Ad

Tag: TarunTejpal

तहलका के तरुण तेजपाल की याचिका खारिज

[पणजी,गोवा] तहलका के तरुण तेजपाल की याचिका खारिज
बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की उस याचिका को आज खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने एक पूर्व महिला सहयोगी द्वारा लगाए गए बलात्कार और अन्य आरोपों को खारिज करने का आग्रह किया था।
न्यायमूर्ति नूतन सरदेसाई ने तेजपाल की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। तेजपाल पर 2013 में गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है।
मापुसा की जिला अदालत पहले ही तेजपाल के खिलाफ (यौन उत्पीड़न+बलात्कार+महिला पर अधिकार या वर्चस्व की स्थिति में मौजूद पुरुष द्वारा महिला के साथ बलात्कार) के तहत आरोप तय कर मुकदमा शुरू कर चुकी है।

तहलकाई तरुण तेजपाल भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने ही तो गोआ जेल में गए होंगे ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

उत्साहित भाजपाई

ओये झल्लेया देखा बेगुनाह बंगारू लक्षमण को फंसाने वाले तहलकाई तेजपाल अब खुद ही फंस गए ओये अपनी मातहत जर्नलिस्ट के साथ दुष्कर्म के आरोप में बारह के भाव चले गए जेल| ओये हसाडे बंगारू की बद्दुआएँ असर ले आई हैं |बंगारू जी को फंसा कर करोड़ों कमाने वाले इस दुष्कर्मी तहलकाई को गोआ की खुशनुमा मद मस्त करदेने वाली हवा ही ले डूबी | तरुण तेजपाल को पहली रात पणजी पुलिस हेडक्वॉर्टर के लॉकअप में हत्यारोपियों के साथ गुजारनी पड़ी है ।अब तो इनसे अपनी ही मीडिया बिरादरी के सवालों के जवाब देते भी नहीं बन रहा|इनके अपने कांग्रेसी भी किनारा करने लग गए हैं उलटे ये हम पर ही फंसाने का आरोप मड़ रहे हैं कोई इनसे पूछे कि क्या हमने इनके जिस्म में बलात्कारी रूह का प्रवेश कराया था

झल्ला

अरे भापा जी आप भी कभी कभी बच्चों जैसी बातें करने लगते हो !अरे तरुण तेजपाल प्रतिष्ठित खोजी पत्रकार हैं अपने स्टिंग ऑपरेशन से दुनिआ में तहलका मचानेके तमगे लिए हुए हैं |अब गोआ में आप जी की भाजपाई सरकार ही तो है और भाजपाई सरकार के खिलाफ स्टिंग करने के लिए जेल से उपयुक्त स्थान और दूसरा कौन सा होगा |अरे सेठ जी तेजपाल जेल में स्टिंग करने गएँ हैं

गैर जमानती अपराध के दोषी “तरुण तेजपाल” को अग्रिम जमानत नहीं मिली

दुष्कर्म के आरोपी “तहलका” के अबपूर्व संपादक तरुण तेजपाल को गोआ सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत जमानत देने से इंकार कर दिया। तेजपाल अभी डोना पोला क्राइम ब्रांच के ऑफिस में मौजूद है।
इससे पहले शनिवार सुबह कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई शाम 4.30 बजे तक टाल दी थी। सुनवाई टलने के बाद कोर्ट से कार में पणजी के एक पांच सितारा होटल के लिए जैसे ही तेजपाल निकले कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। यहां से वह अपनी मर्जी से डोना पोला क्राइम ब्रांच के ऑफिस गए।
इससे पहले शनिवार को तेजपाल और उनके वकीलों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए भरसक प्रयास किये यहाँ तक पीड़िता पर दबाब बनाने के लिए कोर्ट में उसका नाम तक उजागर किया पोलिस पर प्रभाव डालने के लिए गोआ पोलिस पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया । तेजपाल की ओर से गोवा की एक अदालत में जिरह कर रहे वकील ने जज से कहा है कि उनका मुवक्किल मुंबई नहीं जाएगा जहां पीड़ित पत्रकार रहती है। वकील ने यह भी कहा है कि उनका पासपोर्ट जब्त किया जा सकता है और उनका मोबाइल फोन भी ट्रैक किया जा सकता है। बचाव पक्ष ने यह भी कहा है कि तेजपाल के बैंक खाते सीज़ कर दिए जाएं।
तेजपाल के खिलाफ पेश अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि होटल की सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि तेजपाल ने रेप किया था। इसी आधार पर अभियोजन पक्ष ने 14 दिनों हिरासत की मांग की है।

गोआ पोलिस,अधीनस्थ पत्रकार का बलात्कार करने के मुख्य आरोपी तहलकाई तेजपाल को टच किये बगैर ही टहल गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित कांग्रेसी एनजीओ

ओये झल्लेया ये मुल्क में कनून कि कैसी धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं देख तो गोआ में भाजपाई सरकार ने पोलिस भेजी और महिला पत्रकार के बलात्कार की सारी जाँच पड़ताल करने के बावजूद अधीनस्थ पत्रकार का बलात्कार करने के मुख्य आरोपी तहलकाई तेजपाल को टच किये बगैर ही टहल गई|अरे भई तहलका की शोमा चौधरी से पोलिस ने बंद कमरे में ८ घंटे की पूछ ताछ की तो उस दौरान मात्र पत्रकारिता के गुर का आदान प्रदान ही हुआ था क्या?

झल्ला

अरे चतुर सुजाण जी ये भाजपाई भी लगता है आप ही के रास्ते पर चल निकले हैं| लॉन्ग रोप पा कर आप जी के तरुण तेजपाल गलतियां करने लग गए हैं |पहले पीड़िता अकी माँ को धमकाया जब बात नहीं बनी तो अपना ही ब्यान बदल डाला अब अग्रिम जमानत की अर्जी लगा कर भाजपा को षड्यंत्रकारी बताया |इससे लगता है कि श्रीमान जी की महिमा तार तार होनी शुरू हो गई है इनके मातहत पत्रकार तहलका से तौबा करने लग गए हैं |कपिल सिब्बल जैसे धुरंधर केंद्रीय मंत्री भी पीछे हटने लग गए हैं|इसके अलावा माननीय जी ये गोआ पोलिस वाले तहलका से हार्ड और न जाने कौन कौन सी डिस्कें ले गए हैं अब इनमे से भी सांप /बिच्छू तो निकलेंगे ही इससे हो सकता है शोमा जो तरुण का बचावकरती फिर रही हैं उसका सच्चा कारण भी उजागर हो जाये

तरुण तेजपाल के “तहलका” में तहलका मच गया तेजपाल पर ही बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज़ हो गया

तरुण तेजपाल के “तहलका” में तहलका मच गया
मुकद्दमा दर्ज़ हुआ तेजपाल पर ही बलात्कार का
गोआ में ऍफ़आईआर क्योंकि अपराध वहीं हुआ
दिल्ली वालों ने जब अपनी दोनों आँखे कर ली बंद
गोआ पोलिस ने गिरफ्तारी को इधर का रुख किया
तहलका वाले कहते हैं कि यह तो नशे में हो गया
वोह याद करलें के पी एस गिल ने कभी महिला
के पुट्ठे पर ऐसे ही हाथ जड़ा तो हंगामा खूब हुआ

भाजपा को “तहलका” के तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिला :सम्पादक की गिरफ्तारी की मांग की

[नई दिल्ली]भाजपा को तहलका के संपादक तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिल गया है |तरुण अपनी सहयोगी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों में घिर गए हैं जिसे लेकर भाजपा ने तरूण तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग की है और केंद्र सरकार + प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और एन सी पी पर भी सवाल उठाये हैं |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने मीडिया के रुख पर भी सवाल उठाये |उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवती को प्रोटेक्शन दिए जाने के मामले को मीडिया ने दूसरा रंग देते हुए जबरदस्त उछाल दिया लेकिन यहाँ तरुण तेजपाल को बचने का प्रयास किया जा रहा है|केंद्र सरकार+ + एन सी पी+प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया आगे नहीं आ रही हैं
गोवा में भाजपा सरकार ने अपनी ओर से शुरुआती जाँच कराने का आदेश दे दिया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच शुरू कर दी है |
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, “शुरुआती जाँच के लिए किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत की ज़रूरत नहीं होती है|मामले की जाँच करना हमारी ज़िम्मेदारी है |
लेकिन साथ ही भाजपा के मुख्य मंत्री पर्रिकर ने ये भी कहा कि जाँच इस बात पर निर्भर करेगी कि पीड़िता शिकायत करती है या नहीं|केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि तहलका मेगजीन के संस्थापक एडिटर तरुण तेजपाल पर उनकी संस्था की ही एक जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है जिसके जवाब में तरुण ने छह महीने के लिए सवयम को पत्रिका से दूर करने की घोषणा की है | मालूम हो कि तरुण तेजपाल के “तहलका” ने भाजपा के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किये थे जिसका लाभ कांग्रेस को मिला था [१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था|.