Ad

Tag: SpiceJet flight

इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा :१३० यात्री सुरक्षित

[नई दिल्ली] बजट एयर लाइन्स इंडिगो का एक और विमान हवा में दुर्घटना से बाल बाल बचा |इसमें सवार १३० यात्री सुरक्षित हैं| पश्चिम बंगाल में बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो का एक विमान नेशनल कैरियर एयर इंडिया के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया|बाग़ डोगरा से दिल्ली के लिए इंडिगो ने १ फरवरी से छह नई नॉन स्टॉप उड़ाने शुरू की है|इसके अलावा स्पाइस जेट ने भी इस रूट को व्यस्त करते हुए बाग़ डोगरा से सस्ती फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार |पश्चिम बंगाल में बीते दिन [शुक्रवार] को बागडोगरा से उड़ान भरने वाला इंडिगो[ ६ई ४७२] का एक विमान एयर इंडिया[आई सी [८७९] के उतर रहे विमान के काफी नजदीक पहुंच गया एक बार तो हवा में एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जाने लगी लेकिन सम्बंधित अधिकारीयों की तत्काल सूझ बूझ से २५० यात्रियों के जीवन पर आया खतरा टल गया| एयर इंडिया के विमान में १२० जबकि इंडिगो के प्लेन में १३० यात्री सवार थे|

एयर लाइन्स के लिए केंद्र सरकार ने पिटारे तो खोले मगर बजट एयर लाइन्स के यात्रियों से भी जरूरी सुविधाएँ बेहद दूर

सिविल एविएशन छेत्र में केंद्र सरकार ने लोक सभा में बेशक सुधारों के हवाई जहाज उड़ाये मगर यात्री सुरक्षा के नाम पर ये सभी कागजी जहाज ही साबित हो रहे हैं | लगातार फायदा दिखाने वाली बजट एयर लाइन्स “इंडिगो” और “स्पाइस जेट” की उड़ानों में सुरक्षा व्यवस्था में ढील और यात्री स्वास्थ्य के प्रति अपर्याप्त व्यवस्था के उदाहरण सामने आये हैं |ये निजी एयर लाइन्स आये दिन किराये में कमी के ढोल पीटती रहते हैं लेकिन यात्री सुविधाओंऔर सुरक्षा के नाम पर ये बेहद महंगी साबित हो रही हैं | एयर लाइन्स में आपात स्वास्थ्य सेवा विशेष रूप से हृद्य रोगियों के लिए कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता इसका ज्वलंत उदाहरण
दिल्ली से कोलकाता जा रही स्पाइस जेट की गुरुवार की फ्लाइट में देखने को मिला |इसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई। लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट एसजी-608 की फ्लाइट कोलकाता से दिल्ली जा रही थी। इसी बीच एक यात्री विवेक की तबियत खराब हो गई जिसके फलस्वरूप लखनऊ में विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।जहां उसे मृतक [BroughtDead]घोषित किया गया |यदि समय रहते प्लेन में ही आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिल जाती तो शायद यात्री की जान बच सकती थी |
इसके अलावा सुरक्षा जांच के प्रति लापरवाही का एक ज्वलंत उदाहरण इंडिगो [सिंगापोर से चेन्नई] की अंतराष्ट्रीय फलाइट में दिखाई दिया| कुआला लम्पुर/मलेशिया में इंडिगो एयर लाइन्स की एक फलाइट में सुरक्षा जांच को धत्ता बताते हुए [या मिली भगत से] सोने की तीन ईंटें स्मगल करके लाइ जा रही थी इन्हें एक टॉयलेट में पाकेट बना कर रखा गया था एक यात्री द्वारा स्पॉट किये जाने पर उस पाकेट को अज्ञात डिक्लेअर किया गया और एक्सप्लोसिव का डाउट क्रिएट किया गया इससे डेड सौ यात्रियों में स्वाभाविक हड कम्प मच गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार उस पाकेट में सोने के तीन छड़ें बरामद हुई | इसके पश्चात यात्रियों को अनावश्यक जाँच प्रकरण की परेशानी झेलनी पड़ी|
गौरतलब है कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) का गठन भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अधिनियम, 1994 के अंतर्गत किया गया था और यह राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा प्राधि‍करण और भारतीय अंतर्रा‍‍ष्‍ट्रीय प्राधिकरण को एक करने के साथ 1 अप्रैल, 1995 से अस्तित्‍व में आया।तभी से एयर लाइन्स को बढ़ावा देने के प्रयास तो होते रहे हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं दिखता| सिविल एविएशन राज्य मंत्री के सी वेणु गोपाल ने लोक सभा में सुविधाओं के नाम पर विकास का दावा करते बताया भी है कि
[१]अधिसूचित घरेलू एयरलाईनों के लिए लैन्डिंग और पार्किंग शुल्‍कों की वर्तमान दरों को 25 % तक कम किया गया है।
[२] देश में कोई भी हवाई अड्डा असुरक्षित नहीं है।
[३]80 सीटों से नीचे की अधिकतम प्रमाणित क्षमता वाले हवाई जहाजों पर संचालन के लिए लैन्डिंग शुल्‍क नहीं लगाया गया है।
[४]पूर्वोत्‍तर क्षेत्र, जम्‍मू और कश्‍मीर, अण्‍डमान एवं निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप (रक्षा हवाई अड्ड़ों के अलावा) पर अधिसूचित घरेलू एयरलाईनों के लिए लैन्डिंग और पार्किंग शुल्‍कों की वर्तमान दरों को 25 % तक कम किया गया है|
वेणुगोपाल ने स्वीकार किया है कि २०११ से कुल १०३ फ्लाइट्स की इमेरजेंसी लैंडिंग कराई गई है इनमे से कुछके लिए टेक्निकल कारण हो सकते हैं लेकिन अधिकाँश में इसके विपरीत स्थिति दिखाई देती है इसके बावजूद भी यात्रियों की चिकित्सा सुविधा या सुरक्षा के प्रति कोई गम्भीरता नहीं दिखती| इससे पूर्व भी अति सुरक्षित और विश्व प्रसिद्द कहे जाने वाले आई जी आई एयर पोर्ट पर सोने के बिस्कुट के पैकेट टायलेट में मिल चुके हैं ड्रग्स स्मगलिंग के लिए स्मगलरों द्वारा प्राईवेट एयर लाइन्स का,[विशेष कर नार्थ ईस्ट ] इस्तेमाल किया जा रहा है| इस केस में स्पाईस जेट का नाम आया है तो इससे पूर्व सीमा पर तस्करी के लिए इंडिगो एयर लाइन्स के एक अधिकारी का नाम आ चुका है|

.

इंडिगो ने आंशिक टर्न लेते हुए प्लेन में मिडिल सीटों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नही वसूलने का एलान किया

निजी एयर लाइन्स इंडिगो ने पूर्व घोषणा से आंशिक टर्न लेते हुए प्लेन में मिडिल सीटों के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नही वसूलने का एलान कर दिया है|
इंडिगो कंपनी के टाप बॉस आदित्य घोष ने सोशल साईट ट्विटर पर ट्विट किया है कि कंपनी के यात्रियों के फीड बैक पर कंपनी ने ध्यान दिया है और अब मिडिल की सीटों पर प्री बुकिंग पर भी अतिरिक्त चार्ज नही लगेगा | लाईन एक+बारह+तेरह पर कोई वापिसी नही हुई है|एक अन्य सोशल साईट फेस बुक पर भी कंपनी ने दावा किया है के हवाई यात्रा के मार्किट में कंपनी ने २९.८% भागे दारी से पहला स्थान प्राप्त किया है| [अप्रैल २०१३] इसके लिए फ्लायर्स को धन्यवाद भी दिया गया है|जेट एयर वेज़ को २२.६% और स्पाईस जेट के हिस्से में १९.६% यात्री आये हैं|
यदपि हवाई यात्रियों की संख्या में ..०२७% की कमी बताई जा रही है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने अग्रणी स्थान पाया है यह आमदनी के छेत्र में उपलब्धि है

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट[आई जी आई]से करोडो की नशीली[ प्रतिबंधित] ड्रग्स और लाखों रुपयों का सोना पकड़ा गया है| पार्टियों में उत्तेजना बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई जा रही इस ड्रग [pseudoephedrine/cocaine]स्मगलिंग के आरोप मेंदिल्ली पोलिस और सी आई एस ऍफ़ द्वारा दो स्मगलरों को गिरफ्तार भी किया गया हैलेकिन सोने से जुड़े किसी व्यक्ति के व्हेयर एबाउट्स की जानकारी नहीं है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिजोरम[लुन्ग्लई] के दो शहरियों द्वारा ११५ किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स को म्यांमार ले जाने वाले थे|बताया जा रहा है कि आई जी आई एअरपोर्ट से प्राईवेट एयर लाइन्स स्पाइस जेट के प्लेन से गुवाहाटी ड्रग्स ले जी जाने वाली थे वहां से म्यांमार भेजी जानी थी|इसके अलावा इसी एअरपोर्ट के एक टायलेट से सफाई कर्मी[हाऊस कीपर]को एक अनक्लेम्ड पैकेट मिला जिसमे ७oo ग्राम के वजन वाले सोने के बिस्कुट मिले हैं|इसके मालिक के विषय में कोई जानकारी नहीं है|इस पैकेट को सी आई एस ऍफ़ के अधिकारियों द्वारा खुलवाया गया|
अति सुरक्षित और विश्व प्रसिद्द कहे जाने वाले आई जी आई एयर पोर्ट की ये दोनों घटनाएँ चौंकाने वाली है|
[१]बताया जा रहा है कि ड्रग्स स्मगलिंग के लिए स्मगलरों द्वारा प्राईवेट एयर लाइन्स का,[विशेष कर नार्थ ईस्ट ] इस्तेमाल किया जा रहा है| इस केस में स्पाईस जेट का नाम आया है तो इससे पूर्व सीमा पर तस्करी के लिए इंडिगो एयर लाइन्स के एक अधिकारी का नाम आ चुका है|इंडिगो एयर लाइन्स के केस में की गई कार्यवाही को अभी उजागर नहीं किया गया है| इसी बीच अब ये दूसरा केस सामने आ गया है|यह अपने आप में चिंता का विषय है|और डी जी सी ऐ की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है|

 इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह

इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर प्रश्न चिन्ह


[२] जगह जगह सुरक्षा कि द्रष्टि से कैमरे लगे है |सुरक्षा कर्मी है, इसके बावजूद सोने के बिस्कुट के पैकेट को टायलेट में छोड़ कर जाने वाले का कोई ट्रेस नहीं है|
आतंक वादियों की लगातार धमकियों के चलते सुरक्षा को मजबूत करने के आये दिन दावे किये जा रहे हैं मगर एयर लाइन्स के दुरूपयोग और अंजान पैकेट को टायलेट में छोडने से असामाजिक तत्वों के हौंसले साफ़ दिखाई दे रहे हैं|इनके प्रति इस प्रकार की लापरवाही जांच का विषय होने चाहिए |

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों ने हसाडा क्या मखौल बना रखा है|ओये एक तरफ तो ये लोग किफायती +तसल्लीबक्श और तुरंत सेवा देने के दावे करने के लिए विज्ञापनी ड्रम पीटते जा रहे हैं लेकिन ग्राउंड पर प्लेन टकरा रहे है जान सुखा रहे हैं + बैग गायब हो रहे हैं और अब तो हद ही हो गई ओये हाईली पेड +टेक्निकली सेफ कम्यूटर सिस्टम भी समस्या देने लग गया है| बीते सप्ताह अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई जी आई एयर पोर्ट पर प्लेन्स के डोकिंग सिस्टम की हवा निकल गई और उसने टर्मिनल ३ से शद्युल्ड लगभग २१ फ्लाईट्स के घरेलू और अन्तराष्ट्रीय सैंकड़ों हवाई यात्रियों की डेड़घंटे तक हवा खराब कर के रखे रखी | अधिकाँश सस्ती सेवाओं का दावा करने वाली एयर लाइन्स की क्या यही वास्तविकता है?

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते

झल्ला

ओ बाऊ जी साहब पुराने सयाने कह गए हैं कि हर चीज जो चमकती है उसको सोना नहीं कहते |नहीं समझे |अरे भापा जी प्रॉफिट की हवा में उड़ने वाली एयर लाइन्स के पावँ जमीन की समस्यायों पर नही रह पाते |

गोवा से चंडीगढ़ के लिए निकले यात्रियों को स्पाईस जेट ने दिल्लीकी ठण्ड में छोड़ा

file photo Spice jet

[नई दिल्ली]सस्ती +अच्छी + सुरक्षितऔर समय पर पहुँचाने का दावा करने वाली निज़ी विमान कंपनियों की सच्चाई भी सामने आने लग गई है | स्पाईस जेट विमान कंपनी की लापरवाही के चलते गोवा से चंडीगढ़ तक यात्रा कराने के नाम पर यात्रियों से पैसे तो वसूले गए लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर चंडीगढ़ भेजने में यह कह कर असमर्थता जता दी गई कि दिल्ली से कनेक्टिंग विमान पहले ही जा चुका है। इससे लगभग 20 यात्रियों को परेशानी हुई। विमान कंपनी की वादाखिलाफी पर यात्रियों ने अपना गुस्सा भी उतारा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों ने हंगामा कर दिया|बताया जा रहा है कि गोवा से चंडीगढ़ ले जाते समय बीच दिल्ली में उन्हें छोड़ दिया गया। बताया गया है कि गोवा में ही फ्लाईट को दो घंटा लेट कर दिया गया था। अब यहाँ दिल्ली में चंडीगढ़ के लिए उन्हें कोई वैकल्पिक सुविधा भी मुहैया नहीं करवाई जा रही है।
डी जी सी ऐ या कम्पनी से कोई प्रतिक्रिया नहीं है|अमर उजाला ने भी इसे प्रमुखता से छापा है

किंग फ़िशर एयर लाइन्स के लिए अजित सिंह ने दिखाई आशा किरण

किंग फ़िशर एयर लाइन्स के लिए अजित सिंह ने दिखाई आशा किरण

क़र्ज़ और सरकारी उपेक्षा की लम्बी और अंधी गुफा में धकेली जा चुकी किंग फिशर एयर लाइन्स को आशा की किरण दिखाते हुए : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने २ जनवरी को फिर दोहरा दिया है कि विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस को उड़ान परमिट का नवीनीकरण करवाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को संतुष्ट करना होगा।कम्पनी का टेक्नीकल लायसेंस जीवित है|
किंगफिशर एयरलाइंस के उड़ान लाइसेंस की अवधि सोमवार को समाप्त की जा चुकी है| रालोद सुप्रीमो अजित सिंह ने कहा कि कम्पनी पर ७ ,००० करोड़ रुपये से अधिक कर्ज है और उसे १० हजार करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हो चुका है। कोई भी बैंक उसे और कर्ज देने के लिए तैयार नहीं है।
इसी के साथ कम्पनी के कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति प्रगट करते हुए उन्होंने कहा कि कम्पनी के कई महीने से वेतन नहीं पाने वाले कर्मचारियों के बारे में मंत्री ने कहा,कि किंगफिशर के कर्मचारियों से उन्हें[मंत्री]सहानुभूति है।
गौरतलब ही कि कम्पनी के कर्मचारियों की हड़ताल के बाद डीजीसीए ने उसका लाइसेंस निलम्बित कर दिया था। कम्पनी ने 26 दिसम्बर को डीजीसीए को एक प्रस्ताव भेजा था। अजित सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रस्ताव में यह नहीं बताया गया था कि धन कहां से आएगा। कम्पनी के पास उड़ान लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए दो साल की मोहलत है। कम्पनी ने कहा कि वह डीजीसीए द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने की प्रक्रिया में है। विमानन कम्पनी की शुरुआत ५/ २००५ में हुई थी, लेकिन उसे कभी लाभ नहीं हुआ।
बेशक कंपनी को सरकार कोई [बैल आउट पॅकेज ]राहत देने के मूड में नही दिख रही इसके आलावा कोई बैंक भी कर्ज़ देने को तैयार नहीं है लेकिन इसके बावजूद विमानन छेत्र में विमानन सेवा में वृद्धि के लिए सभी दिशाओं से मांग आ रही है |सरकार की महत्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की यौजना का भी कोई सकारात्मक नतीज़ा नहीं दिख रहा ऐसे में कुछ निजी कंपनियों कोबाज़ार लूटने की छूट मिली हुई है| आये दिन इंडिगो और स्पाईसजेट आदि कंपनियों की सस्ती सेवा के गुणगान करके उन्हें वरीयता क्रम भी बनते जा रहे हैं मगर प्रतिस्पर्द्धा के अभाव में हवाई जहाज़ में[ यह एक उदहारण है ]एक सामान्य वेज समोसा १२०/= में दिया जा रहा है चिंता कि बात तो यह है कि अहज़ में कोई हीटिंग एलिमेंट नही होने के कारण समोसा ठंडा ही सर्व किया जाता है

एयर पोर्ट पर ट्रैफिक कंट्रोल लडखडाया स्पाईस जेट का प्लेन आई जी आई पर टकराया :यात्री सुरक्षित

स्पाईस जेट कम्पनी का एक विमान बिजली के खम्भे से टकरा कर दुघटना ग्रस्त होगया| जिससे विमान का एक हिस्सा[विंग]क्षतिग्रस्त होगया|इस हादसे से कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं|
इंदिरा गांधी एयर पोर्ट[ आई जी आई]से गुरूवार को यात्रियों से भरे विमान जब रनवे की तरफ टेक आफ के लिए जा रहा था तब अप्रोन के समीप किसी अनहोनी से पायलेट घबरा गया और रास्ते के हाई पास्ट खम्भे से टकरा गया|विमान से यात्रियों को निकालने के लिए लगभग डेड घंटा लगा|कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है किसी बड़ी अनहोनी का समाचार नहीं है सभी यात्रिओं की जान बच गई बताई जा रही है| जाँच के आदेश दे दिए गए हैं|
टेक्सी से रनवे पर जाने के लिए मार्ग दिशा निर्देश डी जी सी ऐ को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है| इससे पूर्व २९ जुलाई को भी स्पाइस जेट और इंडिगो के प्लेन्स में एक्सीडेंट हो चुका है|