Ad

Tag: SukhbirSinghBadal

Dy CM Sukhbir Badal Slashes Unions For Politicising Punjab farmers issues

[Ludhiana,Punjab]Dy CM Sukhbir Badal Slashes Unions For Politicising Punjab farmers issues
Punjab Deputy Chief Minister Sukhbir Singh Badal today said some farmers’ unions were playing “petty politics” and misguiding masses over issues related to crop growers in the state.
“It is painful that some farmers’ unions are politicising the issues related to crop growers for petty gains,” he said while referring to the two-day rail blockade by the peasant’s outfits which started today.
On the issue of purchase of fake pesticides, the Deputy Chief Minister said, Punjab government has already ordered a high level probe headed by an ADGP-level officer in this regard and that the guilty would not be spared.
Chief Minister Parkash Singh Badal is most worried about the plight of farmers and always works for their betterment, he said after attending the ‘Barsi Samagam’ of Tejinderpal Singh Makkar, son of Shiromani Gurudwara Parbandhak Committee (SGPC) president Jathedar Avtar Singh here.
Parkash Singh Badal is the first Chief Minister of the country who has given maximum benefits to the farmers, the Deputy CM claimed.
“Though the extent of loss to cotton crop due to white fly attack in Punjab was less as compared to Haryana and Rajasthan, the state has paid maximum compensation to the farmers,” Badal said.
It was due to Punjab CM’s efforts that the compensation amount for damaged cotton crop has been increased from Rs 3,000 per acre to Rs 8,000 per acre, which is much more than the compensation given by other states, he said.
The Deputy CM gave clean chit to the Agriculture Minister over pesticide row, saying the demand for Tota Singh’s resignation by farmers and Congress was politically motivated and that there was no need for it.

Punjab Dy CM Sukhbir Singh Badal Directs For Maximum Redressal Of Grievances

[Chandigarh,Punjab] Dy CM Sukhbir Singh Badal Desires Administrators’s Punctuality In Office And Maximum Redressal Of Grievances
today directed all senior civil and administration officials to observe punctuality in office and resolve maximum public issues on the spot.
Dy CM passed the directions during a grievance redressal programme here, asking the administration officials to ensure maximum sittings in their offices so that the public issues could be resolved.
He asked the heads of government departments to personally deal with complicated issues.

ड्रग स्मगलिंग में मनी लांड्रिंग के आरोपी पंजाबी मंत्री मजीठिया ने मीडिया के सर ठीकरा फोड़ा

[जालंधर] ड्रग स्मगलिंग में ६ हजार करोड़ रुपयों की मनी लांड्रिंग के आरोपी पंजाब के मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया ने मामले को उछालने के लिए मीडिया के सर ठीकरा फोड़ा |
पंजाब प्रांत में राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने मीडिया पर उनका ट्रायल करने का आरोप लगाया |श्री मजीठिया ने जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष 11 बजे निर्धारित समय पर पहुँच कर लगभग साढ़े चार घंटे तक सवालों के जवाब दिए| उसके पश्चात उन्होंने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया लेकिन इसके साथ ही उनके निशाने पर मीडिया भी रहा |आरोपी मंत्री मजीठिया के अनुसार सच की तह तक जाने के लिए वोह स्वयं जाँच में सहयोग कर रहे हैं लेकिन मीडिया द्वारा उनका ट्रायल किया जा रहा है|
गौरतलब है कि मादक पदार्थ से संबंधित 6000 करोड़ रूपये के कथित मनी लांड्रिंग के एक मामले में उनके विरुद्ध पीएमएलऐ -अपराधिक मामला दर्ज किया जा चूका है और लिए समन तामील कराये गए हैं जिनका पालन कराने के लिए २६ दिसंबर को तीन सदस्यीय प्रवर्तन निदेशालय की टीम ED ने पंजाब के राजस्व मंत्री विक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ की।इसे पूर्व उन्हें समन तामील करा दिया गया था|
समन के आधार पर कांग्रेस+”आप”+अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उनका इस्तीफा मांगा जा रहा है | श्री मजीठिया केंद्रीय खाद्य प्रसंस्र्ान मंत्री हरसिमरत कौर के भाई और पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल के साले भी हैं |दर्ज स्मगलिंग के के मामले में आरोपी ने मजीठिया को भी संलिप्त किया है जिसके आधार पर इन्हें आरोपी बनाया गया है

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क:45हजार करोड़ की खाद्यपदार्थो की बर्बादी रुकेगी

पंजाब के फाजिल्‍का को मिला मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क|१३६ करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क से 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम किया जा सकेगा|
केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री श्रीमती एचएस कौर बादल ने पंजाब के फाजिल्‍का जिले में डबवाला कलां में आज पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री श्री सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में अपनी तरह के पहले मेगा अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क का उद्घाटन किया |इसकी लागत 136 करोड़ रूपये बताई गई है।
फूड पार्क का उद्घाटन करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री ने देश में 45 हजार करोड़ रूपये की खाद्य पदार्थो की बर्बादी को कम करने के लिए और खाद्य प्रसंस्‍करण इकाइयों की स्‍थापना का आहवान किया। उन्‍होंने कहा कि यह केवल एक शुरूआत है। उन्‍होंने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय 50 करोड़ रूपये की सब्सिडी बढ़ाकर अंतरराष्‍ट्रीय फूड पार्क को बढ़ावा देने में सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में राज्‍य में इस तरह के कई और पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
इस मौके पर पंजाब के उप मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कपूरथला में एक और पार्क समेत कई और फूड पार्को की स्‍थापना के साथ यह एक वास्‍तविकता में बदल जाएगी।
फाइल फोटो