Ad

Tag: stampede At Ratangarh Durga Temple

रतनगढ़ दुर्गा मंदिर में पहले अफवाह उड़ाई फिर लाठियां चलाई और सौ से ज्यादा श्र्धालू मारे गए अब दोषियों को पकड़ने के बजाये सरकार को कोसा जा रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

या रब्बा मध्य प्रदेश सरकार की ये कैसी बेहयाई है ओये दतिया जिले के रतनगढ़ दुर्गा मंदिर में लाखों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए केवल दो सौ पोलिस वाले ही लगाये गए जिस कारण वहां भगदड़ मच गई और १०० से ज्यादा बेचारे बेकसूर+निर्दोष+माँ के भक्त मारे गए +इससे ज्यादा कुचले गए+रौंद दिए गए | ये सरासर सरकार की नाकामी है इसीलिए इस भाजपाई सरकार को तो तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी वाकई ये त्रासदी दुखद है मानव निर्मित है प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संवेदनाएं प्रगट की है और | दोषियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन एक गल समझ विच नहीं वड रही के कहा जा रहा है के कुछ पोलिस वालों ने पुल टूटने की अफवाह उड़ाई फिर लाठी चार्ज कर दिया लेकिन पोलिस वालों के मुखिया आई जी चम्बल ने साफ़ कर दिया है के उनके सरकारी कर्मचारी ऎसी शर्मनाक हरकत नहीं कर सकते ऐसे में झल्ला सवाल उछालें मार रहा है के पोलिस की वर्दी में कौन थे +उन्हें क्यों + किसने भेजा था क्योंकि एक के साथ एक फ्री का चलन है सो एक प्रश्न और झल्ल्यत दिखा रहा है के केंद्र सरकार के किसी नेता ने बेशक चुनावी आचार संहिता के कारण कोई राहत पॅकेज की घोषणा नहीं की लेकिन इसके साथ ही अफवाह फ़ैलाने वालों की जांच की मांग भी नहीं की| दिग्विजय सिंह+कमल नाथ जैसे सदैव तैयार भाषण बाजों ने प्रदेश सरकार को ही कोसना शुरू कर दिया है |ऐसा क्यॊऒऒऒऒऒऒन है?

60 people were feared killed and over 100 injured in a stampede At Ratangarh Durga Temple

:Nearly 60 people were feared killed and over 100 injured in a stampede today near a temple at Ratangarh in Madhya Pradesh”s Datia district. This caused by rumours that a bridge they were crossing was about to collapse.
As per Police sources Nearly 60 people are feared killed in this stampede and around 100 others injured on This [Sunday] morning at Ratangarh temple in Datia,
. This Figure has also been Published by P T I. A large number of devotees had gathered at the temple, located around 60km from Datia, for Durga Puja festivities on Sunday.
As per sources This stampede apparently occurred after police resorted to a mild lathi charge to control the crowd of devotees moving towards the shrine, on the bridge over Sindh river leading to the temple
file photo