Ad

Tag: ShrimatiSoniaGandhi

सोनिया गांधी शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंची

(नयी दिल्ली)सोनिया गांधी शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंची
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार हैं
कांग्रेस अध्यक्षा सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ पहुंचीं
गौरतलब है कि धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सोनिया ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी तिहाड़ पहुंचकर मुलाकात की थी।

संसद पर हमले की13वीं बरसी पर हमले में शहीद हुए ब्रेवहर्ट्स को देश ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

[नई दिल्ली]लोक तंत्र के सबसे बढे मंदिर भारतीय संसद पर हमले की 13वीं बरसी पर हमले में शहीद हुए ब्रेव हर्ट्स को आज देश ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
भारत के पीएम श्री नरेन्द्र मोदी+ श्री लाल कृष्ण आडवाणी श्रीमती सोनिया गांधी+राज्यसभा के सभापति श्री हामिद अंसारी+लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन+केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह और सांसदों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संसद पर 2001 में हुए हमले के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम 2001 में आज ही के दिन लोकतंत्र के मंदि‍र की रक्षा करते हुए जान कुर्बान करने वाले शहीदों को नमन करते हैं। उनका बलिदान हमारी स्‍मृति में अंकित है। प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर अपने संदेश में संसद के हमले के शहीदों का स्‍मरण किया। गौरतलब है कि तत्कालीन संसद के सत्र के चलते हुए आतंकवादियों ने पार्लियामेंट भवन पर अटैक किया था जिसे नाकाम करते हुए ९ सुरक्षा कर्मियों ने शहादत दी थी |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying floral tributes to the martyrs of the Parliament attack, at Parliament building, in New Delhi on December 13, 2014.

एक महीने में ही नेशनल हेराल्ड को लेकर हसाड़ी हाई कमान को जेल भेजने के षड्यंत्र रचने लग गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी सरकार तो एक महीने में ही अपने कहे से पीछे हट गई |नेशनल हेराल्ड अख़बार को लेकर हसाड़ी हाई कमान को जेल भेजने के षड्यंत्र रचने में लग गई है |ओये यहां तक कि हसाडे सोणे राहुल गांधी को भी सड़क से संसद तक बदनाम करने में जुटी है|ओये यही ये मोदी का सुराज ?ओये हसाड़ी हाई कमान ने भी कह दिया है कि जितना उत्पीड़न करोगे उतनी जल्दी हम सत्ता में आएंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा |मत हो परेशाणा+हैराणा | बेशक ये है सियासी ताणा बाणा लेकिन फैसला तो जनता को ही है सुनाना |भूल गए बीती सदी के सातवें दशक में श्रीमती इंदिरा गांधी के खिलाफ रोजाना कोई न कोई आयोग+कमीशन बैठाये जाते रहे जिन्होंने मीडिया में पहाड़ खोदे मगर निकला चूहा भी नही| जनता पार्टी की इसी उठापटक से इंदिरा गांधी दोबारा सत्ता में आ गई थी|

सोनिया के आशीर्वाद से राहुल चमत्कार की विरासत को आगे बढ़ा कर सत्ता में वापिसी कर सकते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया लगता है कि ये कांग्रेस वालों की मति ही मारी गई है तभी लोक सभा के चुनावों में इतनी करारी शिकस्त के बावजूद कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी को ही अपना संसदीय दल की सर्वोच्च नेता चुन लिया है|ओये अब तो इस ऐतिहासिक पार्टी की बची खुची लुटिया भी डूबे ही डूबे

झल्ला

भोले सेठ जी आप ये क्यूँ भूल जाते हो कि कांग्रेस के सभी अंदर बाहर के खातों की चाबी+पासवर्ड+कांग्रेस के प्रथम परिवार की अंटी में ही दबे हुए हैं ऐसे में इनसे पंगा कौन लेगा |और जहाँ तक बात सरकार की है तो भापा जी बीती सदी के सातवे दशक की इमरजेंसी के बाद श्रीमती इंदिरा गांधी की सत्ता उनके पुत्र संजय गांधी के कारण चली गई थी मगर हार के बावजूद माँ ने अपने बेटे के प्रति विश्वास बनाये रखा और उसी विश्वास के बल पर वोह दोबारा सत्ता में लौट आईं थी|इसीलिए झल्लेविचारानुसार राहुल गांधी अपनी माँ के आशीर्वाद से चमत्कार की विरासत को आगे ला सकते हैं

कोंस्टीटूएंसी की समस्या+केंडिडेट की असलियत+पार्टी की कूवत को पहचानो, अल्लाह का नाम लो और बटन दबाओ

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कन्फ्यूज्ड मुस्लिम मतदाता

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये किसकी माने और किसकी न माने|देख तो मैडम सोनिया गांधी की दरख्वास्त पर हसाडे शाही इमाम जनाब सैय्यद अहमद बुखारी ने कांग्रेस को वोट देने के लिए फ़तवा जारी किया लेकिन उनके अपने भाई आम आदमी पार्टी की हिमायत में जुटे हैं और तो और यूं पी मंत्री आजम खान साहब ने मोदी का हव्वा खड़ा करते हुए बाकायदा प्रेस में ब्यान जारी करके कहा है कि बुखारी साहबान की बात मानने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा होगा और साम्प्रदायिक ताकतें सत्ता में आ जाएंगीअब तू ही बता जाएँ तो जाएँ कहाँ ?

झल्ला

भाई मियाँ वैसे तो कहा गया है कि आराम बड़ी चीज है मुंह ढक के सोईये लेकिन चुनावों में आराम हराम है इसीलिए चादर फैंक कर वोट कीजिये अपने कोंस्टीटूएंसी की समस्यायों+केंडिडेट की असलियत और पार्टी की कूवत को पहचानो और अल्लाह का नाम लेकर बूथ में जाकर मशीन का बटन दबा दो

नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को “जहर की खेती” करने वाला दल बताया

Narender Modi In Meerut नरेंद्र मोदी ने आज सोनिया गांधी पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को ही जहर की खेती करने वाला दल बता डाला| इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी के पुराने ब्यान और तेलंगाना राज्य के गठन कि वर्त्तमान प्रक्रिया का उदारहण भी दिया|
NarendraModi In Meerut भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मेरठ की रैली में समाजवादी पार्टी+आप के साथ ही कांग्रेस पर भी जम कर हमला किया और कहा कि
श्रीमती सोनियागांधी द्वारा बीते दिन कर्नाटक में कहा गया था कि कुछ लोग “जहर की खेती” करते हैं
शनिवार को दिए गए इस “जहर की खेती” वाले बयान पर मोदी ने आज मेरठ में उत्तर देते हुए कहा , “राहुल गांधी ने कहा था कि मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि सत्ता जहर होती है” मोदी ने कहा, कि इस लिहाज से देश में अब तक सबसे ज्यादा वक्त कांग्रेस का शासन रहा है इसलिए कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा जहर चखा, उनके ही पेट में सबसे ज्यादा जहर है उन्होंने अपने नाटकीय अंदाज में श्रोताओं से भी कहलवा डाला कि ऐसे में कांग्रेस ही सबसे ज्यादा जहर की खेती करती है
मोदी ने कहा “कांग्रेस विभाजनकारी पार्टी है, यह फूट डालो और राज करो की राजनीति पर चलती है”। कांग्रेस ने देश में जहर बोने का काम किया है।उन्होंने बताया कि भाजपा शाषित सरकार द्वारा बिना किसी खून खराबे या आंदोलन के छतीस गढ़+उत्तराखंड+ झाड़ खंड के रूप में तीन पृथक राज्य बनाये गए थे लेकिन कांग्रेस ने तेलंगाना केगठन को लेकर पूरे छेत्र में आग लगा दी है|
मोदी ने कहा, 1857 के संग्राम को 150 साल से ज्यादा हो गया है,सत्ता में रहते हुए भी 1857 की क्रांति के लिए जितना गौरवगान होना चाहिए था, उतना कांग्रेस सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरठ में एक छोटा सा कार्यक्रम किया, जिसके बारे में देश को पता तक नहीं चला। कांग्रेस और यूपीए ने उस अवसर को भुला दिया।मोदी ने कहा “देश की जनता 1857 के त्याग और बलिदान की गाथाएं सुनेगी तो कांग्रेस के बलिदान की कहानी झूठी हो जाएगी” कांग्रेस ने दूसरों के बलिदान को न ही स्वीकारा और न ही सम्मान दिया।

Modi In Meerut

Modi In Meerut


इसके अलावा मोदी ने मेरठ के सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से कांग्रेस की नॉर्थ ईस्ट स्टेटस की राजनीती पर भी प्रहार किया उन्होंने बताया कि मेरठ स्थितइस शिशु मंदिर में नॉर्थ ईस्ट के बच्चों को लाकर शिक्षित करने का पुण्य कार किया जता है जबकि केंद्र आधीन दिल्ली पोलिस के राज में नॉर्थ ईस्ट के छात्र की नृशस ह्त्या कर दी जाती है वहाँ कि लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार होता है|
उन्होंने विकास के लिए 2014 चुनाव में वोट डालने के लिए अपील की।

चूंकि जहर ही जहर को मारता है और कांग्रेस,भाजपा[ बकौल इन्ही के] दोनों जहरीले है इसीलिए दोनों ही डूबेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चकित वोटर

ओये झल्लेया ये क्या सुनने में आ रहा हैं | ओये कांग्रेसी सुप्रीमो श्री मति सोनिया गांधी फरमाती फिर रही हैं कि नरेंदर मोदी देश में जहर फैला रहे हैं और ये भजपाईया पी एम् उम्मीदवार नरेंदर भाई मोदी हाथ उछाल उछाल कर बता रहे हैं कि पूरी कांग्रेस ही जहरीली है|ओये अभी तो केवल पांच राज्यों में ही चुनाव होने है और इतना जहर निकल रहा है २०१४ में जब देश के लिए चुनाव होगा तो हसाडे मुल्क का क्या होगा?

झल्ला

भोले बादशाहो आप जी भी कमाल करते हो |ओ भापा जी आपने सुना नहीं कि लोहा लोहे को काटता है +शीशा शीशे को काटता है और जहरीला जहर ही जहर को मारता है अब इन दोनों का जहर एक दूसरे के जहर को मारेगा तभी नया राजनीतिक सृजन होगा

श्रीमति सोनिया गांधी ने, बेटी प्रियंका गांधी के साथ,अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एम्स [AIIMS ] का भूमि पूजन कराया

कांग्रेस और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में स्थापित हो रहे उत्तर प्रदेश के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [AIIMS ] का भूमि पूजन कर उसके निर्माण की औपचारिक शुरुआत करवाई |
रायबरेली के दौरे पर अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ आयीं श्रीमति सोनिया ने मुंशीगंज में ओल्ड शुगर मिल के नजदीक एम्स के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया, इसके साथ ही इस संस्थान के भवन का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया। इस संस्थान के लिए प्रदेश सरकार ने भूमि उपलब्ध कराई है|
इस एम्स के निर्माण में एक हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।