Ad

Tag: SubhashChandraBose

जस्टिस काटजू बता रहे हैं कि वोह अभी खुड्डेलेन मेटेरियल नहीं हैं और न्यूज़ में जिन्दा भी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

गांधी वादी कांग्रेसी

ओये झल्लेया ये कैसे माड़े दिन आ गए हसाडे राष्ट्रपिता महात्मा मोहन दास करमचंद गांधी और नेता जी सुभाष चंद बोस को पढ़े लिखे और ऊंचे ओहदेदार भी गालियाँ देने लग गए |जस्टिस मार्कण्डेय काटजू सरीखे कानूनविद ने महात्मा गांधी को ब्रिटिशर्स का और नेता जी सुभाष चंद बोस को जापानियों का एजेंट बता दिया |बेशक राज्य सभा ने इसके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया है लेकिन इसके लिए कोई ठोस कार्यवाही भी होनी चाहिए

झल्ला

ओ मेरे भापा जी माननीय काटजू जी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहे हैं +भारतीय प्रेस कौंसिल के भी सर्वे सर्वा रहे हैं इसीलिए ये बेफाल्तू में ऐसे बयानों को जारी नहीं कर सकते |नई भाजपाई सरकार ने इन्हें खुड्डे लाइन लगा रखा है और पुरानी सरकार के खंडहरों में इनके लिए कोई जगह नहीं है |महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू पर देश विभाजन के आरोप लगते रहे हैं |इसीलिए काटजू साहब का जजमेंट ठीक हो सकता है लेकिन भाषा शायद अनुचित है वैसे प्रेस का नियम है जो न्यूज़ में हैं वोह जिन्दा है झल्लेविचारनुसार काटजू साहब ओनली बताना चाह रहे हैं कि वोह अभी भी न्यूज़ मेटेरियल हैं और बाकायदा जिन्दा है|

नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल फतह करने के लिए ट्रिपल बेनेफिट पॅकेज का ऑफर दिया

नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल फतह करने के लिए ट्रिपल बेनेफिट पॅकेज का ऑफर दिया |
कोलकत्ता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में आज [बुधवार] को जनचेतना रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड में उमड़े जनसमूह को देखकर अभिभूत हो गए।मोदी ने कहा कि आप केंद्र में भाजपा को वोट देंगे तो आपको तीन फायदें होंगे। [१]राज्य में ममता बनर्जी हैं,
[2 केंद्र में मैं मौजूद रहूंगा और
[३] राष्ट्रपत‌ि प्रणव दा हैं ही मोदी ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नारे के स्टाइल में कहा कि तुम मुझे सहयोग करो में तुम्हें सुराज दूंगा |
मोदी ने वेस्ट बंगाल कि जनता के साथ सीधा संवाद कायम करते हुए कहा कि बंगाल के लोगों ने भारत को आधुनिक बनाने में काफी योगदान दिया है।
बंगाल राष्ट्रगुरु था तो भारत विश्वगुरु था। बंगाल को फिर से राष्ट्रगुरु बनाना है।दुर्भाग्य से 60 फीसद स्कूलों में शौचालय नहीं है। बिजली के कारखाने बंद पड़े हैं। मोदी ने कहा कि देश के पूर्वी इलाकों में विकास क्यों नहीं हुआ। देश के पश्चिमी इलाकों में थर्ड फ्रंट नहीं होने के कारण विकास हुआ है। थर्ड फ्रंट का इरादा देश को थर्ड रेट बनाने का है|
तीन दशक तक राज करने वाली थर्ड फ्रंट की सहयोगी लेफ्ट पार्टियों ने इसे बहुत पीछे धकेल दिया | पोरिवर्तन के लिए [परिवर्तन] ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को लाया गया लेकिन विकास नहीं हुआ |उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठक कर रहे तीसरे फ्रंट के लोग हेलीकाप्टर से इस जनसैलाब को देखें। भीड़ को देख कर हवा का रुख पता चलता है।
लोक सभा के लिए इन चुनावों में सभी सीटें भाजपा को जिताकर देखो। भाजपा की सरकार बंगाल की भलाई करेगी। हम विकास के काम का हिसाब देंगे
उन्होंने कहा कि सिर्फ ममता सरकार से बंगाल का भला नहीं होगा।
मोदी नेकांग्रेस की बंगाल विरोधी मानसिकता पर कुठाराघात करते हुए कहा कि 2004 में प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता थे। फिर भी उन्हें गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री नहीं बनाया। प्रणब की जगह मनमोहन को क्यों पीएम बनाया गया। राजीव गांधी की सरकार में भी उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया था।
FilePhoto