Ad

Tag: SukhbirSinghBadal

शिअद की तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरे

[चंडीगढ़,पंजाब ]शिअद की तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची में नए चेहरे
शिअद ने तीसरी पारी के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
पंजाब में सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रात नौ प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें पांच नए चहेरे हैं।
शिअद अध्यक्ष और पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने एक बयान में कहा कि शेष उम्मीदवारों के नामों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
सुबा सिंह बादल,
तीरथ सिंह महला,
मोहम्मद ओवैस,
गुलजार सिंह और
निशान सिंह नए चहेरे हैं
जो पहली बार चुनाव लड़ेंगे।
डीएस गुरू की सीट बदल कर बस्सी पठाना की गई है।
वह पंजाब के मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव हैं।
उन्होंने 2012 में शिअद के टिकट पर भदौर :सुरक्षित: क्षेत्र से चुनाव लड़ा था लेकिन कांग्रेस के मोहम्मद सादिक से हार गए थे।
इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 69 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। पंजाब में 117 विधानसभा सीटें हैं

Pb Cong Alleges Irregularity in Elect Purchase From Rajpura Thermal Power Station

[Jalandhar,Punjab]Punjab Cong Alleges Irregularity in Electricity Purchase From Rajpura Thermal Power Station
State Congress today sought clarification from Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal in this regard and demanded a discussion in the state assembly.
As per Punjab Congress leader Sunil Jhakhand , there is wide gap between the purchasing rate and the payment made
Jhakhand claimed that Sukhbir in a written reply in the assembly said electricity was being purchased at Rs 3.59 and Rs 3.99 per unit for Rajpura and Talwandi thermal plants respectively.
“In the same reply, Sukhbir said from January 1, 2015 to January 31, 2016, a total of 7055 million unit was purchased for Rs 3112.03 crore from Rajpura plant and 3291.52 million unit was purchased for Rs 1562.27 crore from Talwandi plant.
“f calculations are made on the basis of these figures then, electricity was purchased at the rate of Rs 4.41 and Rs 4.62 respectively which is a difference of 63-83 paisa per unit from the stated rate,”

Punjab Exempts Turmeric & Slashes VAT From Kitchen Condiments

jamos[Chandigarh,Punjab] Punjab Govt Slashes VAT From Kitchen Condiments
Punjab Govt Cabinet has also approved to provide 50% exemption of Stamp Duty in respect of affordable houses.Punjab Dy CM Sukhbir Singh Badal On his Official Twitter Handle Tweeted that Turmeric[Haldi]Is Exempted From VAT Apart From This VAT On Other Condiments Like JEERA+DHANIA+AJWAIN+KALIMIRCH
Slashed from 6.87%To 4.4%

Punjab Dy CM Also Gets OSD In Party Worker PS “Brar”

[Chandigarh,Punjab] Punjab Dy CM Also Gets OSD In Party Worker PS Brar
Parminder Singh Brar is appointed OSD to Deputy CM, S. Sukhbir Singh Badal
Punjab government has appointed youth leader Parminder Singh Brar as Officer on Special Duty (OSD) to Punjab’s Deputy Chief Minister, S. Sukhbir Singh Badal.
Currently, he is holding the position of President, IT Wing of Shiromani Akali Dal besides being Secretary General and Office Incharge of Youth Akali Dal (YAD). He is also member of YAD core committee.

Pb’s Dy CM Sukhbir Calls ‘AAP’a Bunch of Outsiders

[Faridkot,Punjab] Pb’s Dy CM Sukhbir Singh Badal Calls “AAP” a bunch of outsiders
Slamming Punjab Congress chief Amarinder Singh for his regime’s “failure” and dismissing AAP as a “bunch of outsiders”, Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal today exhorted people of the state to vote the SAD-BJP combine to power for a third consecutive term.
Inaugurating and laying foundation stones of various development projects worth Rs 350 crore in Kotkapura, Jaito and Faridkot, the Deputy Chief Minister claimed the Akali Dal is the only party which genuinely represents Punjab whereas Congress and AAP were only “lusting” after power.
Sukhbir came down heavily on AAP, and said they were “bunch of outsiders who don’t have any inkling about the culture and tradition of Punjab”.
Terming AAP as Punjab’s “biggest enemy”, Badal alleged the party was trying to “disrupt communal harmony and brotherhood” in the state.
He claimed that AAP did not care for the sentiments of any religion and the dastardly act committed by them during the release of their youth manifesto in Amritsar, was drawing flak from around the world.

उप मुख्यमंत्री ‘बादल’ ने बिजनेस के लिए लुधियाना को सर्वश्रेष्ठ बताया

punjab govt[लुधियाना,पंजाब ]पंजाब सरकार ने बिजनेस के लिए लुधियाना को सर्वश्रेष्ठ बताया |यह दावा पंजाब के उपमुखयमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने किया है
सी एम के पुत्र और डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर यह दावा किया है |इसके लिए उन्होंने वर्ल्ड बैंक की तीन वर्ष पुरानी रिपोर्ट का हवाला दिया है |
‏बादल ने ट्वीट किया
Ludhiana city was adjudged as the Best destination for doing business in India as per World Bank’s report of 2013

Dy CM Badal Gets Relief in 17 Yrs Old Poll Violence Charge

[Faridkot,Punjab]Dy CM Badal Gets Relief in a 17 Years Old Case Of Poll Violence
A court today acquitted Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal in a case which was registered against him and others in 2006 in connection with poll violence in 1999.
Judicial Magistrate, Satish Kumar, acquitted Sukhbir, who is also ruling Shiromani Akali Dal President, for insufficient evidence.
Sukhbir today appeared in the court here in connection with the case.
Naresh Sehgal, a Kotkapura resident, had filed a case against Sukhbir and a few others in connection with the poll violence that took place in Kotkapura in 1999 when Sukhbir Singh Badal had contested the parliamentary elections from Faridkot.
The case against Sukhbir and others was registered on the directions of the Punjab and Haryana High Court in the year 2006 after Sehgal had approached the court.
The high court had put a stay on the case in September 2008 but it was vacated by a single-judge bench on December 21 last year.

पनामा+माल्टा ट्रेजेडी के फलते फूलते जा रहेअपराधियों की धरपकड़ को अभियान है वक्त की मांग

[नई दिल्ली,जालंधर]पनामा+माल्टा ट्रेडेजी के फलते फूलते जा रहे अपराधियों की धरपकड़ को अभियान है वक्त की मांग पनामा नाव दुर्घटना में २५ पंजाबी युवकों की मौत ने एक बार फिर समाज के साथ ही प्रदेश+राष्ट्रीय+अंतराष्ट्रीय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं |इस दुर्घटना में २५ पंजाबी नवयुवकों के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है |ये सभी पश्चिमी विकास की चकचौंध से मुग्ध थे और इन्हें गैरकानूनी ढंग से विकसित देश में प्रवेश कराया जाने का प्रयास किया जा रहा था |इसे पूर्व भी ऐसी घटनाएँ होती आ रही हैं |
दो दशक पूर्व माल्टा में भी ऐसे मार्मिक दुर्घटना घट चुकी है |जिसमे पौने तीन सौ बेशकीमती जिंदगियां काल के गाल में असमय ही समा गई| दुर्भागयवश इससे पंजाब+भारत और विकसित देशों द्वारा कोई सबक नही लिया गया जिस लापरवाही का परिणाम पनामा की दुर्घटना के रूप में सामने आया है |
यह कहना तर्क सगत ही होगा के इसमें यु एस अमेरिका जैसे देशों की एम्बेसी भी उतनी ही जिम्मेदार है जितने उनके अविभावक|प्रदेश के साथ राष्ट्रीय व्यवस्था का घिनौना अव्यवस्थित रूप भी उजागर हुआ है |पंजाब सरकार के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार से पनामा बोट पीडितो के लिए सहायता मांगी है |उनसे प्रदेश भर में फैले अवैध व्यापारियों पर लगाम कसने की भी उम्मीद की जाती है |इसके लिए गोल्डन टेम्पल जैसे धार्मिक मंचों का प्रयोगभी किया जाना चाहिए
युवाओं के परिजन सोना उगल रही अपनी कृषि भूमि को गिरवी रख कर या ओने पौने भाव बेच कर स्वयं ही अपने भविष्य को तथाकथित ट्रेवेल एजेंटों को थमा देते हैं| ऐसा नहीं के कानूनी तरीके से अमेरिकन एम्बेसी से भी अनेकों द्वार सम्पर्क किया जाता है लेकिन दिल्ली स्थित अमेरिकन एम्बेसी द्वारा विशेषकर नई मेक्सिको के लिए बिना कारण बताये स्टूडेंट वीसा तक रिजेक्ट कर दिया जाता है |बेशक पंजाब में सोना खेतों में उगता है उसके बावजूद विकसित देशों की चका चौंध में अंधे युवकों की भी यहां कोई कमी नहीं है|एम्बेसी के अड़ियल रुख + अवैध आव्रजन का अपराधिक व्यापारी भरपूर लाभ उठाते हैं |प्रदेश और केंद्र के ख़ुफ़िया विभाग की अकर्मण्यता के फलस्वरूप ट्रेवेल एजेंटों की बन आती है और नवयुवकों को गुमराह करना आसान हो जाता है| इन दुर्घटनाओ की पुनरावृति को रोकने के लिए जहाँ अमेरिकन एम्बेसी को समझदारी दिखानी होगी वहीं युवाओं के परिजनों को भी ट्रेवल एजेंटों की ठोस जांच पड़ताल करके ही अपना भविष्य उनके हाथों सौंपना होगाइसके अलावा प्रदेश और केंद्र सरकारों को भी अपना ख़ुफ़िया तंत्र मजबूत करके इस अवैध अपराधिक कारोबार की रीड तोड़नी होगी |माल्टा +पनामा के फलते फूलते जा रहे अपराधियों की धरपकड़ को अभियान चलाना वक्त की मांग बन गई है |

पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब ने केंद्र से सहायता मांगी

[चंडीगढ़,पंजाब]पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों की सहायतार्थ पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज से एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया|इस दुर्घटना में २५ पंजाबी यात्रियों मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है |
पंजाब सरकार ने पनामा नाव दुर्घटना के पीड़ितों को जरूरी मदद प्रदान करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से तत्काल एक दल अमेरिका भेजने का आग्रह किया । इस दुर्घटना में पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार ‘ उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस विषय पर टेलीफोन पर बातचीत की जिन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार तत्काल पीड़ितों तक पहुंचेगी ।’’ बादल ने कहा कि पंजाब सरकार भी वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल अमेरिका रवाना करेगा ताकि इस त्रासदी में बचे लोगों का पता लगाया जा सके ।
बहरहाल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पनामा के पास एक नौका के डूब जाने से उसमें सवार पंजाब के 25 युवकों के डूबने की आशंका है।
बताया जा रहा है कि यह नौका अवैध रूप से यूवकों को अमेरिका ले जा रही थी। यह घटना 10 जनवरी की है और युवकों के अभिभावकों को इसकी जानकारी 12.13 जनवरी को हुई ।
यह दुर्घटना कोलंबिया के बंदरगाह शहर टबरे और पड़ोस के दक्षिणी अमेरिकी देश पनामा के बीच समुद्र में घटी ।

पंजाब के पीड़ित कपास किसानों के लिए”बादल”सरकार के ६०० करोड़ रुपयों को”आप”ने अपर्याप्त बताया

[नई दिल्ली]पंजाब के पीड़ित कपास किसानों के लिए”बादल”सरकार के ६०० करोड़ रुपयों को”आप”ने अपर्याप्त बताया
कपास किसानों की बदहाली को दूर करने के लिए बादल सरकार द्वारा दिए गए ६०० करोड़ रुपयों को “आप” पार्टी ने अपर्याप्त बताया
“आप” पार्टी ने पंजाब में कपास फ़सल की बर्बादी का कारण राज्य सरकार, कृषि मंत्री के इस्तीफे समेत उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की :
आप ने आरोप लगाया है के पंजाब में कपास की फसल पर सफ़ेद मक्‍खी के हमले पर बेअसर नक़ली कीटनाशक से तबाह अब तक एक दर्जन से ज्यादा किसानों ने पिछले डेढ़ महीने के दौरान ख़ुदकुशी कर ली है। इसके लिए सीधे तौर पर राज्य की बादल सरकार द्वारा किया गया घोटाला जिम्मेदार है। सफ़ेद मक्खी कीट से पंजाब में कपास के 11 लाख एकड़ रकबे में करीब 60 फीसदी फ़सल तबाह हुई है। लेकिन किसानों को सिर्फ 600 करोड़ रुपये का पैकेज ही बादल सरकार ने दिया है जो पर्याप्त नहीं है।
“आप” के आरोपानुसार पंजाब में कीटनाशक सप्लाई करने का काम “मार्कफेड कॉओपरेटिव सोसाइटी” करती आई थी लेकिन इस बार पंजाब सरकार ने ये काम बिना किसी टेंडर आवेदन के “ओ-ब्रायन” नाम की एक फर्ज़ी कम्पनी को दे दिया। सरकार ने इस कंपनी से 33 करोड़ रुपए के कीटनाशक की ख़रीद कर किसानों को उपलब्ध कराया। साधारणत: एक फ़सल में 2 से 3 बार कीटनाशक छिड़काव की जरुरत होती है लेकिन “ओ-ब्रायन” नामक इस कीटनाशक को 14 से 15 बार छिड़कना पड़ा, किसानों का एक बार के कीटनाशक छिड़काव का खर्च 3300 से 3400 रुपए आता है लिहाज़ा उनका एक फ़सल पर खर्च भी पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया। इस कीटनाशक की वजह से कपास की फ़सल खराब हुई तो इस कंपनी पर दबाव बढ़ने लगा, जांच हुई तो पाया कि इस “ओ-ब्रायन” नामक कीटनाशक को खरीदने से पहले सरकार की तरफ़ से किसी तरह की जांच के लिए लैब में भी नहीं भेजा गया था और ना ही पंजाब कृषि विश्वविद्यालय ने इस कीटनाशक की गुणवत्ता को मंजूरी दी थी, जांच में पाया गया कि इसमें शुद्दता का स्तर 17.5 मिला है जो अमूमन कीटनाशक में 22.5 होना आवश्यक होता है। ये सारा घोटाला उजागर हुआ तो सरकार ने लीपापोती करते हुए कार्रवाई के नाम पर सिर्फ कुछ डीलर और कृषि महकमे के निदेशक मंगल सिंह संधू के खिलाफ ही कार्रवाई की जबकि अपनी सरकार के कृषि मंत्री तोता सिंह को क्लीन चिट दे दी, जबकि इतनी बड़ी खरीद बिना कृषि मंत्री की सहमति के हो ही नहीं सकती। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि पंजाब सरकार में कृषि मंत्री तोता सिंह को तुंरत उनके पद से हटाया जाए और उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज़ करते हुए उनको तुरंत गिरफ्तार किया जाए,इसके अलावा पार्टी ने मान की है के पंजाब के कपास किसानों को 40 हज़ार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवज़ा दिया जाए।