Ad

Tag: SmartCities

100 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जारी केंद्रीय सहायता राशि का केवल ५१% का ही इस्तेमाल

(नई दिल्ली)100 स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जारी केंद्रीय सहायता राशि का केवल ५१% का ही इस्तेमाल
पांच साल में सभी राज्यों के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिये अब तक 18614.10 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता राशि जारी की गयी। राज्य इसमें से 9497.09 करोड़ रुपये (51 प्रतिशत) का इस्तेमाल कर पाये हैं।
देश के सौ शहरों को अत्याधुनिक नागरिक सुविधाओं से लैस करने के लिये शुरु की गयी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘स्मार्ट सिटी परियोजना’ में पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्य फिसड्डी साबित हो रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश इस मामले में अन्य राज्यों से काफी आगे है।यह यौजना आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जून 2015 में शुरु की गयी
उत्तर प्रदेश और और पश्चिम बंगाल के कुछ शहरों को केन्द्र द्वारा पांच साल में महज दो करोड़ रुपये ही जारी किये जाने के कारण इन शहरों में परियोजनायें सुस्त हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ और रामपुर, पश्चिम बंगाल के बिधाननगर, दुर्गापुर और हल्दिया, महाराष्ट्र में ग्रेटर मुंबई और अमरावती तथा तमिलनाडु के डिंडीगुल को पांच साल में महज दो करोड़ रुपये ही केन्द्रीय राशि मिली है।

चुनावी बयार की प्रतीक्षा में पौराणिक मेरठ भी फिलहाल”स्मार्ट”होने से रह गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे हीमैन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वायदे के मुताबिक़ भारत में २० शहरों को स्मार्ट करने की घोषणा कर डाली|
ओये अब हसाड़ा पूरा मुल्क भी आहिस्ता आहिस्ता होजाना है एकदम स्मार्ट

झल्ला

ओ मेरे चतुर सेठ जी फिलहाल तो
चुनावी बयार की प्रतीक्षा में मेरठ ही स्मार्ट होने से रह गया |काश हसाडे उत्तर प्रदेश में भी चुनावी बयार बहने जा रही होती तो मेरठ +आगरा क्या पूरा प्रदेश ही स्मार्ट होगया होता लेकिन अभी तो प्रदेश की क्या कहें ,पौराणिक मेरठ ही स्मार्ट होने से रह गया|मेरठ बंद के लिए बहा पसीना हवा हो गया |भाजपा में यहाँ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपाई+ सांसद राजिंदर अग्रवाल+मेयर हरिकांत अहलूवालिया+विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल जैसे बेचारों की स्मार्टनेस का मुलम्मा उतर ही गया |

यूंपी के बारह शहरों को बनाया जायेगा स्मार्ट सिटी

[नयी दिल्ली] यूंपी के १२ शहरों सहित देश के ९८ शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद शुरू हो गई है
देश की 12 करोड़ आबादी जो कि कुल शहरी जनसंख्या का 35 % है लाभान्वित होगी | १०० शहरोंके लिए ४८ हजार करोड़ रुपयों की घोषणा की गई है इतनी ही राशि स्थानीय निकायों द्वारा की जानी तय की गई है
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सूची जारी करते हुए कहा कि इन प्रस्तावित 98 स्मार्ट सिटी की आबादी करीब 12 करोड़ है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक देश की कुल शहरी जनसंख्या का 35 फीसदी है ।
चुने गए शहरों की संरचना के मुताबिक
[१]35 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी एक लाख से पांच लाख के बीच है ।
[२]21 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी पांच लाख से 10 लाख के बीच है ।
[३]25 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी 10 लाख से 25 लाख के बीच है ।
[४] 05 शहर ऐसे हैं जिनकी आबादी 25 लाख से 50 लाख के बीच है ।
[१]चेन्नई[२]ग्रेटर हैदराबाद[३]ग्रेटर मुंबई [४] अहमदाबाद की आबादी 50-50 लाख से ज्यादा है ।
चुने गए 98 शहरों में 24 राजधानियां हैं+ 24 व्यापारिक एवं औद्योगिक केंद्र हैं+18 सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्व के केंद्र हैं, ०५ शहरों में बंदरगाह हैं और 03शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य देखभाल केंद्र हैं ।
एक लाख या इससे कम आबादी के बावजूद इस सूची में शामिल किए गए शहरों में सिलवासा, दीव, कवारत्ती, अरूणाचल प्रदेश का पासीघाट और सिक्किम का नामची है ।
स्मार्ट सिटी परियोजना में जिन नौ राजधानियों को शामिल नहीं किया गया है, वह पटना+ईटानगर+शिमला+बेंगलूर+दमन+तिरूवनंतपुरम+पुदुचेरी+गंगटोक +कोहिमा हैं ।
बंगाल में कोलकाता के पास का न्यू टाउन, गोवा की राजधानी पणजी, हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला उन आठ शहरों में है जो स्मार्ट सिटी की सूची में हैंईयू पी के बारह शहर निम्न हैं
[क्रम] शहर नाम ==========================आबादी
1. मोरादाबाद =========================8,87,871
2. अलीगढ =============================8,74,408
3. सहारनपुर =========================7,05,478
4. बरेली =============================9,03,668
5. झाँसी =============================5,05,693
6. कानपूर ==============================27,65,348
7. इलाहाबाद =============================11,12,544
8. लखनऊ ============================28,17,105
9. वाराणसी =============================11,98,491
10. ग़ज़िआबाद =========================16,48,643
11. आगरा ==============================15,85,704
12. रामपुर ============================3,25,313

पंजाब के तीन और हरियाण के दो शहर बनेंगें स्मार्ट सिटी

भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए ९८ शहरों का चयन किया जिनमे से हरियाणा को दो और इसके पड़ौसी राज्य पंजाब के तीन शहर अडॉप्ट किये गए हैं पंजाब के तीन शहरों के लगभग ३६४२७२४ लोग लाभान्वित होंगे जबकि हरियाणा के १४४४२६० लोगों तक ही यह लाभ पहुंचेगा|वैंकेया नायडू ने आज प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी
[क्र] राज्य/शहर कुल स्मार्ट सिटी
[अ]पंजाब =============3=====================आबादी ====================3
1]. लुधियाना ==============================16,18,879
2]. जालंधर ===============================8,68,181
3]. अमृतसर =================================11,55,६६४========================
कुल आबादी================================================३६४२७२४
[आ]हरियाणा ===========2==================================================2
1]. करनाल ==================================3,02,140
2]. फरीदाबाद ===============================14,14,050==============================
कुल आबादी =================================1444260

Indian Civil Aviation Ministry Acrobats to Boost Business

[New Delhi]Indian Civil Aviation Ministry Acrobats to Boost Business.
Union Minister Ashok Gajapathi Raju today requested States To Be more aviation friendly And National Carrier Air India Stretches Wings To Poducherry
Minister .Pitching for lower taxes to boost civil aviation, said
“We are requesting the state governments to bolster the aviation activity in the country by becoming aviation friendly
In adtition to this Air India announced direct flight from Bengaluru to Puducherry
National carrier Air India will launch a direct flight between Bengaluru and Puducherry on Tuesday.
The new flight will operate six days a week, except Wednesdays, and help save considerable amount of time to the passengers from Bengaluru, who now use road transport to reach Puducherry,
Air India has deployed an ATR aircraft to ferry the passengers on the new route,
It may be added that France has agreed to partner 3 smart cities projects And as per source poducherry may be one of them.

प्रभु”जी ५० स्मार्टसिटी से पहले रेल को दुर्घटनारहित+पर्यावरणरक्षक+सुविधादायक+लाभअर्जक ही बना लो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झालिया मुबारकां ओये हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर मोदी का ट्रिलियन डॉलर्स इंडिया का सपना साकार करने के लिए रेल मंत्रालय ने पहल कर दी है|ओये देश भर में आगामी पांच सालों में रेल लाइन के समीप ५० नए स्मार्ट शहर बनाये जायेंगे और इस दिशा में अग्रणी सिंगापुर को भी लजाया जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी बात तो आपकी मुबारकां वाली ही है इससे रेलवेज की फालतू +लावारिस पढ़ी बेशकीमती जमीन ठिकाने लग जाएगी और विदेशी निवेश भी हो जाएगा लेकिन झल्ले की समझ भी तो निराली ही है भोले बादशाहों आप जी के “प्रभु” भारतीय रेल को पांच सालों में दुर्घटनारहित+पर्यावरण रक्षक+सुविधा दायक +लाभ अर्जित बना लो तो ही गनीमत है

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+काले धन पर केंद्र सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज लोक सभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जम कर बरसे | एक कुशल राजनीतिक की भांति उन्होंने चर्चा करते हुए कांग्रेस से भी समान दूरी बनाने का प्रयास किया| और यूं पी में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां भी बता डाली
अपने राजनीतिक दाँव से उन्होंने सरकार को चेतावनी और सलाह भी दी |सरकार के बजट की आलोचना के साथ सहयोग की भी पेशकश की |
मुलायम सिंह यादव ने एन डी ऐ सरकार के पहले आम बजट को देशवासियों के लिए बुरे दिनों की शुरूआत बताया | इस वाक्य से हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की और समाप्ति भी इसी वाक्य से ही हुई|इस दौरान सपा प्रमुख ने यूं पी में अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी झड़ी लगा दी|
उन्होंने महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+ काले धन पर सरकार को जम कर घेरा|
उन्होंने कहा के इन मुद्दों के बल पर ही भाजपा सत्ता में आई है और अब चुप्पी साधकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह जनता को ठग कर सत्ता में आई है।
[१] वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा को बढ़ाते हुए कहा कि बजट में महंगाई घटाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जबकि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार कहा था कि शपथ लेते ही 25 % महंगाई कम कर देगें लेकिन महंगाई अभी तक कम नहीं हुई है उलटे और बढ़ गई है|
[२] नौजवानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक यह नहीं बताया कि कैसे और कितने लोगों को और कब तक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसान +नौजवान के लिए कुछ भी नहीं है।श्री यादव ने कहा कि देश में ६ करोड़ बेरोजगार पंजीकृत हैं छह करोड़ पंजीकरण प्रक्रिया में हैं और इतने ही गावों में हैं | देश में इन 18 करोड़ गरीब बेरोजगारों को रोजगार दिलाना जरूरी है। इसी से हिन्दुस्तान मजबूत हो जाएगा।मुलायम सिंह यादव ने अपनी व्यथा भी व्यक्त की उन्होंने कहा की पहले देश का युवा सपा के साथ था लेकिन एक झटके में सारे भाजपा के साथ हो गए सरकार बताए कि स्थायी अस्थायी कितनी नौकरी सृजित होगीं।उन्होंने इस विषय को लेकर तंज भी किया |उन्होंने कहा के सरकार ने दावा किया है के एयरपोर्ट्स और स्मार्ट शहरों के निर्माण से रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन यह कहीं नहीं बताया के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा| यदि कोई उपाय हो तो सपा भी सहयोग करेगी |
[३]यादव ने काले धन के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि विदेश से कला धन निकालना तो फ़िलहाल असंभव है लेकिन सरकार बताए कि वह देश में काले धन को निकालने के लिए क्या कर रही है। बड़े उद्योग समूहों के छापे क्यों नहीं मारे? उन्होंने कहा कि काला धन अर्थव्यवस्था में आ जाए तो बाहरी कर्ज या निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया के काला धन निकालने के लिए कुछ छोटे लोगों के यहाँ छापे मारे गए हैं लेकिन बड़ों को छेड़ा नहीं गया है इसके लिए उन्होंने सीधे सीधे मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा के एशिया के छह बड़े उद्योग पति गुजरात से हैं इसीलिए उनके यहाँ कोई छापा मारी नहीं हुई |
[४] स्मार्ट शहर परियोजना को लेकर सवाल किया कि स्मार्ट गांव क्यों नहीं बनाएंगे।उन्होंने कहा के सरकार किसानों को स्किल सिखाने की बात करती है तो क्या किसानी /कृषि को समाप्त करना चाहती है |उन्होंने आरोप लगाया के ७ हजार करोड़ रुपये अमीर व्यवसाईयों की झोली में डाल दिए गए हैं|
उन्होंने रक्षा क्षेत्र में एफ.डी.आई. को देश के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त धन दिया जाए। उन्होंने गंगा की सफाई और देश के विकास के लिए सभी राज्य सरकारों एवं सभी राजनीतिक दलों का सहयोग लेने और मिलकर काम करने का सुझाव दिया।मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को भी सडकों पर उतरने की सलाह दे डाली उन्होंने कहा के कांग्रेस ने बहुत चिकनी चुपड़ी लम्बे समय तक खा ली है अब इन्हे भी जनसमस्याओं के लिए सडकों पर आंदोलन करना चाहिए |अपने भाषण में सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के गुणगान भी किये और वहां चल रही निशुल्क शिक्षा+इलाज+खेती का उल्लेख भी किया |
फाइल फोटो