Ad

Tag: Shrilanka

संसद में सीसैट को अब हिंदी बनाम अंग्रेजी बनाने में जुटी कांग्रेस

राज्य सभा में जिन दो मुद्दों को लेकर प्रश्नकाल चलने नहीं दिया जा रहा था सरकार ने आज उन दोनों मुद्दों के हल की घोषणा की इसके बावजूद कांग्रेस ने लोक सभा से वाक आउट किया| सीसैट विवाद पर बीते कई दिनों से राज्य सभा और लोक सभा में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां हंगामा करती आ रही थी आज ऐ आई ऐ डी एम के सभासदों ने जयललिता पर श्रीलंका में छपे एक लेख को लेकर प्रश्न काल ठप्प कर दिया|इन दोनों मुद्दो को गंभीरता से लेते हुए एन डी ऐ सरकार ने जवाब दिए और मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया |
[१]सीसैट विवाद पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह सरकार ने सदन में घोषणा की कि सीसैट परीक्षा में अंग्रेजी के अंक मेरिट और ग्रेडिंग में नहीं जुड़ेंगे लेकिन इस प्रणाली को हटाने पर सहमति नहीं बन पाई हैइसके अलावा छात्रों को एक और अतिरिक्त अवसर देने पर सरकार राजी हुई है| राजयसभा में इसके विरोध में कांग्रेस ने दक्षिण भाषाओं से भेदभाव बताया और मुद्दे को अंग्रेजी बनाम हिंदी का रंग देने का प्रयास किया गया |
[२] श्रीलंका में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखे गए अपमानजनक लेख की पुरजोर तरीके से संसद में निंदा की गई विदेश मामलों कि मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा कि मुद्दे पर श्रीलंका हाईकमिश्नर और वेबसाइट को सम्मन भेजा जाएगा
इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। एआईएडीअमके के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया और खड़े होकर नारेबाजी की उल्लेखनीय है कि श्रीलंका इस मुद्दे पर पहले ही बिना शर्त माफी मांग चूका है |

डॉ मन मोहन सिंह आज की प्रेस कांफेरेंस में अमेरिका से अपने सम्बन्धों को सुधारते हुए दिखाई दिए

डॉ मन मोहन सिंह आज की प्रेस कांफेरेंस में अमेरिका से अपने सम्बन्धों को सुधारते हुए दिखाई दिए | डॉ मन मोहन सिंह ने प्रधान मंत्री के रूप में अपने दस साल के कार्यकाल में अमेरिका से न्यूक्लीयर करार को सर्वश्रेष्ठ बताया| बीते तीन सालों में पहली प्रेस कांफेरेंस करते हुए पी एम् ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए |एक प्रश्न के उत्तर में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में अमेरिका के साथ हुई न्यूक्लीयर डील को वोह सर्वश्रेष्ठ मानते हैं क्योंकि उस डील के बाद भारत ने विकास के छेत्र में अनेकों उपलब्धियां हासिल कीइसके अलावा एक अन्य प्रश्न में तमिल मछुआरों के हितो को लेकर श्रीलंका के प्रति उदासीनता और राजनयिक देवयानी को लेकर मचा हाय हल्ला पर डॉ सिंह ने तमिल समस्या को तो एड्रेस किया मगर प्रश्न में अमेरिका से सम्बंधित हिस्से को टाल गए
फ़ोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being received by the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, at a Press Conference, in New Delhi on January 03, 2014.
The Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka and the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur are also seen.