Ad

Tag: Somnath Trust

सोमनाथ मंदिर,शहर सौन्द्रीयकरण के लिए ट्रस्ट ने की सीधी रीड:केशुभाई की प्रधानी एक साल के लिए बढ़ाई

अब विश्व प्रसिद्द सोमनाथ मंदिर परिसर और शहर के सौन्द्रीयकरण के लिए ट्रस्ट ने सीधी की अपनी रीड |सोमनाथ ट्रस्टियों ने केशुभाई पटेल को एक और साल के लिए ट्रस्ट का चेयर मैन मनोनीत किया दिल्ली के ठिठुरते मौसम में सोम नाथ ट्रस्ट के बुजुर्ग ट्रस्टियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के साथ मीटिंग की जिसमे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोम नाथ मंदिर परिसर और शहर में सौन्द्रीयकरण पर चर्चा की गई| प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं भी सोम नाथ मंदिर के एक ट्रस्टी हैं |इस मीटिंग में गुजरात से आये पूर्व सीएम केशुभाई पटेल+वयोवृद्ध एल के आडवाणी+पी के लहरी+जे डी परमार+हर्षवर्धन नोटिया ने भाग लिया | ट्रस्टियों ने दिवंगत हुए अपने साथी प्रस्सनवदन मेहता को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi attending meeting of Somnath Trust, in New Delhi on December 20, 2014.

.