Ad

Tag: TimePassatire

सिद्धू साहिब!जालंधर में अवैध निर्माणों पर आपके पिछले दौरे के अपडेट्स क्या है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब कांग्रेस का चेयर लीडर

औए झल्लेया मुबारकां!हसाड़े हरफनमौला नवजोत सिंह सिद्धू जी ने जालंधर में भी अपनी धाक जमा ली है|औए अब तो उनके आगमन क खबर मात्र से अधिकारियों की सुत्थणे गीली हो जाती है |अब तो इस ऐतिहासिक शहर की काया कल्प हो जानी है |भ्र्ष्टाचार गायब हो जाना है|

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी ! आपजी की सारी गल्लां सर मत्थे लेकिन ये बता दो के सिद्धू साहिब को जब पिछला दौरा पढ़ा था तब उन्होंने अवैध कालोनी में प्रेस कॉनफेरेन्स करके लगभग ३५ अवैध कालोनियों+अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही का शंखनाद करते हुए ८ अफसरों को सस्पेंड किया था |उस प्रकरण का अपडेट्स क्या है?

ताजमहल को भी किसी धनाडय को गोद दे देना चाहिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पुरातत्व विशेषज्ञ

औए झल्लेया! अब तो यार ताजमहल की सफेदी के बदरंग होने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी हथौड़ा चला दिया |अब तो इसकी देखभाल के लिए सरकारों को कुछ विशेष इंतजाम करने चाहिए|

झल्ला

भापा जी ! आपजी की और माननीय न्यायाधीशों की चिंता वाजिब है|हसाड़े मुल्क में ऐतिहासिक स्मारकों के आर्थिक दोहन के विशेष्ज्ञ है लेकिन इनके मूल स्वरुप को बहाल रखने के लिए इच्छा शक्ति भी नहीं है|पुरातत्व सर्वेक्षण की रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त करने के लिए अदालतें हैं लेकिन मथुरा रिफायनरी के धुएं किसी व्यवस्थापक की आंख में नहीं जा रहे|इसीलिए लालकिले की भांति ताजमहल को भी किसी धनाडय को गोद दे देना चाहिए

मोदी भापे!कृष्णा सर्किट+गांधी थीम का अंजाम भी कहीं महाभारत सर्किट की तरह तो नहीं होगा

1jamosjhalla

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

सेंट्रल टूरिज्म मिनिस्ट्री चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ हसाडे मुल्क में अब कृष्णा सर्किट से राजस्थान+हरियाणा और महात्मा गांधी थीम से गुजरात में पर्यटकों की बाद आ जानी है|सरकार ने स्वदेश दर्शन स्कीम के अंतर्गत २७५ करोड़ रुपये सैंक्शन कर दिए हैं|ओऐ देखना अब हमारा मुल्क ४० पायदान से ऊपर उठ कर पर्यटन के छेत्र में शुरूआती पायदान पर आ जाना है

झल्ला

भापा जी!आप जी की ये गल तो सोलह आने सच है लेकिन भारतीय राजनीती का इतिहास डराता रहता है |यूपी में कभी महाभारत सर्किट की घोषणा की गई थी+शिलालेख लगाए गए+फोटुएं छपवाई गई+ एक विशेष छेत्र में दावतें उड़ाई गई लेकिन आज महाभारत तो दूर रहा इसका सर्किट और सर्किट के नामलेवा भी कहीं नजर नही आते |इसीलिए मोदी भापे!कृष्णा सर्किट+गांधी थीम का अंजाम भी कहीं महाभारत सर्किट की तरह तो नहीं होगा

ममता दीदी ने तो आज शपथली, कांग्रेसी तो२दिन पहले ही स्टाम्प पेपर जमा करा चुके

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

तृणमूल कांग्रेस;टीएमसी] का चेयर लीडर

ओ झल्लेया!मुबारकां !ओ आमी अध्यक्षा दीदी सुश्री ममता बनर्जी जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिमी बंगाल के मुख्य मंत्री पद की शपथ ले ली है | ओ झल्ला हमारा मंत्रिमंडल में १८ नए चेहरों के साथ टोटल 42 सदस्य हैं।
राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने खुद रेड रोड पर हमारा 61 वर्षीय ममता बनर्जी जी को पद + गोपनीयता की शपथ दिलाई है ।
ओ अब ये सारे कांग्रेसी+लेफ्टिस्ट ,पीछे बैठ कर हल्लू हल्लू हल्लू करते फिर रहे हैं

झल्ला

अरे क्या दादा! कांग्रेस के ४४ विधायकों ने तो दो दिन पहले ही अपने नेताओं के प्रति निष्ठां की शपथ लेकर स्टाम्पपेपर जमा भी कर दिया

“आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ! ओऐ हसाडे दिल्ली के स्कूलों के रिजल्ट ने तो हसाडी तबियत बाग़ बाग़ कर दित्ती ओऐ इसीलिए हसाडे एजुकेशन और उप मुख्य मंत्री ठाकुर मनीष सिसोदिया जी ने मीडिया में पूरे पेज के विज्ञापन छपवा कर सभी को बधाई दे दी है|

झल्ला

ओ मेरी चतुर सरकार स्कूलों की उपलब्धि को आपजी ने खूब भुनालिया|तत्काल पूरे पेज के विज्ञापन दे डाले और अपनी फोटो भी छपवा ली ,लेकिन अख़बारों के दूसरे पेज पर छपी वित्त मंत्री अरुण जेटली की विज्ञापनों के माध्यम से मीडिया भ्रष्टाचार पर छींटाकशी को अनदेखा कर दिया
इसक अलावा न्यायालय द्वारा सरकारी विज्ञापनों में नेताओं की फोटो पर एतराज जताया जा चुका है
इसीलिए झल्लेविचारानुसार
आज की बधाई सरकारी सर्कुलर या फिर इंटरनेट के माध्यम से दी जा सकती थी
जिसके सर्कुलर को शिक्षक+स्टूडेंट्स में भी सर्कुलेट किया जा सकता ।
छात्रों के लिए छात्र असेम्ब्ली में बताय जा सकता था| नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जा सकता था|
लेकिन दुर्भाग्य वश राजहठ से वशीभूत दिल्ली में “आप” की सरकार ने जनता के पैसों को उड़ाना जरूरी समझा
जिसके प्रकाश में जेटली की बात में दम नजर आता है और न्यायालय भी कही न कहीं बेबस दिखाई देता है
शायद यह विज्ञापन रिश्वत से पनपे भ्रष्टाचार की ताकत का अहसास कराता है और कहीं न कहीं राजहठ की हठधर्मी भी दिखाता है इसीलिए “आप” के विज्ञापन,भ्रष्टाचार की ताकत और राजहठ की हठधर्मी दिखाते है

जेटली जी! बैंकों के बेकार बंद पढ़े+दिन ध्याढ़े लूटे जारहे ऐटीऐमो का क्या होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां!ओये हसाडे डायनामिक पीएम नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जीकी अनेकों जनोपयोगी योजनाओं को साकार करने में अहम भूमिका निभाने वाले बैंक +कर्मियों की सेहत की दुरूस्तगी को सारे जरूरी कदम उठाये जायेंगे | हसाडे वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी फरमा दिया है के बैंकों की डूबी रकम से हलकान हो रहे बैंकों के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी

झल्ला

ठीक है चतुर सेठ जी! हाथ ही हाथ को धोता है ,लेकिन अधिकांश बैंकों के ऐटीएम बेकार पढ़े हुए हैं और आये दिन लूटे जा रहे हैं उन ऐटीएमो का क्या होगा ???झल्ले विचारानुसार अगर बैंको के अंधाधुंध खुल रहे ऐ टी एम को मैनेज कर लिया जाये और रकम डूबने से बचाने के उपाए कर लिए जाएँ तो गरीबों के लिए और अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा सकेंगी |

अवयस्क बलात्कारी पूरी सजा का नहीं अधिकारी मगर5साल के बच्चे से रेल वसूलेगी वयस्क टिकट

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये कैसे अच्छे दिन आ रहे हैं हसाडे मुल्क में ?ओये अब तो भारतीय रेल में ५ से १२ साल के बच्चों के लिए पेरेंट्स के साथ सीट रिज़र्व कराने पर अप्रैल से पूरा टिकट लगेगा

झल्ला

ये हसाडे मुल्क में कानून भी अजब गजब ही हैं |अवयस्क बलात्कारी सजा का अधिकारी नहीं मगर5साल के बच्चे के लिए रेल वसूलेगी वयस्क टिकट
एक बलात्कारी अवयस्क[Minor]को सजा देने के लिए उसे वयस्क[Adult]मानने के लिए सभी कानून+सरकारें इंकार कर देते हैं ,लेकिन भारी भरकम भारतीय रेल में सफर करने के लिए ओनली पांच साल के बच्चे को भी वयस्क मान कर पूरा [Full]टिकट लेना पढ़ेगा |

.

जेटली ने कुलीग की नेकनीयती+सद्भावना का ही बचाव किया,क्रिकेट के दागी शहंशाह के लिए शब्द भी नहीं कहा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो बेशर्मी की हद ही हो गई |देख तो गृह मंत्री राज नाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितनी बेहयाई से क्रिकेट जगत के दागी शहंशाह ललित मोदी की नाखुदा बनी सुषमा स्वराज का बचाव किया |ओये काले धन को वापिस लाने का दावा करने वाले अब काला धन वालों का ही बचाव करने लग गए |ओये इन्हें तो डूब कर मर जाना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गल हसाड़ी भी सुनो खोल कर दोनों कान|अरुण जेटली सुंझे हुए वकील भी हैं उन्होंने अपनी कुलीग की नेकनीयती+सद्भावना का ही बचाव किया है उन्होंने आपजी के माननीय लाला ललित मोदी के बचाव में तो एक शब्द भी नहीं उचरा

नितीश जी! डूबते को तिनके का सहारा है और जीतन राम तो नाम में भी “मांझी”लगाते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

जे डी[यूं] का चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये ये लालू प्रसाद यादव ने नए जनात परिवार बनाने में लगे हसाडे सोणे ठाकुर साहब जनाब नितीश कुमार जी की सारी मेहनत पर पानी ही फेर दिया |देख तो लालू प्रसाद यादव कहने लग गए हैं कि जीतन राम मांझी भी”व्यापक एकता”का हिस्सा होना चाहिए |ओये यारा अभी जनता परिवार का विलय हुआ नहीं कि ये नई घरेड़ आ गई |ओये जिस जीतन राम मांझी ने हसाडे ठाकुर साहब कि पीठ में छुरा घौंपा उसके साथ हम लोग कैसे जुगत बैठा सकते हैं?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गाल हसाड़ी सुण खोल के कान|ओये सयानों ने सदियों पहले फ़रमाया था कि डूबते आदमी को तो तिनके का भी सहारा होता हैअब चूंकि आप लोग नरेंद्र मोदी की सुनामी में गोतेखाने लगे ही तो ऐसे में दलित नेता रुपी तिनको को अपने से दूर मत करो और फिर ये जीतन राम तो अपने नाम में भी मांझी लगा कर घूमते हैं

शरद यादब खुद भी तो देश के अपर हाउस के वरिष्ठ नेता हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

नए जनता परिवार का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुल्क में ये क्या हो रहा है?देश के सर्वोच्च अवार्ड्स ओनली बईमान लोगों को ही दिए जा रहे हैं हसाडे अध्यक्ष शरद यादव जी ने भी फरमा दिया है कि सोसाइटी के उच्च नेताओं को ही पद्म अवार्ड्स दिए जाते हैं ऐसेअवॉड्स को तो लात मारनी चहिये

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी चलो मान लिया कि ये अवॉड्स उच्च नेताओं को दिए जाते हैं और आपजीकी भाषा में ये बईमान लोग हैं तो आपजी के अध्यक्ष जी भी तो देश के अपर हाउस के वरिष्ठ नेता हैं