Ad

Tag: Termination Of Two M P’S FROM RALOD

राष्ट्रीय लोक दल ने आज अपने ४०% बागी सांसदों के स्थगन को निष्कासन में परिवर्तित करने की ओपचारिकता पूरी की

राष्ट्रीय लोक दल[ रालोद] ने आज अपने ४०% सांसदों के स्थगन को निष्कासन में परिवर्तित करने की ओपचारिकता पूरी की|
राष्‍ट्रीय लोकदल अध्‍यक्ष चौधरी अजित सिंह ने सांसद देवेन्‍द्र नागपाल तथा सारिका सिंह बघेल को राष्‍ट्रीय लोकदल से निष्‍कासित किया।
अमरोहा के लोकसभा सांसद देवेन्‍द्र नागपाल तथा हाथरस से लोकसभा सांसद श्रीमती सारिका सिंह बघेल को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया गया है तथा इनके विरुद्ध पार्टी ने अब लोकसभा में इनकी सदस्‍यता समाप्‍त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।
18 जुलाई, 2013 को चौधरी अजित सिंह ने दोनों सदस्‍यों को पार्टी से निलंबित कर, उन्‍हें अपना स्‍पष्‍टीकरण देने के लिए एक सप्‍ताह का समय दिया था। श्रीमती बघेल ने कोई जवाब नहीं दिया जबकि श्री नागपाल ने दो महीने का समय मांगा जिसे ओचित्यहीन समझा गया जिसके फलस्वरूप दोनों को तत्‍काल प्रभाव से निष्‍कासित किया गया | इसके अलावा दल-बदल कानून के तहत इनकी लोकसभा की सदस्‍यता समाप्‍त कराने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।