॉलेजों को अवसंरचना अनुदान उपलब्‍ध कराने के अलावा 278 नए वि‍श्‍ववि‍द्यालय तथा 388 नए कॉलेज स्‍थापि‍त करना है और 13वीं योजना के अंत तक 266 कॉलेजों को मॉडल डि‍ग्री कॉलेजों में बदलना है”।
पी एम् डॉ सिंह ने बताया “इससे 20,000 नए फैकल्‍टी‍ पदों का सृजन होगा और इसे 12वीं तथा 13वीं योजना अवधि‍ में समर्थन दि‍या जाएगा। अब तक लगभग 400 वि‍श्‍ववि‍द्यालय तथा 20,000 कॉलेजों को इस मि‍शन के तहत उच्‍च गति‍ की ब्रॉडबैंड कनेक्‍टि‍वि‍टी प्रदान की गई है”
फ़ोटो कैप्शन
06 फऱवरी 2014 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन में राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम. एम पल्लम राजू और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद और श्री शशि थरूर भी सम्मेलन में मौजूद ।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुज़ुर्गों के हित और उनके नेतृत्‍व की महत्‍ता को समझने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराने का आह्वाहन किया

भारत के राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय नागरिकों से बुज़ुर्गों के हित और उनके नेतृत्‍व की महत्‍ता को समझने के लिए अपनी वचनबद्धता को दोहराने का आह्वाहन किया
राष्‍ट्रपति ने भारतीय नागरिकों से बुज़ुर्गों के हित और उनके नेतृत्‍व की महत्‍ता समझने के लिए उनका साथ निभाने का आह्वान किया। वे अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली में विज्ञान भवन में एक समारोह में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार-वयोश्रेष्‍ठा सम्‍मान प्रदान करने के अवसर पर बोल रहे थे।
राष्‍ट्रपति ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बुज़ुर्गों के लिए समाज द्वारा विकसित किये गये सुरक्षा प्रबंध को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना आवश्‍यक है। बुजुर्ग नागरिकों के प्रति अधिक संवेदनशील रहना हमारा कर्तव्‍य होना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपना प्रत्‍येक दिन भरपूर रूप से, एक सेहतमंद, गौरवशाली व उपयोगी जीवन के रूप में जियें।
बुज़ुर्ग नागरिकों को समाज की आर्थिक, सामाजिक, सांस्‍कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों में पूरे उत्‍साह से भाग लेने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार को भारत में बुज़ुर्गों और बुढ़ापे की ओर बढ़ रहे लोगों से संबंधित मामलों को मुख्‍य धारा में लाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उनकी ज़रूरतों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्‍होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि हमें अपने बुज़ुर्गों के आत्‍म विश्‍वास को मज़बूत बनाना चाहिए।
राष्‍ट्रपति ने सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता मंत्रालय को पहली बार वयोश्रेष्‍ठा सम्‍मान शुरू करने पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस नये कदमों की शुरुआत के लिए एक अवसर है। उनहोंने कहा कि बुज़ुर्ग स्‍वयं संगठित होकर ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर सकते हैं जिनमें वह चाहते हैं कि सरकार और समाज सुधार लाएं।
इस मौके पर सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता मंत्री कुमारी सैलजा, सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता राज्‍य मंत्री श्री पोरिका बलराम नाईक और सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता राज्‍य मंत्री श्री माणिकराव होदल्‍या गावित उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee conferred the “Vayoshreshtha Samman” 2013on Senior Citizens, on the occasion of the “International Day of Older Persons”, in New Delhi on October 01, 2013.
The Union Minister for Social Justice & Empowerment, Kumari Selja and the Minister of State for Social Justice & Empowerment, Shri Manikrao H. Gavit are also seen.

युवाओं में सभ्‍यता से उपजे मूल्‍य भरना शिक्षकों का दायित्‍व है:शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्र ने आज शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन को याद किया इस अवसर पर देश भर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया|
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में देशभर के चयनित[336] शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। १७७ प्राईमरी टीचर्स + १४० सेकेंडरी टीचर्स के आलावा 6 संस्कृत टीचर्स + 4 मदरसा टीचर्स को भी सम्मानित किया गया| सम्मानित शिक्षक को एक प्रशस्तिपत्र+सिल्वर मैडल और २५००० रुपये की नकद राशि दी जाती है|
इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि ठोस शिक्षा प्रणाली प्रबुद्ध समाज की रीढ़ है। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा वह आधार है, जिस पर प्रगति‍शील और लोकतांत्रिक समाज खड़ा होता है और जहां कानून का शासन चलता है और समाज के लोग एक दूसरे के अधिकारों को सम्‍मान देते हैं।
श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि विकास का अर्थ लोगों से है, लोगों के मूल्‍यों से तथा सांस्‍कृतिक विरासत के प्रति आस्‍था से है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि मूल्‍यों को आकार देने के लिए शिक्षा की भूमिका महत्‍वपूर्ण होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि नैतिक क्षितिज बढ़ाने के लिए शिक्षकों की भूमिका अति महत्‍वपूर्ण है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि युवाओं में सभ्‍यता से उपजे मूल्‍य भरना शिक्षकों का दायित्‍व है।

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the National Award for Teachers-2012 to Smt. F. Lalramliani, Mizoram,

The President, Shri Pranab Mukherjee presenting the National Award for Teachers-2012 to Smt. F. Lalramliani, Mizoram,


राष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्‍ता की लगातार समीक्षा के लिए हमें एक प्रणाली विकसित करनी होगी। हमारे शैक्षणिक संस्‍थानों में ऐसे शिक्षक हैं, जो युवाओं के विचारों को नया रूप से दे सकते हैं। शब्‍दों और कर्मों के जरिए ऐसे शिक्षक विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ उन्‍हें कार्य कुशलता और सोच के नये स्‍तर पर ले जा सकते हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्‍लम राजू, मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री श्री जितीन प्रसाद और मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डॉ. शशि थरूर भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन Present
President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the portrait of the former President of India, Dr. Sarvepalli Radhakrishnan, on the occasion of his Birth Anniversary, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on September 05, 2013.