Ad

Tag: SwarajIndia

स्वराज इंडिया ने भ्र्ष्टाचार रोकने के अन्य उपाय किये जाने की मांग की

[नई दिल्ली]स्वराज इंडिया ने भ्र्ष्टाचार रोकने के अन्य उपाय किये जाने की मांग की
स्वराज इंडिया ने आम लोगों के बीच जा जाकर “नोटबंदी पर नुक्कड़ जनसुनवाई” का आयोजन रविवार को भी जारी रखा।
जनसुनवाई का आयोजन दिल्ली के लगभग 100 नुक्कड़ों पर किया गया, जहां निम्नलिखित तीन बिंदुओं पर जनता से संवाद किया गया।
1. नोटबंदी का आप, आपके परिवार, आपके काम धंधे पर क्या असर हुआ?
2. क्या जनता की परेशानी काम हो सकती थी? या और कोई रास्ता ही नहीं था?
3. अब भी सरकार क्या करे जिससे जनता की तकलीफ़ दूर हो सके?
नोटबंदी पर नुक्कड़ जनसुनवाई के दौरान हर तरह के विचार सामने आये। इन बिंदुओं पर खुल कर लोगों ने अपनी बात रखी। जिससे स्पष्ट हुआ कि जनता इस निर्णय का समर्थन करे या विरोध लेकिन परेशानी तो हुई है।
स्वराज इंडिया ने हमेशा से किसी भी निर्णय का अंध-समर्थन या अंध-विरोध करने की बजाए देश हित की बात सबसे आगे रखी है। नोटबंदी के मसले पर भी स्वराज इंडिया ने सरकार की घोषणा का समर्थन किया, लेकिन ख़राब तैयारी और ढुल मुल क्रियान्वयन के कारण देश भर में हो रही परेशानी को भी सबके सामने रखा।
स्वराज इंडिया ने पिछले दिनों के अनुभव को देखते हुए देश के सामने एक सकारात्मक सुझाव रखा है। ऐसे समय में जब किसी सार्थक समाधान की बजाये सिर्फ़ आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है, स्वराज इंडिया का प्रस्ताव देश की जनता की परेशानी और पीड़ा को हल करने में मददगार होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा, “नोटबंदी की योजना को 31 दिसंबर से लागू किया जाए और तब तक सभी लोगों को पुराने नोट इस्तेमाल करने की छूट दे दी जाए। यानि जो छूट अभी रेल, पेट्रोल पम्प, सरकारी हस्पताल आदि को है, वो सभी को दे दिया जाए। सरकार चाहे तो इसकी कोई लिमिट बाँध दे ताकि कालेधन के बड़े खेल खेलने वाले फ़ायदा ना उठा सकें। लेकिन मेहनत की कमाई खाने वाले बिना परेशानी के अपने पुराने नोट बदल लें।
इससे काला धन पूरी तरह तो नहीं रुकेगा। इतने दिनों में कई काला धन वाले उसे सफ़ेद करने की तरकीब बना लेंगे। ये हो सकता है। लेकिन सरकार की वर्तमान नोटबंदी से भी तो फ़िलहाल यही हो रहा है। जाली नोट जरूर रुक रहे हैं, लेकिन जो काला धन कैश में लेकर बैठा है वो अपने नोटों को कहीं न कहीं से ‘ऐडजस्ट’ तो कर ही रहा है। असली परेशानी तो सिर्फ आम जनता को हो रही है। कितना अच्छा हो अगर सरकार इस सच को मान ले। उधर विपक्ष वाले भी नोटबंदी को वापिस लेने जैसी बातें बंद कर दें और इस घोषणा से जो फायदे सचमुच हो सकते हैं वो होने दें।
स्वराज इंडिया ने साथ ही मांग किया कि अब सरकार काला धन रोकने के लिए जल्द से जल्द बाक़ी बड़े कदम उठाये – जैसे मॉरीशस की खिड़की को बंद करे, विदेशों में जमा काला धन वापिस लाये, पी-नोट पर पाबन्दी लगाए, भ्रष्टाचार विरोधी कानून को कमजोर न करे, पार्टियों की विदेशी फंडिंग पर रोक लगाए, पूंजीपतियों का क़र्ज़ माफ़ी ना हो, लोकपाल की नियुक्ति करे

नवगठित स्वराज इंडिया ने दिल्ली में सत्तारूढ़”आप”पर जबरदस्त हमला किया

[नई दिल्ली]नवगठित स्वराज इंडिया ने दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप” पर जबरदस्त हमला किया
स्वराज इंडिया ने राशन की दुकान में चल रही कालाबाजारी को रंगे हाथ पकड़ने का दावा किया है
11 अक्टूबर को दिल्ली में वजीरपुर के सावन पार्क में स्वराज इंडिया के कार्यकर्ता रविन्दर निगम ने सरकारी राशन की दुकान में चल रही एक बड़ी कालाबाज़ारी को रंगे हाथ पकड़ा।
गरीब लोगों को के लिए आई चीनी की बोरियाँ प्राइवेट परचून की दुकान पर पहुँचाई जा रही थी।
स्वराज इंडिया वजीरपुर के कार्यकर्ताओं व स्थानीय महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुँचने के बाद पुलिस चीनी वाले उस रिक्शा ठेले को जब्त कर थाना ले गई। बाद में पुलिस ने मामला खाद्य निरीक्षक (FSO) के पाले में धकेल दिया । खाद्य निरीक्षक को थाने बुलवाया गया उन्होंने कोटेदार के रजिस्टर में कई प्रकार की खामियां ढूंढ़ी
जब इस बात की शिकायत स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता से की गई तो उन्होंने लिखित में शिकायत देने की बात कही। दुःखद बात यह है क़ि जब आज फिर से कोटेदार ने अपनी दुकान खोला तो विरोध करने वाली उन सभी महिलाओं को राशन देने से बिलकुल मना कर दिया और धमकाया कि जो करना है कर लो, सब को अपने जेब में रखता हूँ। साथ ही, जिस ठेले को पुलिस जब्त कर थाने ले गई थी वह भी कोटेदार आज अपने यहाँ ले आया।जिसे लेकर स्वराज इंडिया ने आप + कोटेदार+पोलिस में मिलीभगत का आरोप लगाया
और घटना की निंदा की है। ह