Ad

Tag: SummerSeasonForAirLines

२७ मार्च से एयरलाइन्स मात्र ७७ एयरपोर्ट्स से १९% अधिक उड़ान भरेंगी

[नयी दिल्ली] २७ मार्च से एयरलाइन्स मात्र ७७ हवाई अड्डों से १९% अधिक उड़ान भरेंगी
२७ मार्च से प्रारम्भ होने जा रहे ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह 14,869 उड़ानों का परिचालन करेंगी एयरलाइनें
यह पिछले साल की इसी सत्र की तुलना में करीब 19 प्रतिशत अधिक हैं।
वर्ष 2015 के दौरान ग्रीष्मकालीन सत्र में प्रति सप्ताह
उड़ानों की संख्या 12,533 रही थी। ग्रीष्मकालीन सत्र मार्च के आखिरी रविवार से शुरू होकर अक्तूबर के अंतिम शनिवार तक चलता है।
हालांकि, इस बार नियमित सेवाएं देने वाली विमानन कंपनियां
77 हवाईअड्डों से परिचालन करेंगी, जबकि पिछले साल इन कंपनियों ने 81 हवाईअड्डों से परिचालन किया था।
इस बार विमानन कंपनियां चार हवाईअड्डों-
नांदेड़ :महाराष्ट्र:,
मैसूर :कर्नाटक:,
भावनगर व
पोरबंदर :गुजरात:
से ग्रीष्मकालीन उड़ानों का परिचालन नहीं करेंगी।
एयर इंडिया, एलायंस एयर, जेट एयरवेज, जेटलाइट, इंडिगो, स्पाइसजेट, गोएयर, एयरएशिया, विस्तार, एयर कोस्टा, एयर पेगासस और ट्रूजेट को ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई है।