Ad

Tag: shrimati indira gandhi

मोदी भापे का शक्तिस्थल पर इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि नहीं देना कहीं कांग्रेस मुक्त भारत मुहीम का हिस्सा तो नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने हसाड़ी सोणी डेमोक्रेसी का क्या मजाक बना के रख छोड़ा है |देख तो राष्ट्रीय एकता की लड़ाई लड़ने वाली प्रियदर्शिनी श्रीमती इंदिरा गांधी की शहादत पर इनके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शक्ति स्थल पर जा कर श्रद्धांजलि देने तक की जहमत नहीं उठाई और गुजराती सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय पर्व बना दिया|ओये ऐसे चलाएंगे ये लोग राष्ट्र को ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण मोदी भापे का शक्तिस्थल पर इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि नहीं देना कहीं कांग्रेस मुक्त भारत की मुहीम का हिस्सा तो नहीं ?
ये भाजपा के नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत की मुहीम छेड़ी हुई हैइसी मुहीम की यह भी एक कड़ी हो सकती है इसीलिए कांग्रेसियों !झल्लेविचारानुसार इसी में उलझ कर मत रह जाना क्योंकि आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी का योगदान किसी के सम्मान का मोहताज नहीं हैं

श्रीमती इंदिरा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए आज मुम्बई में सार्वभौमिक भारतीय महिला बैंक शुरू

श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा देखे गए महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने के लिए आज सार्वभौमिक भारतीय महिला बैंक शुरू किया गया |
भारतीय महिला बैंक के मुम्‍बई में उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने कहा
“हम सब यहां एक विचित्र नई संस्‍था की शुरूआत को देखने एकत्रित हुए हैं। भारतीय महिला बैंक का आज उद्घाटन किया जा रहा है। यह बैंक प्रमुख रूप से महिलाओं और महिला स्‍वयं सहायता समूहों को वित्‍तीय सेवाएं उपलब्‍ध कराएगा। मैं समझता हूं कि अधिक से अधिक संख्‍या में महिलाएं ही इस बैंक का संचालन करेंगी। मैं अपने मित्र और सहयोगी तथा वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदम्‍बरम और उनके दल को इस बैंक की स्‍थापना की परिकल्‍पना करने और चालू वर्ष के बजट में इसकी घोषणा कर हकीकत रूप देने के लिए सराहना करता हूं। “

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presents the new account kit to the first account holder, at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013. The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar are also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh presents the new account kit to the first account holder, at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013.
The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi and the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar are also seen.


पी एम् ने कहा कि भारत ने शताब्दियों में विज्ञान, चिकित्‍सा विज्ञान, व्‍यापार, खेल और राजनीति जैसे विविध क्षेत्रों में कई कुशल महिला नेताओं को दिया है। हमारे स्‍वतंत्रता संग्राम में महिलाओं ने प्रमुख भूमिका निभाई तथा रानी लक्ष्‍मी बाई, बेगम हजरत महल और श्रीमती अरुणा आसफ अली जैसी नेताओं ने अग्रिम पंक्ति से देश का नेतृत्‍व किया। महिला भी हमारे देश की राष्‍ट्रपति हुई हैं और अभी हमारी लोकसभा की अध्‍यक्ष महिला हैं। लोकसभा में विरोधी दल की नेता महिला हैं और दो राज्‍यों की मुख्‍यमंत्री भी महिला हैं। भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की अध्‍यक्ष भी सम्‍मानित महिला नेता हैं जो आज हमारे बीच हैं। हाल के एक वैश्चिक सर्वेक्षण में चुनी गईं 50 महिला व्‍यापारिक नेताओं में 4 भारतीय महिला हैं। लेकिन यह सब कुछ हमारे देश में महिलाओं की औसत वास्‍तविकता को नहीं दर्शाता। वास्‍तविकता यह है कि घर, स्‍कूल, कार्य स्‍थल तथा सार्वजनिक स्‍थानों पर महिलाएं भेदभाव और कठिनाई का सामना करती हैं। उनकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकारिता अभी भी दूर का लक्ष्‍य बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि शुरूआत में बैंक की 7 शाखाएं होंगी जो मार्च 2014 तक बढ़कर 25 हो जाएंगी और ये शाखाएं ग्रामीण और शहरी इलाकों पर समान रूप से ध्‍यान देंगी। बैंक महिला उद्यमियों की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए विशेष उत्‍पाद पेश करेगा। यह उन लोगों के लिए आगे चुनौती भरा कार्य होगा, जिन्‍हें इस बैंक के संचालन की शुरूआती जिम्‍मेदारी और प्रारंभिक वर्षों में इसे चलाने की जिम्‍मेदारी दी गयी है। उनको दिए गए कार्य सार्थक हैं।
बैंक के उद्घाटन समारोह में वित्‍त मंत्री पी. चिदम्‍बरम ने कहा कि भारतीय महिला बैंक सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की तरह सभी बैंकिंग सेवाएं और सुविधाएं देकर सार्वभौमिक बैंक बनेगा। पूरे देश में और विदेशों में भी इसकी शाखाएं खोली जाएंगी।
श्री चिदम्‍बरम ने मुम्‍बई में भारतीय महिला बैंक‍ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि” सरकार की ओर से मैंने 28 फरवरी, 2013 को यह बैंक खोलने का वायदा किया था और मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में यह बैंक स्‍थापित हुआ और इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्‍म दिवस के मौके पर हो रहा है।”
The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram addressing at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013. The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar, the Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah and the Minister of State for Finance, Shri Jesudasu Seelam are also seen.

The Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram addressing at the inauguration of the first branch of Bharatiya Mahila Bank Limited, in Mumbai on November 19, 2013.
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh, the Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Union Minister for Agriculture and Food Processing Industries, Shri Sharad Pawar, the Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah and the Minister of State for Finance, Shri Jesudasu Seelam are also seen.


उन्‍होंने कहा कि भारतीय महिला बैंक महिलाओं की अधिकारिता का प्रतीक मात्र नहीं बल्कि उनके अधिकारिता का आधार है। देश में केवल 26 % महिलाओं के पास बैंक खाते हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए प्रति व्‍यक्ति ऋण 80 % कम है, इसलिए ऐसे बैंक की जरूरत महसूस की गयी जो मुख्‍य रूप से महिलाओं/स्‍वयं सहायता ग्रुप से जुड़ी महिलाओं, व्‍यापार से जुड़ी महिलाओं और कामकाजी महिलाओं की सेवा करेगा।
उन्‍होंने बताया कि 2010 से 2030 तक की 20 साल की अवधि में बैंक ऋण 16.5 % की दर से बढ़ेगा। 2010 के ऋण स्‍तर की तुलना में इसमें 20 गुणा वृद्धि होगी। बैंकों का जमा आधार भी 14.6 % की दर से 20 साल में 14 गुणा बढ़ेगा। इस स्‍तर पर महिलाओं के लिए ऋण वृद्धि 25 लाख करोड़ की होगी। आशा है कि भारतीय महिला बैंक इस आकार और अवसर का पूरा लाभ उठाएगा।

१९८४ के दंगों के आरोप से सज्जन कुमार बरी हुए:फरियादियों ने छातियाँ पीटी:भाजपा ने एस आई टी की मांग की

1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी किये जाने के दिल्ली की कड कड डूमा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे आर आर्यन की अदालत के फैसले पर जहां पीड़ित फरियादियों ने छातियाँ पीट कर अफ़सोस मनाया वहीं उनके वकीलों ने उच्च न्यायलय की शरण में जाने की बात कही है| फैसले के वक्‍त कोर्ट रूम में झड़प भी हुई +गुस्‍साई भीड़ ने कांग्रेसी नेता सज्‍जन कुमार पर जूता भी फेंका.|पुलिस ने जूता फेंकने वाले व्‍यक्ति को हिरासत में ले लिया है|. फैसला आने के बाद लोगों ने कोर्ट के बाहर हंगामा भी किया | समर्थको का मानना है कि यह फैसला उनके हक में नहीं हुआ+ सो न्याय की लड़ाई जारी रहेगी| प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने भाजपा ने इस मामले में भी गुजरात दंगों की तरह उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाले विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किये जाने की मांग की है| भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा कि अभी निचली अदालत का फैसला आया है और मामला किसी उच्च अदालत में जा सकता है इसलिए इंसाफ की उम्मीद बची है।उन्होंने कहा कि जिस तरह गुजरात दंगों में शीर्ष अदालत की निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया गया, उसी तरह 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में भी उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी का गठन किया जाना चाहिए।
कानपुर में सज्जन कुमार का सिखों ने संतनगर चौराहे पर पुतला भी फूंका।सज्जन कुमार के बरी होने की सूचना आते ही संतनगर चौराहे पर अकाली जत्था ने केंद्र सरकार और सज्जन कुमार विरोधी प्रदर्शन किया। जत्था के प्रधान सरदार हरचरन सिंह, बलबीर सिंह भाटिया, थे।
सज्जन कुमार पर दिल्ली कैंट में पांच लोगों की हत्या का आरोप था।
इस मामले में अन्य पांच आरोपियों में से तीन पर हत्या की बात साबित हुई है। इसके अलावा दो अन्य पर दंगा का मामला साबित हुआ है।पूर्व पाषर्द बलवान खोकर+ पूर्व विधायक महेन्द्र यादव+ किशन खोकर+ गिरधारी लाल एवं कैप्टन भागमल को दोषी ठहराया है+दो आरोपियों की मृत्यु हो चुकी है|

केस हिस्टरी

आपरेशन ब्ल्यू स्टार से क्षुब्ध दो सिख सुरक्षा कर्मियों ने तत्कालीन प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की ह्त्या कर दी थी जिसके फलस्वरूप देश भर में सिख विरोधी दंगे फैले थे| दिल्ली कैंट पालम के राजनगर में १ नवम्बर १९८४ को केहर सिंह+ गुरप्रीत सिंह+रघुविंदर सिंह+ नरेंद्र पाल सिंह + कुलदीप सिंह की न्रिशंश हत्या कर दी गई थी|केहर सिंह की पत्नी जगदीश कौर + गुरप्रीत सिंह की माता ने अदालत का रुख किया था|
सीबीआई ने 2005 में जगदीश कौर की शिकायत और न्यायमूर्ति जीटी नानावटी आयोग की सिफारिश पर दिल्ली कैंट मामले में सज्जन कुमार+ कैप्टन भागमल+ पूर्व विधायक महेंद्र यादव+ गिरधारी लाल+कृष्ण खोखर + पूर्व पार्षद बलवंत खोखर के खिलाफ मामला दर्ज किया था|
इसके बाद सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ 13 जनवरी 2010 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था. इनमें से सज्जन कुमार को कोर्ट ने बरी किया जबकि बाकी पांचों लोगों को दोषी करार दिया गया है|