Ad

Tag: SurfacingOfRoads

दिल्ली के,उत्तरी पश्चिमी,छेत्रों के जागरूक वोटर,सडकों की रिसर्फेसिंग पर नजर रखें

[नई,दिल्ली]दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी छेत्रों के जागरूक वोटर सडकों की रिसर्फेसिंग पर नजर रखें
दिल्ली रूलिंग “आप” की सरकार ने ढाई साल तक सत्तासुख भोगते हुए अब राष्ट्रीय अखबारों में रौज़ाना आधे पेज के विज्ञापन छपवा कर १७ करोड़ रुपयों में दिल्ली की सडकों की रिसर्फेसिंग के लिए महंगा प्रचार शुरू दिया है।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में भी प्रातः ९ से १२ बजे तक चार विभिन्न स्थलों पर उद्घाटन समारोह का आयोजन करके इसका ढोल पीटा जाएगा|
इस विज्ञापन[[Dip/Shabdarth/D/O153/16-17] के अनुसार निम्न मार्गों पर रिसर्फेसिंग का कार्य कराया जाना है,जिस पर १७ करोड़ रुपयों का खर्चा आने
का अनुमान व्यक्त किया गया है।
दुर्भाग्य से पारदर्शिता का ढोल पीटने वाली आम आदमी पार्टी [आप]सरकार के इस विज्ञापन में ना तो कार्यपूर्ती [Completion]
की अवधि का जिक्र किया गया और ना ही रिपेयर करने वाले ठेकेदारों[ Contractors] का ही उल्लेख किया गया है ।विज्ञापन से प्रतीत होता है के उद्घाटन के दिन ही १७ करोड़ रुपयों का कार्य पूर्ण होजाएगा ।
जिस कार्य के लिए इतने महंगे विज्ञापन छपवाए गए उस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया को ज्यादा प्रचारित नहीं किया गया इससे सत्ताधारियों की नियत पर प्रश्न उठने स्वाभाविक हैं|भरम की स्थिति पैदा करने के लिए [१]रोड +मार्ग ४१ को अनेकों बार दर्शाया गया है|[२]अधिकाँश सडकों की चौड़ाई दिखने से परहेज किया गया है
इसीलिए उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के निवासियों को जागरूक होने की जरुरत है ।उल्लेखित रोड्स की रीसरफेसिंग[Resurfacing] कार्य की प्रगीति पर नजर रखी जानी चाहिए|
और जहां तक सम्भव हो कार्य के प्रति अपनी राय और फोटो हमारी वेबसाईट पर शेयर करें
[अ] २६ अक्टूबर उत्तरी+पश्चिमी दिल्ली
[१] इंद्रलोक मेट्रो [रोड ४०] == प्रातः९ बजे मार्ग संख्या ४४+४१+३७+४०+कर्नल सरना
+३१६+बी-४+२३६+२३७+बी-२+५१+[अरिहंत]जहांगीर पूरी[मुख्य मार्ग]+
लाला ओचित्य राम+छत्तरसाल स्टेडियम से माल रोड [१७ करोड़]