Ad

Tag: Syrian crisis

आईएस किसी खास देश नहीं,बल्कि दुनिया के लिए खतरा है,भारत इसके प्रति सजग है:राजनाथ सिंह

[नयी दिल्ली] आईएस किसी खास देश के लिए नहीं,बल्कि दुनिया के लिए खतरा है और भारत इसके प्रति चौकस है| यह आश्वासन आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया |
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत पेरिस हमलों के बाद आतंकवादी समूह आईएस से पेश खतरे के प्रति चौकस है।
सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,
आईएसआईएस[isis]किसी खास देश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है। भारत आईएसआईएस के प्रति चौकस है।
पेरिस पर शुक्रवार की रात को आतंकवादी हमलों की एक श्रंखला में 129 लोगों की मौत हो गई।फ्रांस के भी सीरिया पर ताबड़तोड़ हमले जारी है
फ्रांस के एक स्टेडियम के पास कम से कम दो विस्फोट हुए जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांदे फ्रांस और जर्मनी के बीच एक दोस्ताना फुटबाल मैच देख रहे थे।
इन हमलों के बाद ओलांदे ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी
मालूम हो के भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के अनुसार 20 के करीब भारतीय इराक-सीरिया में आईएसआईएस के लिए लड़ रहे हैं।
उनमें महाराष्ट्र के कल्याण के दो युवा,
आस्ट्रेलिया आधारित एक कश्मीरी,
तेलंगाना का एक युवक,
कर्नाटक का एक शख्स,
ओमान आधारित एक भारतीय और
सिंगापुर आधारित एक भारतीय शामिल है।
पिछले साल, आईएसआईएस के साथ करीब छह माह गुजारने के बाद कल्याण का एक युवक घर लौटा था।
उसे मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया।
आईएसआईएस के लिए लड़ते हुए मारे जाने वाले छह भारतीय में इंडियन मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी, महाराष्ट्र के दो और तेलंगाना का एक शख्स शामिल है।
संयुक्त अरब अमीरात ने आईएसआईएस के साथ संपर्क का संदेह जताते हुए 15 सितंबर को चार भारतीय को भारत भेजा था। सितंबर में ही उसने 37 वर्षीय महिला अफशा जबीं उर्फ निकी जोसफ को भारत भेजा था जो कथित रूप से आईएसआईएस के लिए युवकों की भर्ती कर रही थी।
अभी तक 17 युवकों को सीरिया जाने से रोका गया। उनमें से ज्यादातर तेलंगाना के थे

ISIS के ग्रहण से ग्रस्त अलकायदा के आतंकवादी नक़्शे पर भारत भी उभरा

[नई दिल्ली]ISIS के ग्रहण से ग्रस्त अलकायदा के आतंकवादी नक़्शे पर भारत भी उभरा |
इराक़ के आई एस आई एस के ग्रहण से ग्रस्त अल कायदा के आतंकवाद के नक़्शे पर अब भारतीय उपमहाद्वीप को भी उकेरने के लिए ऐ एल जवाहिरी ने घोषणा कर दी है |
अल कायदा ने भारत में आतंकवाद की शाखा खोलने का एलान कर दिया है। इंटरनेट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अल कायदा के प्रमुख जवाहिरी ने कहा है कि यह इस्लामी राज को बढ़ावा देने+जिहाद का झंडा बुलंद करने के लिए हैं |इसकी पुष्टि अमेरिका ने भी कर दी है | अमेरिकी खुफिया एजेंसी और भारतीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है|
जवाहिरी के अनुसार कश्मीर+गुजरात+अहमदाबाद+असम म्यांमार+बांग्लादेश में भर्ती की जाएगी |कहा गया है कि नाइंसाफी और शोषण से मुसलमानों को आजाद करवाने के लिए भारत में नया चैप्टर खोला जाएगा|
वर्तमान में अलकायदा में अधिकाँश बूढ़े नेता गण ही हैं और मात्र एक साल पहले इससे अलग हुआ आई एस आई एस ईराक में उभरता जा रहा है | बूढ़ों की संस्था बन कर रह गई अल कायदा को अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक आतंकवाद में बर्बर इस्लामिक स्टेट से अघोषित चुनौती मिल रही है।इराक+सीरिया के बड़े हिस्से को इस्लामिक स्टेट बना कर आतंकवाद की फील्ड में अग्रणी हो गया है|इसने अपना खलीफा भी डिक्लेअर
कर लिया है |चूंकि भारत अपनी आबादी के अनुसार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है।यहाँ के कुछ भटके हुए मुस्लिमों को आई एस आई एस ने ईराक में इस्तेमाल करने में सफलता पाई है|मगर अधिकांश मुस्लिम अभी भी अपने वतन +घरों को छोड़ कर जान को तैयार नहीं हैं सम्भवत इसीलिए भारत में ही आतंकवादियों की जमात बनाने का प्रयास शुरू हो गया है|

Dr Man mohan singh Sung The Syrian Song Of Lyricist Russian President Vladimir Putin

Dr Man mohan singh Sung The Syrian Song Of Lyricist Russian President Vladimir Putin , Indian Prime minister Dr Man Mohan Singh Said Any action in Syria should be under UN framework.America President Barack Obama has differnt view and seeking support for attack on Syria.
In St Petersburg PM said that whatever action is required in Syria should be under UN framework, amid growing pressure on US Prez Barack Obama from his Russian counterpart & other world leaders not to attack Arab country.
Syrian issue dominated long dinner meeting of G20 leaders including Obama last night hosted by Russian Prez Vladimir Putin at end of 1st day”s deliberations during which Singh made this intervention.
It Shows that India is not in favour of armed action for regime change in Syria And Indian P M also condemed the use of chemical weapons in Syria.

President Barack Obama Met with Congressional Leaders and discussed the Syrian crises

President Barack Obama Met with Congressional Leaders ,today, and discussed the Syrian crises.
President Obama said “We have high confidence that Syria used, in an indiscriminate fashion, chemical weapons that killed thousands of people, including over 400 children, and in direct violation of the international norm against using chemical weapons,”
which poses a serious national security threat to the United States and to the region, and as a consequence, Bashar al-Assad , and Syria needs to be held accountable.”
President Obama Informed the Congressional Leaders about his decision and said I’ve made a decision that America should take action. But I also believe that we will be much more effective, we will be stronger, if we take action together as one nation. And so this gives us an opportunity not only to present the evidence to all of the leading members of Congress and their various foreign policy committees as to why we have high confidence that chemical weapons were used and that Assad used them, but it also gives us an opportunity to discuss why it’s so important that he be held to account.
President Obama said he is asking Congress for hearings and a vote on taking military action, and emphasized that the plan developed by the Joint Chiefs does not involve boots on the ground:
This is a limited, proportional step that will send a clear message to other countries also that may be interested in testing some of these international norms,

संसद कोयले की फाईलों में दबी रही और रूपया और बाज़ार फिर धडाम हो गए

संसद कोयले की फाईलों में दबी रही और रूपया और बाज़ार फिर धडाम हो गए |
भारतीय संसद आज भी कोयला जैसे घोटालों की फाइलों में उलझी रही और भारतीय अर्थ व्यवस्था आज भी खून के आंसूं बहाती दिखी | एक अमेरिकी डॉलर को खरीदने के लिए जहाँ ६८ रुपये तक का भुगतान करना पडा वहीं शेयर बाज़ार भी धडाम हो गया| सेंसेक्स ने ६५१ पॉइंट्स खोये |इस गिरावट के पीछे सीरिया में आये संकट को भी दोषी बताया जा रहा है|अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने सीरिया पर अटैक करने के लिए अपनी कांग्रेस से इजाजत लेने की बात कही है लेकिन नवीनतम घटना क्रम के अनुसार सेन्ट्रल मेडिटरेनीयन सी [ central Mediterranean Sea. ] में दो मिसाईल लौन्चेस [two missile launches ]मिलने की बात की जाने लगी है| इससे बाज़ार में ज्यादा हड़बड़ी रही|

Security Council ,condemned the terrorist attack in South Beirut,and extended condolences to the victims and their families ,appealed for national unity

The Security Council ,today,strongly condemned the terrorist attack on 15 August in South Beirut,and extended condolences to the victims and their families and appealed for national unity
The members of the Security Council strongly condemned the terrorist attack in South Beirut, which killed at least 10 people and wounded more than 100.
The members of the Security Council extended their condolences to the victims and their families and expressed their sympathy to all those injured in this heinous act, and to the people and Government of Lebanon.
The Council reaffirmed that terrorism in all its forms and manifestations constitutes one of the most serious threats to international peace and security, and that any acts of terrorism are criminal and unjustifiable, regardless of their motivation, wherever, whenever and by whomsoever committed.
The Council reaffirmed the need to combat by all means, in accordance with the Charter of the United Nations and all obligations under international law, in particular international human rights, refugee and humanitarian law, threats to international peace and security caused by terrorist acts.
Security Council underlined the need to bring the perpetrators to justice.
The members of the Security Council appealed to all Lebanese people to preserve national unity in the face of attempts to undermine the country’s stability, and stressed the importance for all Lebanese parties to respect Lebanon’s policy of disassociation and to refrain from any involvement in the Syrian crisis, consistent with their commitment in the Baabda Declaration. This is based on the statement issued today by Security Council President María Cristina Perceval ( Argentina)