Ad

Tag: SmartCityInMeerut

मेरठ को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए छात्रों ने प्रदेश सरकारको भैंस बना कर उसके समक्ष बीन बजाई

[मेरठ]मेरठ को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए छात्रों ने प्रदेश सरकारको भैंस बना कर उसके समक्ष बीन बजाई
मेरठ को स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए आज छात्रों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाये और व्यंगात्मक रूप से भैंस के आगे ट्रम्पेट[बीन] भी बजाये| मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के संबंध में राज्य सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए मेरठ के छात्रों ने अनूठी पहल की|नेता विनीत चपराना के न्रेतत्व में चो चरण सिंह . विश्व विद्यालय के छात्रों ने भैंस के आगे ट्रम्पेट[बीन] बजा कर रोष प्रगट किया |छात्रों ने कहा की मेरठ के साथ धोखा हुआ है लेकिन स्मार्ट सिटी उनका हक है जिसे लेकर रहेंगे

Historical Meerut Kept Its Shutters Down For “Smart City” Status

[Meerut] Meerut Kept Its Shutters Down For ‘Smart City’ Status
Markets, schools and colleges today remained closed in the city in response to a bandh called for inclusion of Meerut in the list of Smart Cities.
Shops in several markets kept their shutters down, while movie halls+ medical stores+clinics+offices of gas agencies remained shut in support of the bandh called by Sanyukt Vyapar Sangh (SVS).[Businessmen Organisation]
Most private schools + colleges remained closed and lawyers at the court also stopped work. Heavy police force was deployed in the city to avoid any untoward incident.
Describing the strike as successful, SVS President Naveen Gupta said the response to the bandh was good and it shows that people want Meerut to be developed as smart city.
BJP MP+Mayor +Leaders also actively participated in the agitation as they were seen appealing to the people to support the strike.
As many as 13 cities from Uttar Pradesh are included in the Smart City list

ऐतिहासिक मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाये जाने में भेदभाव पर व्यापारियों ने शहर बंद कराया

unrest for smart city

unrest for smart city

[मेरठ]ऐतिहासिक मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाये जाने में भेद भाव बरतने पर आज व्य्व्पारियों ने शहर बंद कराया|
स्मार्ट सिटी की मांग को लेकर आज मंगलवार को मेरठ के व्यापारियों मेरठ बंद कराया ।
इस बंद को महानगर के सभी संगठनों से समर्थन मिला
Abulane Shut Down For Smart City

Abulane Shut Down For Smart City


भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की अगुवाई में बेगमपुल चैराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया गया और यहाँ ट्रैफिक जाम भी किया गया
जाम लगाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम सिटी एसके दूबे को सौंपा गया । इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता+ महामंत्री संजय जैन+कमल ठाकुर+पवन मित्तल+विपुल सिंघल+दलजीत सिंह+लल्लू मक्कड़+संजीव रस्तौगी +अजय गुप्ता आदि ने बेगमपुल पर मानव श्रृंखला बनाकर जाम भी लगाया।नवें गुप्ता की अगुवाई में व्यापारियों ने प्रदेश केकद्दावर मंत्री शिव पाल यादव से भी मुलाकात करके स्मार्ट सिटी की मांग की

भाजपाई और सपाइयों ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐतिहासिक शहर को फिर ९९ के फेर में डाला

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

मेरठ का आम नागरिक

ओये झल्लेया ये भाजपाई और सपाइयों ने मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए ऐतिहासिक शहर को फिर ९९ के फेर में डाल दिया| स्मार्ट सिटी के नाम पर तो हसाडे नाल एक बार फिर से छल होगया |ओयेमेरठ के वोटरों ने केन्दर में सत्तारूढ़ भाजपा को चार और प्रदेश में काबिज सपा को तीन विधायक देकर ये उम्मीद की थी कि चलों हाई कोर्ट की बेंच नहीं मिली न सही+ एयरपोर्ट भेड़ा नहीं मिला तो यही सही+बिजली और आईटी पार्क की भी किसी और को हमसे ज्यादा जरूरत होगी
लेकिन स्मार्ट सिटी का रूतबा भी हमसे छीना जा रहा है |ओये ९८ नए शहर घोषित करने के बावजूद हसाडे सोणे मेरठ को फिर से ९९ के फेर में डाल दिया गया है|

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी !जब इन नम्बरदारों ने ३०० करोड़ रुपये साल के खर्च करके भी मेरठ की ऐसी की तैसी की हुई है ऐसे लोग सौ करोड़ और लेकर कौन सा धनिया उखाड़ लेते?शुक्र मनाओ कि अभी तीन सौ करोड़ मिल रहे हैं अगर स्मार्ट बन जाते तो सौ करोड़ पल्ले से देने पढ़ते

स्मार्ट सिटीज़ की मांग करने वाले अतिक्रमणकारी व्यापारियों को आईना दिखाया

[अलीगढ]स्मार्ट सिटीज़ की मांग करने वाले अतिक्रमणकारी व्यापारियों को आईना दिखाया |
आज कल यूं पी में स्मार्ट शहरों की मांग बढ़ने लगी है आशकरयजनक रूप से यह मांग उन व्यापारियों द्वारा की जा रही है जो अतिक्रमण में सबसे आगे हैं यह आरोप स्वयंसेवी संस्था “ट्रैप” ने लगाये हैं |
आर टी आई ग्रुप के बिमल कुमार खेमानी ने अलीगढ के व्यापारियों को आइना दिखाते हुए से कुछ सवाल किये हैं:
[१]स्मार्ट सिटी की बाते बहुत बढ़ चढ़ करने वाले अपने घरों+प्रतिष्ठानों के सामने सार्वजनिक रास्तो में अतिक्रमण क्यों करते है?
[२] चीन निर्मित वस्तुओ का मौखिक विरोध करने वालों ने घरो में चीन निर्मित वस्तुओ का प्रयोग बंद कर दिया है क्या??
[३]प्रतिष्ठानों में चीन निर्मित सामान की बिक्री बंद कर दी है ???
मेरठ में भी स्मार्ट सिटी के लिए उठापठक शुरू हो गई है लेकिन अतिक्रमण से मोह बरकरार है |बीते दिन कॅन्टोन्मेंट बोर्ड द्वारा बीच संकरे पैंठ बाजार में खोखा रखवाने पर हंगामा हो गया |ऎसी ही पैंठ बाजार अनेकों मार्गों+मुहल्लों+बाजारों में ट्रैफिक जाम लगाती देखी जा सकती है