[नोएडा,यूपी] दिल्ली से सटे यूपी के “नोएडा” में आर्थिक अपराध शाखा का गठन
दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में आर्थिक अपराध शाखा (एनईओडब्ल्यू) का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण के अनुसार इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने प्रभार में एनईओडब्ल्यू की इस शाखा में 14 लोगों की टीम होगी। शहरी क्षेत्र में इस शाखा की निगरानी नोएडा के क्षेत्राधिकारी प्रथम व ग्रामीण क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा के क्षेत्राधिकारी प्रथम करेंगे।
Tag: SSPnoida
दिल्ली से सटे यूपी के सबसे महंगे “नोएडा” में आर्थिक अपराध शाखा का गठन
नोएडा पार्कों में बिना आज्ञा के नमाज पढ़ने पर लगी रोक
[नोएडा, यूपी]नोएडा पार्कों में बिना आज्ञा के नमाज पढ़ने पर लगी रोक |सेक्टर ५६ के पुलिस स्टेशन अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार स्थानीय बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आदेश दिया गया है जिसके अनुसार कंपनियों को अपने कर्मियों को खुले में नमाज अदा करने जाने से रोकना होगा |प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर ५६ स्थित सार्वजनिक पार्क में बीते चार वर्षों से मुलती नेशनल कंपनियों में कार्यरत बढ़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज अदा करने आते हैं |इस पर कुछ लोगों ने आपत्ति की जिसे संज्ञान लेकर बंदी के आदेश जारी किये गए हैं
Recent Comments