Ad

Tag: SwissBanks

स्विस बैंकों में भारतीयों के निष्क्रिय १० खातों पर क्या भारत सरकार दावा करेगी

(नयी दिल्ली)स्विस बैंकों में भारतीयों के निष्क्रिय दर्जन खातों पर क्या भारत सरकार दावा करेगी
काला धन वापिस लाने को दृढ़संकल्प लिए भारत सरकार द्वारा इन निष्क्रिय खातों पर भी समयावधि में दावा किया जाना लाजमी है
स्विस के बैंकों में भारतीयों के करीब एक दर्जन निष्क्रिय खातों के लिए कोई दावेदार सामने नहीं आया है। ऐसे में यह आशंका बन रही है कि इन खातों में पड़े धन को स्विट्जरलैंड सरकार को स्थानांतरित किया जा सकता है। ऐसे में भारत का धन वापिस देश मे लाने के लिए व्यापक रणनीति और इच्छाशक्ति की आवश्यकता है
स्विट्जरलैंड सरकार ने 2015 में निष्क्रिया खातों के ब्योरे को सार्वजनिक करना शुरू किया था। इसके तहत इन खातों के दावेदारों को खाते के धन को हासिल करने के लिए आवश्यक प्रमाण उपलब्ध कराने थे। इनमें से दस खाते भारतीयों के भी हैं।
इनमें से कुछ खाते भारतीय निवासियों और ब्रिटिश राज के दौर के नागरिकों से जुड़े हैं। स्विस प्राधिकरणों के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले छह साल के दौरान इनमें से एक भी खाते पर किसी भारतीय के ‘वारिस’ ने सफलतापूर्वक दावा नहीं किया है।
इनमें से कुछ खातों के लिए दावा करने की अवधि अगले महीने समाप्त हो जाएगी। वहीं कुछ अन्य खातों पर 2020 के अंत तक दावा किया जा सकता है।
दिलचस्प यह है कि निष्क्रिय खातों में से पाकिस्तानी निवासियों से संबंधित कुछ खातों पर दावा किया गया है। इसकेअलावा खुद स्विट्जरलैंड सहित कुछ और देशों के निवासियों के खातों पर भी दावा किया गया है।

ब्लैक मनी पर विदेशों से किये घाटे के समझौते के डिस्क्रेडिट को भी दरियादिली से स्वीकारो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मोदी एंड भाजपाई कंपनी को सुप्रीम कोर्ट में कौन सा सांप सूघ गया?स्विस बैंकों में काला धन जमा करवाने वाले देश द्रोहियों के नामों का खुलासा क्यूँ नहीं कर रहे ??ब्लैक मनी वापिस देश में क्यूँ नहीं ला रहे??विदेश की छोड़ो देश में गढ़ा काला धन भी क्यूँ नहीं निकलवा रहे???राशन पर भाषण बहुत हो गए अब राशन कब दिखाओगे ????

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ब्लैक मनी पर विदेशों से किये घाटे के समझौते को भी दरियादिली से स्वीकारो |आप जी की सरकार ने जर्मनी आदि से देश द्रोहियों का नाम उजागर नहीं करने पर समझौता किया अब खुद ही “नाम” उजागर करवाने के लिए ताने मार रहे हो |
जिस दरियादिली से आप जी नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी की सरकार के अच्छे कार्यों का श्रेय लेते आ रहे हैं उसी दरियादिली से ब्लैक मनी पर विदेशों से घाटे का समझौता करने का डिस्क्रेडिट भी ले लेते तो झल्ला हो जाता खुद ही खुश | झल्लेविचारानुसार खींची हुई लाइन को छोटा साबित करने के लिए उसके सामने बढ़ी लाइन खींच दी जानी चाहिए सो मोदी भापे फिलहाल देश में दबे काले धन के घड़े फोड़ने शुरू हो जाने ही चाहिए

स्विस बैंकों से काला धन आ जाये तो झट बता देना ,थैला ले लेकर दौड़ता हुआ पट पहुँच जाऊंगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब तो खुश हो जा| ये क्या रोनी सूरत बना रखी है ?ओये स्विट्जरलैंड ने हसाडे मुल्क से गए ब्लैक मनी की जानकारी देने का आश्वासन हसाडे सरकार के प्रतिनिधि शशि कांत दास को बर्न में दे दिया है |ओये अब स्विस बैंकों में फंसा हसाडे १० हजार करोड़ ++रुपये मुल्क में वापिस आने वाले हैं |ओये मुल्क से दरिद्रता जाने वाली है|ओये मानता है ना के जो काम कांग्रेस ६० सालों में नहीं कर पाई हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी ने ६० दिनों में कर दिखाया

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत के अनुसार दबंग की मौत की पुष्टि के लिए मौत की तेरहवीं तक प्रतीक्षा की जाती है |स्विस बैंक वालों की दबंगई तो हसाड़ी आजादी से पहले से चल रही है |कहने का भाव है के झल्ले के जीते जी ये खजाना आ जाये तो बता देना थैला लेकर में भी दौड़ता हुआ आ जाऊँगा