Ad

Tag: SougatRai

बंगालरूलिंग टीएमसी सांसदों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोपों को स्पीकर ने आचारसमिति को भेजा

[नयी दिल्ली] टीएमसी सांसदों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोपों को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने एल के अडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति को भेजा
तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्यों को कथित तौर पर एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते हुए देखे जाने के मुद्दे को लोकसभा अध्यक्ष ने आज जांच के लिए आचार समिति को भेज दिया।
लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली समिति आरोपों के मामले में अध्ययन करेगी और जांच करेगी।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल के तत्काल बाद यह घोषणा की।
एक दिन पहले भाजपाकांग्रेस + माकपा सदस्यों ने संसद में आरोपी तृणमूल सांसदों पर इस मामले में प्रहार करते हुए जांच की मांग की थी।
इससे पहले 2005 में एक आचार समिति ने एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर फर्जी निजी कंपनियों की मदद के लिए रिश्वत लेते हुए देखे गये 11 सांसदों की सदस्यता समाप्त कर दी थी जिनमें 10 लोकसभा और एक राज्यसभा के थे।
तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने अध्यक्ष के इस आदेश पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे एकतरफा फैसला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘माकपा, भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों की मांग पर अपुष्ट तथ्यों के आधार पर इस मामले को आचार समिति को भेजे जाने का मैं कड़ा विरोध करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि समिति को भेजे जाने से पहले किसी से बात नहीं की गयी और आसन से एकतरफा फैसला किया है।
राय ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति से उन्हें कोई शिकायत नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि मामले में निष्पक्षता बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि उनका विरोध केवल इस बात पर है कि कुछ सदस्यों की मांग पर अपुष्ट तथ्यों के आधार पर इस मामले को आचार समिति को भेजने का एकतरफा फैसला किया गया।