Ad

Tag: StarMPHemaMalini

HemaMalini Pushes for Development of GovardhanHill

(New Delhi) #HemaMalini pushes for development of #GovardhanHill
It’s a place of worship for Hindus in Mathura
Raising the issue during Zero Hour, in #Parliament the #Mathura MP said arrangements should be made to beautify Govardhan like Amritsar and Tirupati.
Govardhan hill, also called Mount Govardhan, is a sacred Hindu site in the Mathura district of Uttar Pradesh.

Flake Faced Hema Malini Says “I’m a sensitive person

[Mumbai] Flake Faced Hema Malini Says “I’m a sensitive person
After facing flak for sharing pictures from her film shoot here as violence erupted in her constituency, Mathura, actress and BJP MP Hema Malini described herself as a “very sensitive” person.
The encroacher-police clash in Mathura has left 24 dead.
The 67-year-old actress was called “insensitive” by Twitterati after she posted photos from Mumbai shoot of “Ek Thi Rani”, her upcoming film.
She later deleted the images and posted a tweet condoling the deaths in the clashes.
After the row, Malini took to Twitter again.
“I am a very sensitive person. I am deeply pained on the Mathura incident but Law & Order of UP is the core issue.Let’s not divert,” she wrote.She Said I am constantly in touch with authorities/karyakartas in Mathura.I am on my way to Delhi and will reach Mathura at the earliest.
The actress-politician further tweeted, “I will visit Mathura anyway. But the presence of law and order is more important than my presence.”
In her earlier tweet, Malini expressed condolence over the incident.
“I just came back from Mathura & got the news of the violence that has taken place there in which policemen have lost their lives,” she tweeted.
“Heartfelt condolences to families of SP City Mukul Dwivedi & SHO Santosh Kumar who laid down their lives in the line of duty.
I fervently appeal to the people of Mathura to remain calm & not get misguided by violent elements,” she further wrote.

मथुरा में मरनेवालों की संख्या २४ हुई,राजनीतिज्ञों की बांसुरियों से निकले घिसेपिटे सुर

[मथुरा,यूपी ]मथुरा में मरनेवालों की संख्या २४ हुई,राजनीतिज्ञों की बांसुरियों से निकले घिसेपिटे सुर धर्म नगरी मथुरा में हुए कथित सत्याग्रहियों के उपद्रव में मरने वालों की संख्या २४ पर पहुँच चुकी है लेकिन राजनीतिज्ञों की बांसुरियां राजनितिक सुर ही निकाल रही है| बाराबंकी से उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने गोलमोल ढंग में मथुरा में अतिक्रमणकारियों के दंगे को नियंत्रित न कर पाने में एडमिनिस्ट्रेशन+इंटेलिजेंस की विफलता को स्वीकार किया है|सी एम ने कहा के पोलिस को पूरे बंदोबस्त के साथ ही जाना चाहिए था |प्रदेश के सी एम ने वहां जा कर स्थिति का जायजा लेने के बजाय यह कह कर इतिश्री कर ली के डी जी पी+ऐ डी जी वहां हैं
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली से ही ट्विटर पर अखिलेश यादव गवर्नमेंट पर हमला बोला |उन्होंने कहा के प्रदेश में कानून व्यवस्था के मथुरा की घटना विपरीत सन्देश है
मथुरा से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी मुंबई में अपनी शूटिंग छोड़ कर मथुरा के लिए रवाना हो गई है
ड्रीम गर्ल ने अपने ट्विटर पर लिखा है के “मैं तोआऊँगी ही मगर मेरी उपस्थिति से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मथुरा/उ. प्र में कानून व्यवस्था की उपस्थिति”इससे पूर्व उन्होंने अपनी फ़िल्मी गतिविधियों को सोशल साइट पर अपलोड किया लेकिन इसपर पार्टी ने एतराज किया तो वह साडी पोस्ट डिलीट करके यह नई पोस्ट डाली गई है|

भाजपा की स्टार सांसद हेमामालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई:रोड एक्सीडेंट

[जयपुर]रोड एक्सीडेंट में जख्मी हुई भाजपा की स्टार सांसद हेमा मालिनी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई
। दौसा जिले में हेमा की मर्सीडीज़ कार के एक अन्य कार से टकराने पर वह घायल हो गई थीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
फोर्टीस अस्पताल के प्रवक्ता ने भाषा को बताया, ‘
‘परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर उन्हें सुबह लगभग साढ़े नौ बजे छुट्टी दे दी गई।66 वर्षीय अभिनेत्री के घावों की कल अस्पताल में सर्जरी हुई और उनकी नाक में आए फ्रैक्चर के लिए भी उपचार किया गया।
गौरतलब है कि गुरूवार रात जयपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित दौसा में हेमा मालिनी की कार एक अन्य कार से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और अभिनेत्री समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए थे।
दुर्घटना के समय हेमा की कार महेश चंद ठाकुर चला रहा था और उसे दौसा के कोतवाली थाना में गिरफ्तार कर लिया गया।
वृंदावन निवासी इस चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 :लापरवाही से गाड़ी चलाने: और 304 :ए: :लापरवाही के कारण मौत, गैर इरादतन हत्या के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।ठाकुर को कल अतिरिक्त प्रमुख न्यायिक मजिस्ट्रेट पल्लवी शर्मा के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने चालक को जमानत दे दी।
फाइल फोटो
एमपी विद पीएम