Ad

Tag: spokesperson rajender choudhry

हरदोइए नरेश ने सपाई राजेंदर की हैसियत पूछी: ये भस्मासुरी तेवर किस तरफ इशारा कर रहे हैं?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

विचलित सपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे हरदोइए सांसद नरेश अग्रवाल को कौन सा कीड़ा काट गया? देख तो यार ये अग्रवाल तो अपने आप को सच्च में नरेश ही समझने लग गया है पहले लेडी एस डी एम् नागपाल को नक्सलवादी छेत्रों में भेजने पर अमादा हो गए तो फिर नरेंदर मोदी को लेकर देहाती महिलाओं का हो अपमान कर दिया | चलो ये तो पार्टी के बाहर के लोग थे मगर अब तो हद ही हो गई|हसाड़े पार्टी के कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी को ही निशाना बना दिया |भाई चौधरी साहब ने ओनली अग्रवाल को भाषा में सयम बरतने के सलाह भर दी थी जिससे भड़क कर अग्रवाल ने उलटे चौधरी साहब की हैसियत पर सवाल उठा दिए |यार हमने तो खुडडे लाइन लगे नरेश को राज्य सभा में भेज कर इसका सम्मान रखा और ये ही अब पार्टी को आंखे दिखा रहे हैं

झल्ला

आर पहलवान जी आप जी को मालूम होना चाहिए कि भारतीय राजनीती में इस प्रकार के भस्मासुरी तेवर तभी दिखाए जाते हैं जब पार्टी से कुछ लेना होता है या फिर पार्टी छोडनी होती है अब आप खुद ढूंढो कि इसमें से कौनसा कीड़ा काटने वाला है |

उ प्र.में बिजली संकट के लिए सपा ने बसपा के सर ठीकरा फौड़ा

उत्तर प्रदेश में बिजली के दामो को लेकर आये राजनीतिक उबाल के लिए सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने ठीकरा पूर्वर्ती सरकार बहुजन समाज वादी के सर पर फोड़ दिया है और पार्टी प्रवक्ता और राज्य में मंत्री राजेंद्र चौधरी ने २०१४ तक बिजली समस्या के स्थाई समाधान खोज निकालने का आश्वासन भी दिया है|
चौधरी राजेंद्र सिंह का कहना है कि पहली बी एस पी की सरकार ने महंगी दरों पर बिजली खरीदी और भुगतान नही किया जिसके फलस्वरूप २५००० करोड़ का कर्जा विरासत में मिला है|जिसका भुगतान इस सरकार करना पड़ रहा है| इसके अलावा कहीं से भी उत्पादन नही है | अब मजबूरन बिजली खरीदनी पड़ रही है लेकिन पुराना उधर चुकताये बगैर नया उधार नहीं मिलता |
बिजली की समस्या से निबटने के लिए राज्य सरकार ने २०१४ का लक्ष्य तय किया है|जिसके अंतर्गत बिजली खरीद बडाई जायेगी और उत्पादन के लिए नए कारखाने लगाए जायेंगे| उल्लेखनीय है कि उ. प्रदेश में 43% लीकेज को रोक पाने में असमर्थ प्रदेश सरकार ने ४५ % दरें बड़ा दिए हैं जिसे मुद्दा बना कर राजनीतिक दलों ने आन्दोलन छेड़ रखे हैं|भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं करने की चेतावनी दी है तो आम आदमी पार्टी[आप] ने २२ जून तक मुख्य मंत्री के निवास की बिजली काटने की धमकी दी है| इसके अलावा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के न्रेतत्व में जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|

सपा ने पूर्व घोषित” हलके” उम्मीदवार बदलने शुरू किये: बिजनौर से अनुराधा चौधरी का भी टिकट कटा

उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने अब लोक सभा के चुनावों में हलके साबित हो सकने वाले पूर्व घोषित उम्मीदवारों के स्थान पर जिताऊ उम्मीदवारों को उम्मीदवारी देनी शुरू कर दी है|बिजनौर से अनुराधा चौधरी सहित पञ्च उम्मीदवारों को बदल दिया गया है|
समाज वादी पार्टी के प्रवक्ताऔर मंत्री वरिष्ठ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि
[१]बिजनौर से अनुराधा चौधरी[२]अलीगढ से के शर्मा[पत्नी गुड्डू पंडित ][३]आजम गढ़ से[पूर्व मंत्री] बलराम यादव के अलावा [४]गोंडा से के वी सिंह [५]सहारनपुर में पूर्व घोषित उम्मीद वार बदल दिए गए हैं इनके स्थान पर निम्न सदस्यों पर भरोसा जताया गया है| अनुराधा रालोद छोड़ कर सपा में शामिल हुई थी
[अ]बिजनौर =पूर्व सांसद आमिर आलम [आ]अलीगढ==जफ़र आलम[इ]गोंडा=राहुल शुक्ला[सपा विधायक के पुत्र][ई]आजम गढ़ से हवलदार सिंह[उ]सहारनपुर से फिरोज आफताब
इस बदलाव के कारण बताते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता ने कहा कि पार्टी को लग रहा है कि ये उम्मीद वार चुनावी समर को पार नही कर पायेंगे इसीलिए अब जिताऊ उम्मीदवार तलाशे गए हैं| मेरठ में बसपा द्वारा मुस्लिम वोटों का ध्रुवि करण किये जाने से अविचलित राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मुसलमानों का भरोसा बसपा पर नही वरन सपा पर है और रहेगा गौरतलब है कि लोक सभा के चुनावो के लिए सपा ने पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए थे अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवार लाने शुरू कर दिए है|