Ad

Tag: StingOperationAgainstBJP

स्टिंग टेप को भाजपा के खिलाफ बेकार जाता देख”आप”ने उपराज्यपाल को पार्टी बनाया

[नई दिल्ली]स्टिंग टेप को भाजपा के खिलाफ बेकार जाता देख”आप”ने उपराज्यपाल को पार्टी बनायास्टिंग टेप को बेकार जाता देख “आप” पार्टी ने अब दिल्ली के उपराज्यपाल को पार्टी बनाया |आम आदमी पार्टी[आप]ने आज उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा पांच दिन पूर्व राष्ट्रपति को लिखे पत्र को सर्कुलेट किया है |बीते दिन भाजपा पार्टी के दिल्ली उपाध्यक्ष के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए एकटेप जारी किया गया लेकिन भाजपा ने तत्काल इस पर प्रतिक्रिया देकर टेप को डॉक्टर्ड करार दे दिया |योजना के अनुसार”आप “पार्टी ने आज दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय में वोही टेप सबमिट करने की आज्ञा माँगी जिसे न्यायलय ने स्वीकार करने से मना कर दिया|उसके पश्चात आप पार्टी ने एल जी का यह पत्र सर्कुलेट किया है |
इस पत्र के माध्यम से एल जी नजीब जंग पर आरोप लगाया गया है कि श्री नजीब दिल्ली राज्य में भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैंइसीलिए एल जी ने भाजपा को आमंत्रित करने के लिए राष्ट्रपति से आज्ञा मांगी है| “आप” का आरोप है कि भाजपा ने १२ दिसंबर को लिखित में सरकार बनाने के लिए इंकार कर दिया था इस तथ्य को एल जी के पत्र में दर्शाया नहीं गया है| इसी के आधार पर भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग के माध्यम से सरकार बनाने में सहयोग देने के लिए एल जी पर आरोप लगाया गया है

“आप” ने भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग कोशिशों का स्टिंग वीडियो जारी किया

[नई दिल्ली]”आप” ने भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग कोशिशों का स्टिंग वीडियो जारी किया आम आदमी पार्टी[आप] ने स्टिंग वीडियो से दिल्ली को लेकर भाजपा को एक बार फिर घेरने का प्रयास किया|
दिल्ली में सरकार बनाने के भाजपा के प्रयासों को पलीता लगाने के लिए “आप” पार्टी ने स्टिंग वीडियो जारी किया है | ऑपरेशन फर्दाफाश के नाम से जारी इस वीडियो में शेर सिंह डागर+दिनेश मोहनिया+यादव आदि की वार्तालाप को दिखलाया गया है |
दिल्ली में सरकार बनाने की चल रही कोशिशों के बीच”आप”पार्टी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर चार करोड़ रुपयों में विधायकों की खरीद−फरोख्त का आरोप लगाया है।
ऑपरेशन पर्दाफाश के नाम से जारी इस स्टिंग वीडियो में आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर ने विधायक दिनेश मोहनिया को खरीदने की कोशिश की।
“आप” पार्टी का आरोप है कि उन्हें 4 करोड़ रुपया ऑफर किया गया है
भाजपा के नेता प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाये |