Ad

Tag: SonepatPNB

सोनीपत के पी एन बी के सेंधमार और आभूषण भी बरामद

[चंडीगढ़]इसे मनोहर लाल खट्टर की पहली सफलता ही कहा जाएगा क्योंकि मात्र ७२ घंटों में पी एन बी सेंधमारी के आरोपियों की न केवल पहचान कर के उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई वरन चुराया गया सोना और नकदी की बरामदगी भी दिखाई जाने लगी है \
बीते दिनों सोनीपत के पी एन बी में सुरंग खोदकर लॉकरों में हुई सेंधमारी को खोल लिया गया है|बैंक के समीप खंडहरनुमा मकान के मालिक महिपाल व उसके रियल स्टेट दलाल सतीश ने अपने चंद कुख्यात साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था ।
केवल 72 घंटों में फ़िल्मी स्टाइल में अंजाम दी गई इस वारदात का खुलासा करके हरियाणा पुलिस ने सतीश सहित बलराज + सुरेंद्र उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। भारी मात्रा में सोने के आभूषण+रुपये बरामद हुए हैं। माकन मालिक महिपाल ने आत्महत्या कर ली है + राजेश फरार बताया जा रहा है। बरामद सोने की कीमत करीब १०-११ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पकड़े गए सेंधमारों ने ही गोहाना में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा तक 84 फीट लंबी सुरंग खोद कर 78 लॉकरों से आभूषण और नकदी चुराए थे।

सोनीपत में पंजाब नेशनल बैंक के स्ट्रांग रूम में करोड़ों रुपयों की डकैती

[सोनीपत, चंडीगढ़]हरियाण में एक के बाद एक घट रही अपराधिक वारदातों से नई सरकारके लिए मुश्किलें बढ़ने लग गई हैं| फरीदाबाद में पटाखा बाजार में आग की जाँच शुरू भी नहीं हुई कि अब सोनीपत के एक बैंक में करोड़ों रुपयों की डकैती सफल हो गई |दोनों घटनाओं में करोड़ों रुपयों की हानि हुई है |इनदोनो घटनाओं का असर भाजपा पर ही पढ़ना लाजमी है |
पटाखा बाजार में लगी आग की क्षति पूर्ती राज्य सरकार और बैंक की क्षति पूर्ती [आर बी आई] केंद्र सरकार को करना है बेशक इन दोनों घटनाओं में केंद्र और राज्य सरकारों के खजाने हलके होंगे लेकिन फजीहत भाजपा पार्टी की ही होनी निश्चित है | दोनों जगह भाजपा की ही सरकारें हैं |अभी तक प्रदेश में दो प्रमुख दल कांग्रेस और इनेलो द्वारा एक दुसरे पर भ्रष्टाचारी और अपराधी होने के आरोप लगाये जाते रहे हैं |इन दोनों के बीच भाजपा भयमुक्त+स्वच्छ विकास के मुद्दों पर चुनाव जीती है |इस प्रकार की घटनाओं के बावजूद स्वच्छ छवि के मनोहर लाल खट्टर की सरकार का सूचना तंत्र बेहद कमजोर साबित हो रहा है |खट्टर और प्रदेश भाजपा अपने उपदेशक पी एम श्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर अपनी बात जनता तक पहुँचाने और विरोधियों पर हमला करने के लिए मीडिया+सोशल मीडिया को इस्तेमाल में नहीं ला पाये हैं यहाँ तक कि प्रदेश में जिन नौ मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उन्हें मंत्री पद भी नहीं सौंपे जा सके हैं|
बीते दिनों हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के पंजाब नेशनल बैंक PNBके लाकर्स तोड़ कर करोड़ों की नकदी और गहने चुरा लिए गए है ।
सड़क की दूसरी ओर एक खाली पड़े घर से पंजाब नेशनल बैंक के स्ट्रॉन्ग रूम तक ढाई फीट चौड़ी सुरंग खोद कर इस वारदात को अंजाम दिया गया
इस डकैती की जानकारी सोमवार सुबह को हुई । जिस पुराने उपेक्षित भवन से सुरंग की खुदाई के काम को अंजाम दिया गया, वहां दो कमरों में मिट्टी भरी पड़ी है।डाकुओं ने गतिविधियों को छुपाने के लिए कमरे की खिड़कियों पर बोर्ड चिपका रखे थे।यहाँ तक कि आधुनिक मशीनों के इस्तेमाल के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं
एक मोड़ लेकर सुरंग स्ट्रॉन्ग रूम तक है |साढ़े तीन सौ लाकर्स वाला स्ट्रॉन्ग रूम बिखरा पड़ा है |लगभग ८५ लाकर्स में से करोड़ों रुपयों की जेवरात आदि उड़ाए गए हैं |इतनी बढ़ी रकम को पचा पाना किसी छोटे मोटे अपराधी का काम नहीं हो सकता|इतनी लम्बी सुरंग के लिए कम से कम चार पांच लोग हफ़्तों तक लगे रहे होंगें ऐसे में किसी बैंक कर्मी के शामिल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता