Ad

Tag: SingaJiThermalPowerPlant

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease

मोदी भापे माफ़ करना आज तो होली ही है:HappyHoliExcuseMePlease
होली उल्लास+व्यंग्य +नमकीन +भंग और रंगों का त्यौहार हैं |इसीलिए इस विशेष त्यौहार में इतने रंग उड़ते हैं कि व्यक्ति विशेष को भी पहचानना मुश्किल हो जाता है | भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी तो बिना त्यौहार के भी तीखे व्यंगों के रंग छोड़ने को जग प्रसिद्द हैं |
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद मोहम्मद अंसारी ने तो ट्वीट करके होली की शुभकामनाओं की फुहार से शगुन कर लिया
नरेंद्र मोदी अपनी आदत अनुसार खंडवा में जा पहुंचे और वहां सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट्स के गिफ्ट दे आये |ये सर्व विदित है कि मध्य प्रदेश के खंडवा का नाम बहुगुणी अमर गायक किशोर कुमार के नाम से जुड़ा हुआ है शायद इसीलिए श्री मोदी स्वयं को रोक नहीं पाये | त्यौहार पर खीज उतारने कि रस्म अदायगी करते हुए उन्होंने मंच से राग विरोध छेड़ दिया और राज्य सभा में भूमि अधिग्रहण +ब्लैकमनी+इन्शुरन्स बिल आदि को लेकर विपक्ष की दबंगई पर भर भर कर गुब्बारे फेंके और उन्हें जनता के समक्ष मल्टीकलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी |किसानो के लिए सिंचाई+छात्रों के स्कूल+मरीजों के लिए अस्पताल +गरीबों के लिए मकान+व्यापार के लिए सड़कें और उद्योग के लिए भूमि अधिग्रहण को गुजिया+बर्फी+इमरती+चन्द्रकला+बालुशाई+लड्डू साबित करके ही छोड़ा|अब चूंकि इस त्योहार का एक महत्वपूर्ण कलर मित्रता भी है लोग बाग़
अपने मतभेद भुला कर एक दूसरे से गले मिलते हैं सो श्री मोदी ने भी भूमि अधिग्रहण में खामियों को दूर करने का आश्वासन भी दिया है|
भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी के मुरीद राजनीती के अलावा हर फील्ड में से निकल कर बाहर आ रहे हैं |
क्रिकेट टीम तो वेस्ट इंडीज से आस्ट्रेलियाई पिच पर होली मिलन करने में व्यस्त हैं लेकिन अपने दश में टेनिस स्टार लीएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस ने श्री मोदी से मुलाकत करके होली के शुभ अवसर पर औटोग्राफ़्स के साथ अपने टेनिस रैकेट्स भेंट स्वरुप दिए हैं
ये दोनों आस्ट्रेलिया ओपन मिक्स्ड डबल के नए नए विजेता हैं इसीलिए इनका और इनके रैकेट्स के महत्व को कम करके नहीं आँका जा सकता है|
इसीलिए इनकी कीमत श्री मोदी के नीलाम हो चुके सूट से कही ज्यादा हो सकती है |वैसे भी सूट की कीमत इंडियन रुपयों में लगाई गई थी और इस अंतराष्ट्रीय रैकेट्स की नीलामी करने पर अमेरिकन डॉलर्स में आमदनी हो सकती हैं|अरे भाई ये इनकी जेब में नहीं जाएगी बल्कि गरीबों के लिए मिठाई और नमकीन ही आएगी

भारत के प्रधानमंत्री ने विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा

भारत के प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में विपक्ष की दबंगई को जनता के सम्मुख रखा
सरकार के लिए आये दिन राज्यसभा में शर्मिन्दगी उठानी पड़ रही है | विपक्ष द्वारा भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला जा रहा है \
इस सदन में भाजप अल्पमत में है और समूचा विपक्ष कांग्रेस के न्रेतत्व में एक जुट है |इसीके फलस्वरूप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में भ्रष्टाचार + कालाधन के मुद्दे पर विपक्ष के एक संशोधन को उच्च सदन में मंजूर तक करना पड़ गया।इसे सरकार की हार कहा जा रहा है|
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आरएस में विपक्ष की गतिविधियों को गरीब विरोधी बताया|भूमि अधिग्रहण आर्डिनेंस पर विपक्ष के विरोध को श्री मोदी ने किसान विरोधी साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपने दृष्टिकोण को जनता के सम्मुख रहा| गरीबों के लिए मकान+ किसानों के लिए सिंचाई+सड़क+अस्पताल+स्कूलों के लिए जमीन जरूरी बताया|पीएम ने बताया के कुछ कोयला खदानों की अभी तक हुई नीलामी से मध्य प्रदेश को ४० हजार करोड़ रुपये मिलेंगे
मोदी आज खंडवा में सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में 600 मेगावाट की इकाई को राष्ट्र को समर्पित करने के लिये आये थे
सीएम शिव राज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के आगमन पर देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।