झल्ले दी झल्लियां गल्लां
कांग्रेसी चीयर लीडर
ओये झल्लेया ये मेरठ में क्या कुफ्र कमाया जा रहा है?ओये सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले हसाडे गोल्डन+हिस्टोरिकल शहर +स्पोर्ट्स गुड्स और म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स से लेकर एजुकेशन+मेडिकल+मीडिया हब है |यहाँ के संत्री से लेकर मंत्री लखनऊ से दिल्ली तक सीना ठोकते फिरते हैं |इस सबके बावजूद स्मार्ट शहर बनाये जाने वाली सूची से बाहर करके इसे ९९ के फेर में डाल दिया गया है
झल्ला
ओ मेरे चतुर सुजान जी इस ऐतिहासिक शहर के रखरखाव के लिए प्रतिवर्ष ३०० करोड़ रुपयों का बजट हैं |उसके बावजूद नगर निगम के साथ ही छावनी परिषद के भी ट्रक बिना कवर के सडकों पर कूड़ा बरसाते जाते हैं |डेढ़सौ कालोनियों से टैक्स वसूल नहीं रहे हो+निगम की दुकानों का किराया अनदेखा कर रहे हो+सडकों को गढ़ों से निकाल नहीं पा रहे हैं |ऐसे में स्मार्ट सिटी के नाम पर अगर २०० करोड़ रुपये और मिल जायेंगे तो कौन सा पहाड़ खोद लोगे
Recent Comments