[नयी दिल्ली] १०० करोड़ रु के क्लब में प्रवेश कर चुकी सुपर 30’ दिल्ली में भी कर मुक्त
दिल्ली सरकार ऋतिक रोशन अभिनीत ‘‘सुपर 30’’को राष्ट्रीय राजधानी में भी कर मुक्त घोषित किया|
बिहार,
राजस्थान,
उत्तर प्रदेश और
गुजरात में यह फिल्म पहले ही कर मुक्त हो चुकी है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ‘सुपर 30’ फिल्म को कर मुक्त कर रही है ताकि यह दिल्ली में छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित कर सके।’’
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने इस फैसले के लिए दिल्ली सरकार का आभार जताया है।
‘‘सुपर 30’’ पटना के विद्वान आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित हैं जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब परिवारों के 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं।
Tag: TaxFreeFilm
१०० करोड़ रु के क्लब में प्रवेश कर चुकी सुपर 30’ दिल्ली में भी कर मुक्त
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी ‘नीरजा’ टैक्स फ्री हुई:ट्विटर पर दी जानकारी
[नई दिल्ली,लखनऊ]दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी ‘नीरजा’ टैक्स फ्री हुई|दोनों प्रदेशों ने ट्वीटर पर यह जानकरी दी है
महाराष्ट्र और गुजरात में फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री किया जा चूका है |
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बालीबुड फिल्म ‘नीरजा’ को टैक्स फ्री करने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री ने ट्रवीट किया, ‘‘नीरजा फिल्म उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होगी।’’
राम माधवानी निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर और शाबाना आजमी ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म 19 फरवरी को पूरे भारत में रिलीज हुई है और पहले ही हफ्ते में २२ करोड़ बटोरने वाली फिल्म की सर्वत्र सराहना की जा रही है
उपमुख्य मंत्री और दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार ये आदेश तत्काल प्रभावी होंगे सिसोदिया ने भी ट्वीट करकेयह जानकारी दी है
,,
यह
Recent Comments