Ad

Tag: spice jet

Central Govt.Organizes Additional Flights For Disturbed Haryana

[New DelhiCentral Govt.Organizes Additional Flights For Disturbed Haryana
]Ministry of Civil Aviation has Organized Additional Flights for Haryana
In view of ongoing road blockades and disturbance in Haryana, the Ministry of Civil Aviation has organised additional flights,Provided details are as follows:
1(1) Air India – Date – 21.2.16
Delhi – Chandigarh- Amritsar-Delhi
Departure timings :
Delhi (1730) Chandigarh (1910) Amritsar (2035) Delhi
2 SpiceJet – Date -21.2.16
(A) Delhi-Jaipur-Delhi
Departure Time
Delhi (17.55) Jaipur (1915) Delhi
(B) Delhi-Amritsar-Delhi
Departure Time
Delhi (1740) Amritsar (1910) Delhi
(C) Delhi-Chandigarh Delhi
Departure Time
Delhi (2035) Chandigarh (2200) Delhi
3Jet –Date- 21.2.16
Delhi-Amritsar-Delhi
Departure Time
Delhi (1325) Amritsar (1525)- Delhi
4 Indigo – Date- 22.2.16
(A)Delhi-Chandigarh
Departure Time
Delhi (2125) – Chandigarh- Delhi
(B) Delhi- Jaipur-Delhi
Departure Time
Delhi (2140) -Jaipur Delhi
It may please be noted that the Air India, Spice Jet and Jet Flights are for today and the Indigo Flights are for tomorrow.

Spicejet Airline Booked Highest Seat Occupancy at 92.1%

[New Delhi] Spicejet Airline Booked Highest Seat Occupancy at 92.1%
As per the DGCA data, released today, low-cost SpiceJet reported the highest seat occupancy in its aircraft at 92.1 per cent followed by rival IndiGo, which logged 88.5 per cent seat factor during December 2014.
Continuing on the growth trajectory, domestic passenger traffic increased by 20.34 per cent in December last year over the same period in 2014 on account of the on-going tourists season, with Indian carriers flying a total of 7.70 million customers during the period.
The domestic carriers had ferried 6.44 million passengers in December 2014.
However, IndiGo, continued its leadership in terms of number of passengers flown, transporting a total 2.74 million passengers.
Full service carrier Jet Airways and Air India during this period carried 1.40 million and 1.28 million passengers respectively, according to the Directorate General of Civil Aviation data.
The DGCA attributes the high passenger carriage by the domestic airlines due to the ongoing tourist season in December.
“The passenger load factor in the month of December 2015 has increased compared to previous month primarily due to the ongoing tourist season,” the DGCA said

Domestic[4]Air Lines,In View Of Floods,Announces New Timings Of Flights

[New Delhi]Domestic[4]Air Lines,In view Of Floods,Announces New Timings Of Flights
Four Airlines Have Announced[In View Of Flood] new Timings of Flights to Operate from Arakkonam on 4th and 5th December
The arrival/ departure timings of seven flights as approved by the Navy for 4th and 5th December, 2015 to operate to/from Arakkonam, in view of rains and flooding at Chennai are as follows
[1[Truejet (Hyderabad- Arakkonam-Hyderabad) 0830/0855 (only on 04 Dec),
[2]Spicejet (Cochin-Arakkonam-Bangalore) 0945/1115
[3]Spicejet (Cochin-Arakkonam-Bangalore) 1500/1630,
[4]Indigo (Hyderabad-Arakkonam-Bangalore) 1130/1300
[5]. Indigo (Bangalore-Arakkonam-Delhi) 1645/1815,
[6]Air India (Hyderabad- Arakkonam-Hyderabad) 1315/1445
[7] Air India (Hyderabad-Arakkonam-Bangalore) 1830/1945.
Train services from Chennai Beach station to Arakkonam will be at intervals of 45 minutes.
The state government is making arrangements to move people from the station to Rajali Naval Base

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट की धोखा धडी से इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी ने पल्ला झाड़ा

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर
बजट कैरियर या लो कास्ट एयर लाइन्स स्पाइस जेट पर एक ट्रेवल एजेंट के साथ मिल कर यात्रियों के साथ धोखा धडी के आरोप लग रहे हैं उससे एयर पोर्ट अथोरिटी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है| जब इसकी पुष्ठी के लिए एयर लाइन्स और ट्रेवल अजेंट्स को फोन किये गए तो कहीं से कोई जवाब नही आया| इंदौर एयर पोर्ट के निदेशक इसके अपवाद रहे लेकिन उन्होंने सारा दोष एयर लाइन्स के मत्थे मड़तेहुए कहा कि बेशक एयर पोर्ट पर लगा बार्ड एयर पोर्ट अथोरिटी कि मिल्ल्कियत है लेकिन उसपर जो भी सूचना डाली जाती है उसकी सारी जिम्मेदारी एयर लाइन्स की ही है|इसीलिए अगर कोई धोखा धडी हुई भी होगी तो उसका जवाब वोही एयर लाइन्स ही दे सकेगी जिसने बोर्ड पर फ्लाईट सम्बन्धी सूचना डाली होगी| ऐसे में अब सवाल यह उठता है है कि स्पाईस जेट एयर लाइन्स और मेक माय ट्रिप नामक ट्रेवल एजेंसी ने मिल कर यात्रियों के साथ धोखा करने के लिए एक ऐसी फ्लाईट से बुकिंग कर डाली जो कि उड़ती ही नही यहाँ तक कि एयर पोर्ट पर लगी स्क्रीन रूपी सूचना पट्ट पर लगातार इस फ्लाईट की सूचना भी डिस्प्ले की जाती रही|एयर पोर्ट अथोरिटी ने अपना पल्ला झाड लिया है ऐसे में एयर लाइन्स और ट्रेवल एजेंट पर कौन निगरानी रखेगा|
गौरतलब है कि इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई एयर पोर्ट पर निजी एयर लाइन्स कम्पनी स्पाइस जेट [ Spicejet ]+ ट्रेवल एजेंसी मेक माय ट्रिप[ MAKEMYTRIP ] पर इंदौर से दिल्ली की एक फ्लाइट बुक करने का आरोप है जो उड़ान भरती ही नहीं है। इस माह के प्रारम्भिक शुक्रवार को जब यात्री एअरपोर्ट पर पहुंचे तब जाकर यह धोखा धडी उजागर हुई| इसमें एयर पोर्ट अथोरिटी भी घेरे में आ रही हैं क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के उड़ान सम्बन्धी जानकारी दी जाती रही है|
स्पाइस जेट का चेक इन काउंटर बंद कर दिया गया और बात लीक होने पर फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई|
आश्चर्य जनक रूप से बताया गया कि इंदौर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की कोई फ्लाइट सुबह दिल्ली जाती ही नहीं है ऐसे में ट्रेवल एजेंसी ने इसका टिकट बुक किया और इसके अलावा एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड में इसकी जानकारी भी दी जाते रही जाहिर है यह जाँच का विषय होना चाहिए लेकिन अब जबकि एयर पोर्ट अथोरिटी कि कोई जिम्मेदारी नही रही तो फिर किसका उत्तरदाईत्व आयेगा यह नियामक डी जी सी ऐ को तय करना है|
एयर लाइन्स नियामक डी जी सी ऐ से भी संपर्क नही हो सका |

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर

स्पाइस जेट +ट्रेवल एजेंट और इंदौर एयर पोर्ट अथोरिटी की धोखा धडी उजागर

बजट कैरियर या लो कास्ट एयर लाइन्स स्पाइस जेट पर एक ट्रेवल एजेंट के साथ मिल कर यात्रियों के साथ धोखा धडी के आरोप लग रहे हैं| जब इसकी पुष्ठी के लिए फोन किये गए तो कहीं से कोई जवाब नही आया|
इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई एयर पोर्ट पर निजी एयर लाइन्स कम्पनी स्पाइस जेट [ Spicejet ]+ ट्रेवल एजेंसी मेक माय ट्रिप[ MAKEMYTRIP ] पर इंदौर से दिल्ली की एक फ्लाइट बुक करने का आरोप है जो उड़ान भरती ही नहीं है। शुक्रवार को जब यात्री एअरपोर्ट पर पहुंचे तब जाकर इस धोखा धडी उजागर हुई| इसमें एयर पोर्ट अथोरिटी भी घेरे में आ रही हैं क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर विमान के उड़ान सम्बन्धी जानकारी दी जाती रही है|
स्पाइस जेट का चेक इन काउंटर बंद था। थोड़ी देर बाद फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना दी गई|
लेकिन ये नंबर कनेक्ट ही नहीं हुआ।
आश्चर्य जनक रूप से बताया जा रहा है कि इंदौर एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की कोई फ्लाइट सुबह दिल्ली जाती ही नहीं है ऐसे में ट्रेवल एजेंसी ने इसका टिकट बुक किया और इसके अलावा एयरपोर्ट के डिस्प्ले बोर्ड में इसकी जानकारी भी दी जाते रही जाहिर है यह जाँच का विषय होना चाहिए
[१] इस विषय में स्पाइस जेट कंपनी में फोन किया गया तो काल सेंटर का नंबर मिला मगर उन्होंने ऐसे किसी भी अप डेट से इनकार कर दिया|
[२]एयर पोर्ट अथोरिटी के मैनेजर को 9425057716 पर कान्टेक्ट करने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए एयर पोर्ट निदेशक से बात करने को कह दिया और कई बार प्रयास करने पर भी घंटी बजती रही मगर एयर पोर्ट निदेशक का फोन उठा ही नही
[३] नियामक डी जी सी ऐ से भी संपर्क नही हो सका |

इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाईट्स की संकरी लाईनों में प्रेफेरेंशल सीट के लिए अतिरिक्त शुल्क लगेगा

इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाईट्स की संकरी लाईनों में प्रेफेरेंशल सीट के लिए भी अब अतिरिक्त शुल्क लगेगा| लगातार लाभ में चल रही निजी एयर लाइन इंडिगो ने प्रेफेरेंशल सीटिंग के नाम पर हवाई यात्रियों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने के घोषणा कर दी है| नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा किरायों में कटौती के लिए किये जा रहे तमाम दावों को धत्ता बताते हुए इंडिगो एयर लाइन्स ने पहली दो लाईनों और इमरजेंसी द्वार के समीप[१२&१३]लाईन की सीटों के लिए प्रीमियम लेने का एलान कर दिया है|सस्ती यात्रा करने का दावा करने वाली इस एयर लाइन में अब प्रेफेरेंशल सीटिंग के लिए घरेलू उड़ानों के लिए ५००/= और अन्तराष्ट्रीय फ्लाईट्स के लिए ८००/=प्रति सीट तक देना पड़ सकता है| इससे पूर्व नेशनल केरियर एयर इंडिया ने यात्रियों के लगेज में कटौती कर दी है
गौरतलब है के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा एयरलाइंस को अतिरिक्त सर्विसेज के नाम पर चार्ज वसूलने की इजाजत दे दी गई है।अब एयरलाइंस बेस फेयर से अलग इन सर्विसेज के लिए यात्री से ज्यादा कीमत वसूल सकेंगी।उल्लेखनीय है के घरेलू उड़ानों के लिए उपलब्ध फ्लाईट्स में अधिकतर सीटिंग एरेंजमेंट बेहद संकरे हैं और थोड़ी देर पश्चात ही घुटने सीधे करने की जरुरत पड़ने लगती है ऐसे में यह शुल्क अतिरिक्त दंड स्वरुप ही होगा|
इन सर्विसेज में प्रेफेरेंशल सीटिंग+ खान +पीना+(पानी छोड़कर)+चेक-इन बैगेज+स्पोर्ट्स और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट+ वैल्यूएबल बैगेज की घोषणा और एयरलाइन लाउंज शामिल होंगे।
जानकारों का मानना है के इस कदम से भारत में सस्ता टिकट ऑफर करने में मदद नहीं मिलेगी। ट्रेवेल अजेंट्स एसोसिएशन टी ऐ ऐ आई ने इसे अनुचित बताया कर अपना एतराज जता चुकी है| इंडिगो+स्पाइसजेट और गोएयर जैसी बजट एयरलाइंस का ऑपरेशंस कॉस्ट जेट एयरवेज और एयर इंडिया जैसी फुल सर्विस एयरलाइंस के लगभग बराबर ही है।

घरेलू एयर लाइन्स द्वारा टिकट्स सस्ते करने की घोषणा के साथ शेयरों में भी गिरावट दर्ज़

हवाई यात्रा के टिकटों की कीमतों को यकायक कम करके एक नई संभवत सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया जा रहा है| इससे प्रथम द्रष्टि में यह यात्रा एयर लाइन्स की इकोनोमी बूस्ट करने वाली साबित हो सकती है और आज सुबह शेयरों में कुछ बढोत्तरी भी दिखाई दी मगर किराए को सबसे कम २२५०/= तक एनाउंस किये जाने पर जेट एयरवेज के शेयर गिरावट के साथ ही बंद हुए|बीते दिन ५८९ .३० पर बंद हुए बी एस ई के शेयर आज सुबह ५९२/= पर खुले तो जरूर मगर १.०४% की गिरावट के साथ ५८३.२० पर बंद हुए|एन एस ई में भी ०.७०% की गिरावट के साथ ५८४.७५ पर बंद हुए|
[२]सस्ते हवाई यात्रा की दौड़ में शामिल दूसरी एयर लाइन्स स्पाइस जेट के शेयरों की एन एस ई में पिछले एक माह से ट्रेडिंग के रिकार्ड नहीं हैं बी एस ई में २.१८% की गिरावट रही
४१.३५ रुपये के बीते दिन के बंद के बाद आज सुबह ४१.७० पर खुला मगर साँय चार बजे तक ४०.४५ रुपये पर ही रुका दिखाई दिया|
हवाईयात्रा में सस्ताई की यह जंग को अभी और बढाने के आसार दिख रहे हैं| इंडिगो और गो एयर आदि कम्पनियाँ भी बिना शोर शराबे के टिकट सस्ते करने की बात करने लगी है|एयर इंडिया द्वारा इसी मार्ग का अनुसरण करने की घोषणा करने की भी संभावना है|इन सबसे ऊपर भारत में एयर लाइन्स के प्रारम्भिक जन्म दाताओं में से एक टाटा समूह भी पुनः इस छेत्र में कूदने के तैय्यारी में लग गया है|इनकी प्राथमिकता २ और ३ टियर शहरों में उड़न भरने की होगी यही सरकार की नीति भी है|इसीलिए सबसे सस्ती हवाई यात्रा मुहैय्या करवाने का ताज ओडने वाले इंडिगो और स्पाइस जेट आदि की यह बादशाहत हवा में ही उड़ती दिखाई देने लग गई है|