Ad

Tag: SwacchSarvekshan2018

पंजाब के ३ स्मार्ट सिटी में “स्वछता” की कसौटी पर एक भी सिटी खरी नहीं

[चंडीगढ़,पंजाब]पंजाब के ३ स्मार्ट सिटी में “स्वछता” की कसौटी पर एक भी सिटी खरी नहीं
खुशहाल पंजाब के अमृतसर+लुधियाना+जालंधर को बहु प्रचारित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है लेकिन इनमे से एक भी सिटी स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप १०० स्वच्छ शहरों में स्थान नहीं प्राप्त कर सकी|
केंद्र के हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर के मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एक लाख से अधिक की आबादी वाले ४८५ शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण कराया गया था|इनमे से पंजाब के १७ शहरों को शामिल किया गया|दुर्भाग्य से इनमे से एक शहर भी टॉप १०० में स्थान प्राप्त नहीं कर सका|
लुधियाना को १३७ रैंकिंग दी गई है
अमृतसर ने २०८ रैंकिंग हासिल की
जबकि जालंधर को २१५ पर संतोष करना पढ़ा है |बेशक ये रैंकिंग पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी है लेकिन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में आने के बावजूद टॉप १०० में भी स्थान ना पाने के कारण प्रदेश में कांग्रेस और केंद्र में भाजपा की सरकार की कार्यप्राणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक ही है