Ad

Tag: SmugglingOfCurrencyAndGold

हवाईअड्डों पर 70 करोड़ रूपए की नकदी और 170 किलो सोना हो चुका जब्त

[मुंबई]नोटबंदी के बाद हवाईअड्डों पर 70 करोड़ रूपए की नकदी और 170 किलो सोना’जब्त किया चूका है
नोटबंदी किए जाने के बाद से देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर यात्रियों से
70 करोड़ रूपए से ज्यादा की नकदी और
170 किलोग्राम से अधिक सोना बरामद किया गया है।
यह जानकारी आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल [सीआईएसएफ] के महानिदेशक ओ पी सिंह ने दी। बरामद की गई इस नकदी में नए और पुराने दोनों ही तरह के नोट शामिल थे।
सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने 70 करोड़ रूपए से अधिक की नकदी बरामद की है। नोटबंदी के बाद से देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर 170 किलोग्राम से ज्यादा सोना बरामद किया गया है।’’ जब उनसे बरामद नकदी में नए नोटों के शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘दोनों :नए और पुराने: तरह के नोट इसमें शामिल थे लेकिन अधिकतर नोट नए ही थे।’’ उन्होंने कहा कि ये बरामदगी सीआईएसएफ की देश के प्रति वचनबद्धता है और सरकार के सपनों को सच करने के उसके प्रयासों का नतीजा है।
सीआईएसएफ की ओर से नकदी और सोना ले जा रहे यात्रियों के बारे में खुफिया जानकारी दिए जाने पर विभिन्न एजेंसियों ने ये बरामदगी की।
सीआईएसएफ के महानिदेशक ने कहा, ‘‘हम किसी व्यक्ति को खुद हिरासत में नहीं लेते। जब भी हम किसी व्यक्ति को ज्यादा नकदी ले जाते हुए देखते हैं, तो हम उनकी जांच करते हैं और संबंधित विभागों को इसकी सूचना देते हैं
फाइल फोटो