Ad

Tag: SmajvadiParty

मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े

[लखनऊ,यूपी]मुलायम सिंह यादव सपा +बसपा गठबंधन पर फट ही पड़े
समाजवादी पार्टी के संस्थापक वयोवृद्ध मुलायम सिंह यादव ने अपनी ही समाजवादी पार्टी [सपा]के इनके धुर्र विरोधी रहे बसपा से गठबंधन पर भारी असंतोष व्यक्त किया | मालूम होक वर्तमान में मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इन्होने भाजपा के विरुद्ध सुश्री मायावती के बहुजन समाजवादी पार्टी [बसपा]से हाथ मिला लिया है |सपा और बसपा में छत्तीस का आंकड़ा रहा है|सपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इसी गठबंधन पर रोष व्यक्त करते हुए कहा के लोक सभा के होने जा रहे चुनावों में आधी सीटें बसपा को देने के समझौते पर खुश नहीं है|गौरतलब हे के अभी हाल ही में मुलायम सिंह यादव ने संसद में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था
फाइल फोटो

अखिलेश ने सपा अध्यक्ष पद के पश्चात चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ भी कब्जाया

[लखनयू,दिल्ली]अखिलेश ने सपा अध्यक्ष पद के पश्चात चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ भी कब्जाया |कार्यालय के बाहर अध्यक्ष का नाम पट्ट भी बदल गया
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर वर्चस्व और उसके चुनाव चिन्ह पर कब्जे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव खेमे के बीच चुनाव आयोग में चल रही दस्तावेजी जंग अखिलेश के पक्ष में गयी है और चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का नाम तथा उसके चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर अधिकार दे दिया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नसीम जैदी के दस्तखत से आज शाम जारी आदेश में आयोग ने कहा ‘‘अखिलेश के नेतृत्व वाला खेमा ही समाजवादी पार्टी है और उसे ही पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह साइकिल पाने का हक है।’’ आदेश पर जैदी के अलावा दो अन्य चुनाव आयुक्तों के भी हस्ताक्षर हैं।
इसके साथ पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर अखिलेश और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच विगत 15 दिन से चल रहा विवाद समाप्त हो गया और आयोग ने अखिलेश को ही सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लिया है।
आयोग के फैसले से निहाल मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ खड़े रहे उनके चाचा रामगोपाल यादव ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग ने सही निर्णय लिया इसलिए कि दूसरे खेमे :मुलायम सिंह यादव खेमा: के पास चुनाव चिन्ह पाने के लिए जरूरी दस्तावेजी ताकत नहीं थी।’’ उन्होंने कहा कि आयोग के फैसले से मुख्यमंत्री अखिलेश बहुत खुश है। कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने कहा ‘‘इस संबंध में जो भी निर्णय होगा पार्टी अध्यक्ष :अखिलेश: ही करेंगे। मगर मुझे गठबंधन की संभावना लगती है।अदालत में यह केस कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल लड़ रहे थे
फाइल फोटो

सपा ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को बिना सत्ता बेहाल बताया

[लखनऊ,यूपी]सपा ने कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कांग्रेस को बिना सत्ता बेहाल बताया
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने “27 साल यूपी बेहाल“ बस यात्रा निकालकर जता दिया है कि यूपी की जनता को तो कांग्रेस को लेकर कोई फर्क नहीं पड़ता है पर कांग्रेस बिना सत्ता के जरूर बेेहाल है।
27 साल वे सिर्फ कुर्सी ताकते रहे हैं और आज भी वे दिनरात कुर्सी की लालसा में बेहाल घूम रहे है।।
उनकी व्याकुलता समझ से परे है क्योंकि कांग्रेसी 27 वर्षो से पहले की अपनी नाकामी भूल जाते है कि आजादी के बाद चार दशक तक वे प्रदेश में राज करते रहे और उन्होने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया|
कांग्रेस की बस यात्रा का कोई संदेश जनता के लिए नहीं है सिवाय इसके कि सत्ता विमुखों को सत्ता सुख पाने का मौका चाहिए। कांग्रेस के कुल जमा जितने नेता है सब इस बस में स्थान पा गए हैं।
वयोवृद्ध समाजवादी ने बसपा और भाजपा को भी लपेटते हुए कहा के जब प्रदेश के लोगों का बसपा-भाजपा की सरकारें उत्पीड़न कर रही थी तब ये कांग्रेसी अपनी कोठरियों को बंद कर आराम फरमा रहे थे।
आज कांग्रेसजनों को अचानक यूपी की बेहाली की फिक्र हुई है। वे प्रदेश की जनता को भ्रमित करने में कतई कामयाब होनेवाले नहीं है। जनता समझती है कि कांग्रेसजनों का इरादा सिर्फ सुख भोगना है, जनता के हित के लिए संघर्ष करना नहीं।