Ad

Tag: Textile Ministry

स्मृतिईरानी ने सांसद ओजला की बॉल कांग्रेस की पंजाब सरकार के पाले में धकेली

(नई दिल्ली)कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह ओजला ने आज लोक सभा मे अमृतसर में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए यौजना मांगी तो केंद्रीयमंत्री श्रीमती स्मृतिईरानी ने कांग्रेस सांसद गुरजीत ओजला की बॉल वापिस कांग्रेस की पंजाब सरकार के पाले में धकेलते हुए कहा कि यदि वहां एम एस एम ई या कोई इदारा प्रोपोजल भेजता है तो उस पर अवश्य विचार होगा
श्री ओजला के अनुसार कभी अमृतसर टेक्सटाइल के मामले में अग्रणी शहरों में शुमार था लेकिन वर्तमान में इस दिशा में उदासीनता बरती जा रही है
फ़ाइल फोटो

ऊनों[ Wool] के आयात के लि‍ए सेनि‍टरी इम्‍पोर्ट परमि‍ट’ की अनि‍वार्यता समाप्‍त

ऊनों[ Wool] के आयात के लि‍ए अनापत्‍ति‍प्रमाण पत्र लेने की अनि‍वार्यता समाप्‍त होने से ऊन आयातकों की समस्‍या दूर हुर्इ
केन्‍द्रीय वस्‍त्र मंत्री डॉ. के. एस. राव ने केन्‍द्रीय कृषि‍मंत्री शरद पवार से मुलाकात करके संगरोध (क्‍वारेनटाइन) के मुद्दे को लेकर पि‍छले तीन वर्षों से चली आ रही ऊन आयातकों की समस्‍या को दूर कर दि‍या है। इस संबंध में 18 जुलाई को पशुपालन, डेयरी, मत्‍स्‍य पालन वि‍भाग ने स्‍पष्‍टीकरण जारी करके कुछ खास कि‍स्‍म की ऊनों के आयात के लि‍ए अनापत्‍ति‍प्रमाण पत्र लेने की अनि‍वार्यता समाप्‍त कर दी है। इस संबंध में वि‍भि‍न्‍न बंदरगाहों के संगरोध एवं प्रामाणीकरण वि‍भागों को भी सूचि‍त कर दि‍या गया है।
ऊन आयातकों के सामने संगरोध के मुद्दे को लेकर ऊन की कुछ कि‍स्‍मों के आयात के मामले में पि‍छले तीन वर्ष से समस्‍याएं बनी हुई थी, जि‍स कारण वह ऊन आयात करके न तो वे उस ऊन का मूल्‍य संवर्द्धन कर पा रहे थे और न ही ऊन का नि‍र्यात। संगरोध का मुद्दा आयाति‍त उत्‍पादों के साफ-सुथरे और कि‍टाणुवि‍हीन होने से जुड़ा होता है। ऊन की जिन कि‍स्‍मों को ”सेनि‍टरी इम्‍पोर्ट परमि‍ट” (एसआईपी) की आवश्‍यकता से मुक्‍त कि‍या गया है उनकी जानकारी कृषि‍मंत्रालय के पशुपालन, डेयरी और मत्‍स्‍य पालन वि‍भाग से ली जा सकती है।
डॉ. राव ने इस समस्‍या को अति‍शीघ्र सुलझा देने के लि‍ए श्री शरद पवार की सराहना की और कहा कि‍इससे वांछि‍त ऊन के आयात के बाद ऊनी परि‍धानों और ऊन उत्‍पादों के नि‍र्यात को बढ़ावा मि‍लेगा।