Ad

Tag: SuratSinghKhalsa

भूख हड़ताली सूरतसिंह खालसा[७५] का लुधियाना पुलिस ने जबरन इलाज कराया

[लुधियाना,पंजाब]सिख कैदियों की रिहाई के लिए पिछले 42 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे सूरत सिंह खालसा[७५] को लुधियाना पुलिस ने बीती शाम हिरासत में लेकर उनका जबरन इलाज कराया |
प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारीयों ने उनसे भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया और सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना चाहा लेकिन भूख हड़ताल पर बैठे सूरत सिंह खालसा ने इंकार कर दिया इस पर जबरन इलाज कराया गया
सूरत सिंह की बिगड़ती हालत लगातार बिगड़ती जा रही हैं सूरत सिंह जरनैल सिंह भिंडर वाले के सहयोगी रहे हैं