Ad

Tag: TestKit

कोरोना जांच किट खरीद में विलंब से हुई जांच किट की कमी: राहुल गांधी

(नयी दिल्ल) कोरोना जांच किट खरीद में विलंब से हुई जांच किट की कमी: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया
‘भारत ने जांच किट खरीदने में देरी की और अब इनकी भारी किल्लत है।’
गांधी ने कहा, ‘ भारत में 10 लाख की आबादी पर 149 लोगों की जांच हुई है। इससे हम लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) जैसे देशों के समूह में शामिल हैं।’ उन्होंने कहा, ‘ बड़े पैमाने पर जांच इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण है। फिलहाल इस मामले में हम कहीं नजर नहीं आ रहे।’