Ad

Tag: Star Alliance

Air India Gets Another Breather Code Share Agreement ,This Time,With Air Astana JSC

[New Delhi]Air India Gets Another Breather Code Share Agreement This Time Now From Air Astana JSC .A A will be the 15th code share partner of Air India.
The National carrier Air India has signed a free flow code-share agreement with Air Astana JSC, the flag carrier of the Republic of Kazakhstan. Recently A I Has had Star Alliance as member carrier
Shri Rohit Nandan, Chairman and Managing Director, Air India Ltd +Mr. Richard Ledger, Vice President – Sales Worldwide, Air Astana JSC signed the agreement at a ceremony yesterday
Under this Agreement, AI would codeshare as marketing carrier on flights operated daily by Air Astana (KC) on Delhi-Almaty vv sector. With this, AI has opened its second gateway in the Commonwealth of Independent States (CIS countries) after introduction of flight to Moscow making strong inroads in the Russian subcontinent. This code share will also facilitate the historically strong flow of corporate traffic from oil and gas, pharmaceuticals and information technology sector and Indian students studying in central Asian Region.
Speaking on this occasion, Shri. Rohit Nandan acknowledged, “This agreement has enabled Air India to reach out to the CIS and Eastern European market. We look forward to expand our relationship with Air Astana in future”. Air India already has code share partnerships with 14 other prestigious airlines across the globe and Air Astana will be the 15th code share partner of Air India. Air Astana is the only carrier in Eastern Europe and CIS countries flying with the SKYTRAX-4 star tag.
Air India Provides Details of the code-share flights as follows:
Routes======Flight No.=================Departure======Arrival========Days of Operations
DEL-ALA=====KC 908/AI 6521============12:20=========16:35=========DAILY
ALA-DEL=====KC 907/AI 6520============07:50=========11:10=========DAILY

ऍफ़ ऐ ऐ द्वारा, भारतीय नागर विमानन छेत्र को डाउन ग्रेड किये जाने से स्टार अलायन्स पर प्रभाव नहीं

भारतीय नागर विमानन छेत्र को फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन[FAA] द्वारा, सुरक्षा को लेकर, डाउन ग्रेड किये जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगायह दावा नागर विमानन राज्‍य मंत्री श्री के. सी. वेणुगोपाल ने लोकसभा में किया |
नागर विमानन राज्‍य मंत्री श्री के. सी. वेणुगोपाल ने लोकसभा में जानकारी दी कि एयर इंडिया के स्‍टार एलायंस में जुड़ने से फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन (एफएए) द्वारा भारतीय विमानन क्षेत्र की डाउन ग्रेडिंग से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
स्‍टार एलायंस ने इसकी पुष्टि भी की है कि एफएए सुरक्षा आकलन, संबंधित सरकारों तथा विमानन प्राधिकरण से संबंध रखता है तथा इसका स्‍टार एलायंस में एयर इंडिया के जुड़ने से प्रत्‍यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
पिछले वर्ष दिसंबर, 2013 में स्‍टार एलायंस द्वारा की गई घोषणा के बाद इसके मुख्‍य कार्यकारी बोर्ड (सीईबी) ने सर्वसम्मति से पुन: एकीकरण को स्‍वीकार किया है। एकीकरण के तहत स्‍टार एलायंस की विभिन्‍न अपेक्षाओं+ प्रक्रियाओं + मानकों को अपनाना पड़ता है।
एयर मंत्री ने बताया कि करगिल के लिए अभी तक नियमित उड़ान शुरू नहीं हुई है ,जम्मू-कश्मीर में करगिल को हवाई सेवा से जोड़ने की संभावनाओं का पता लगाया जा रहा है। हालांकि यह हवाई सेवा प्रदाता एयरलाइनों पर निर्भर करता है कि वे विशेष स्थानों पर सेवा उपलब्ध कराते हैं या नहीं। यह मार्ग पर ट्रैफिक की मांग और वाणिज्यिक तौर पर मुनाफे पर भी निर्भर करता है।
करगिल तक पहली उड़ान 7 जनवरी, 2014 को उद्घाटन के मौके परभरने वाले ,एयर मंत्री ने बताया था कि क्षेत्रीय एयरलाइन परियोजना में सुधार दोबारा मूल्यांकन किया जा रहा है। ऑपरेटर ने आंतरिक मूल्यांकन, उड़ान संबंधी नीतियां बनाने और विलय एवं अधिग्रहण जैसे काम के लिए और समय मांगा था। आज की तारीख तक करगिल से या करगिल तक कोई घरेलू उड़ान की सुविधा नहीं है।
देशभर में हवाई परिवहन सेवाओं के बेहतर नियमन के लिए सरकार ने रूट डिसपर्सल गाइडलाइन्स (आरडीजी) का प्रस्ताव रखा है। आरडीजी के अनुसार, कैटेगरी-1 (मेट्रो) मार्ग पर अधिसूचित सभी एयरलाइन्स के लिए कैटेगरी-1 और कैटेगरी-2 मार्ग पर तैनात एयरलाइंस की पूरी क्षमता का 10 फीसदी होना जरूरी है। कैटेगरी-2 के मार्ग से पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर (करगिल सहित), अंडमान एवं निकोबार और लक्षद्वीप के हवाई अड्डे जुडे हैं